गांव करेड़ा खुर्द स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में 7 अक्तूबर, 2019 को बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्याध्यापिका ओमप्रभा शर्मा के निर्देशानुसार आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संयोजन हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा व संस्कृत अध्यापिका रजनी ने किया। मौलिक मुख्याध्यापक विष्णु दत्त, अध्यापक ओमप्रकाश, वीरेंद्र कुमार, वंदना शर्मा, एलए रवि कुमार, लवकेश, लिपिक मंजू ने सहयोग किया।
प्रतियोगिता में आठवीं कक्षा की छात्रा मधु ने पहला, मुस्कान ने दूसरा और मीनाक्षी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक कक्षाओं में पांचवीं कक्षा की छात्रा निधि ने पहला स्थान हासिल किया।
इस मौके पर बोलते हुए हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार ने कहा कि बेटी और बेटे में फर्क नहीं होता है, लेकिन हमारा समाज अनेक प्रकार की संकीर्णताओं में जकड़ा हुआ है। जिस कारण बेटियों को बेटों से कमतर माना जाता है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान का उद्देश्य लोगों की सोच को बदलना है और विद्यार्थियों में आत्मविष्वास पैदा करना है ताकि वे लोगों की सोच को बदलने में अपनी भूमिका निभा सकें। उन्होंने अभियान के तहत स्कूल में अनेक प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है।
सोमवार को निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संस्कृत शिक्षिका रजनी ने निर्णायक की भूमिका निभाते हुए परिणाम निकाला और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर राजेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment