Monday, June 25, 2018
Friday, June 22, 2018
Thursday, June 21, 2018
Saturday, June 16, 2018
SPECIAL ON WORLD PICNIC DAY (18 JUNE)
Picnic gives life, break despair
Arun Kumar Kaharba
Many types of days are celebrated in the world. One of them
is Picnic day. Picnic means enjoying eating a meal in a park, open garden or
natural environment instead of eating out in the same way every day at home.
Talking about India, there is no such tradition of picnic found in many
families entangled in the rotation of Rosi and Roti. Picnic is an urban
concept. When people came to work in the cities, then they felt the need to
enjoy life and the desire to breathe out in the open air.
Not only the business and the desire to get rid of the caste
system, people have also brought people from villages to cities. The caste
weakens in cities. Become a new social relationship. But patriarchal structure
remained intact. The four-window house kept the women imprisoned. Patriarchy
remained a hindrance in the liberation of very large sections of society. In
spite of getting all the protection in traditional family structures, there was
confrontation. The picnic style has begun to give a sense of freedom to
everyone. The concept of picnic strengthened by Franch revolution equality,
freedom, and fraternity. After the revolution parks and gardens were developed
everywhere. Today people all over the world go to the picnic. Students of
schools and colleges are also taken to the picnic. Tours, trips and picnics are
specially organized in summer holidays, with learning, teaching and fun.
Revolutionary Punjabi poet Avtar Singh Pash says in his
famous poem- "It is
dangerous, it is dangerous to be filled with silent peace, not to be afraid, to
bear everything, get out of the house, return home from work and come home, It is dangerous to die of our dreams. 'A picnic is organized to break the
house's boredom routine by working and working from home. With this, family
members and friends come closer to each other and understand each other. In
sports and pleasant moments dreams begin to plunge. Today children are under
different types of pressure. The head of the family is entangled in a variety
of troubles. Working women worry about home and outdoor work. Picnic gives
everyone a pleasant moment.
For everyone to enjoy picnics and life, it is important that
in every village, city and town, parks and libraries should developed at a
short distance. But our Panchayats and Municipal bodies have the lack of
understanding. The streets and roads are often used by uprooting so that the
money can be spent. Many panchayats and municipalities do not lack rupees, but
due to lack of vision, they can not do anything better. How many historic sites
have ruined in our country today. Such places can be changed and converted into
a picnic spot. This will make people, especially the new generation, get
information about their history and they will have a place to roam. How many
ponds and canals have become transformed into dirty-stinking places. They can
also be transformed into tourist and picnic sites with a little understanding.
Why can not park and library in every corner of the city? There are no lanes
for pedestrians and cyclists on both sides of our roads. In such a way, how
will people get out of their homes? People should not be imprisoned in homes,
be motivated to leave homes. For this, there will be a lot of measures to be
taken at the government level. The folks will leave for the picnic only, who
can stop them? So let's go.
-
Arun Kumar Kaharba
Lecturer, Government Senior Secondary School, camp,
Yamunanagar.
Home address- Ward no-4, Ramlila Maidan,
Indri, Karnal, Haryana-132041
Mo.-09466220145
विश्व पिकनिक दिवस विशेष
नीरसता तोड़ जीवन का आनंद देती पिकनिक
अरुण कुमार कैहरबा
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEghD4bDnZgCsXVaKpcy0KGPaubYSErwjPTMypnwWSUmGOqLGA-5_e5M0-eaQ8KDRsNZUEBM43HUmmkcVQYuzQy7lSzCvj25Ch3dc_3hH5jMEkF0YOsQlA2k9hGCS6-MUe9CPZ7law9QJxSk/s1600/jagmarg.jpg)
JAGMARG 18-6-2018
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEghD4bDnZgCsXVaKpcy0KGPaubYSErwjPTMypnwWSUmGOqLGA-5_e5M0-eaQ8KDRsNZUEBM43HUmmkcVQYuzQy7lSzCvj25Ch3dc_3hH5jMEkF0YOsQlA2k9hGCS6-MUe9CPZ7law9QJxSk/s1600/jagmarg.jpg)
दुनिया में अनेक प्रकार के दिवस मनाए जाते हैं। इनमें से कईं कुछ लोगों को एक नजर में तो बहुत ही बेमतलब से जान पड़ सकते हैं। लेकिन जब विश्व स्तर पर कोई दिन मनाए जाने की परंपरा शुरू होती है, तो उसके पीछे एक पूरा दर्शन होता है। ऐसा ही एक दिन है- विश्व पिकनिक दिवस। पिकनिक मतलब घर में हर रोज एक ही तरह खाना खाने की बजाय बाहर निकल कर किसी पार्क, खुले उद्यान या प्राकृतिक वातावरण में मिलकर खाना खाने का आनंद लेना। भारत की बात करें तो रोजी-रोटी के चक्कर में उलझे बहुत से परिवारों में तो पिकनिक की ऐसी कोई परंपरा देखने को नहीं मिलती है। पिकनिक एक शहरी अवधारणा है। जब लोग काम-धंधे के लिए गांव छोड़ शहरों में आ बसे तो जीवन का आनंद लेने की जरूरत महसूस हुई और औपचारिकताओं से निकल कर बाहर खुली हवा में सांस लेने की इच्छा पैदा हुई।
काम-धंधा ही नहीं वर्ण व जाति व्यवस्था की जकड़ से मुक्ति पाने की लालसा भी लोगों को गांवों से शहरों में खींच कर लाई होगी। शहरों में जाति की जकड़ कमजोर हुई। नए सामाजिक संबंध बने। लेकिन पितृसत्तात्मक ढ़ांचा यूं ही बरकरार रहा। घर की चारदिवारी ने महिलाओं को कैद करके रखा। पितृसत्ता बहुत बड़े तबके की मुक्ति में बाधा बनी रही। परंपरागत पारिवारिक ढ़ांचों में सभी को संरक्षण मिलने के बावजूद जकड़बंदी बनी हुई थी। सभी को स्वतंत्रता का अहसास दिलाने के लिए पिकनिक की रीत शुरू हुई होगी। फ्रांस की क्रांति के समानता, स्वतंत्रता व बंधुत्व के विचारों से पिकनिक की अवधारणा को बल मिला। क्रांति के बाद वहां जगह-जगह पार्क व उद्यान विकसित किए गए। आज पूरे विश्व में ही लोग पिकनिक पर जाते हैं। स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों को भी पिकनिक पर ले जाया जाता है। गर्मी की छुट्टियों में टूर, ट्रिप व पिकनिक विशेष तौर पर आयोजित की जाती हैं, जिनमें सीखना, सिखाना व मौज-मस्ती होती है।
क्रांतिकारी कवि अवतार सिंह पाश अपनी एक प्रसिद्ध कविता में कहते हैं-‘सबसे ख़तरनाक होता है, मुर्दा शांति से भर जाना, ना होना तड़प का, सब कुछ सहन कर जाना, घर से निकलना काम पर और काम से लौट कर घर आना, सबसे ख़तरनाक होता है हमारे सपनों का मर जाना।’ घर से काम और काम से घर के बोरियत भरे रूटीन को तोडऩे के लिए पिकनिक आयोजित की जाती है। इससे परिवार के सदस्य व मित्र एक दूसरे के ज्यादा नजदीक आते हैं और एक दूसरे को समझ पाते हैं। खेल-कूद और आनंददायी पलों में सपनों को पंख लगते हैं। आज बड़े तो बड़े छोटे-छोटे बच्चे भी कितने प्रकार के दबाव में रहते हैं। नन्हें बच्चों पर स्कूल के कार्य का बोझ बना हुआ है। परिवार का मुखिया अनेक प्रकार के झंझटों में उलझा रहता है। गृहणियों के ऊपर घर के कामों का दबाव रहता है। कामकाजी महिलाओं को घर और बाहर के काम की चिंता रहती है। ऐसे में पिकनिक सभी को सुखद पल देती है।
पिकनिक व जीवन का आनंद हर कोई उठा सके, इसके लिए जरूरी है कि हर गांव, शहर व कस्बे में थोड़ी-थोड़ी दूरी पर पार्क व पुस्तकालय आदि विकसित किए जाएं। इस मामले में हमारी पंचायतों व नगर निकायों में समझदारी का अभाव देखने को मिलता है। आज तक हमारी सरकारें ईंट-रोड़े और खड़ंजे को ही विकास माने बैठी हैं। गलियों व सडक़ों को इसलिए बार-बार उखाड़ कर बनवाया जाता है, ताकि पैसा खर्च किया जा सके। बहुत सी पंचायतों व नगर निकायों के पास रूपयों की कमी नहीं होती, लेकिन दृष्टि के अभाव में वे कुछ बेहतर नहीं कर पाती। हमारे देश में कितने ही ऐतिहासिक स्थल आज खंडहर में बदल चुके हैं। ऐसे स्थानों का रखरखाव करके उन्हें एक पिकनिक स्थल के रूप में बदला जा सकता है। इससे लोगों विशेष कर नई पीढ़ी को अपने इतिहास की भी जानकारी मिलेगी और उनके पास एक घूमने की जगह भी होगी। कितने ही जोहड़, नहरें व खलासियां गंदे-बदबूदार स्थान में तब्दील हो गई हैं। थोड़ी सी सूझबूझ से इन्हें भी पर्यटक व पिकनिक स्थलों में तब्दील किया जा सकता है। शहरों के हर कोने में पार्क व पुस्तकालय क्यों नहीं बनवाए जा सकते? हमारी सडक़ों के दोनों तरफ पैदल व साइकिल पर चलने वालों के लिए कोई लेन नहीं बनाई जाती। ऐसे में कैसे लोग मजे से अपने घरों के बाहर निकलेंगे। लोग घरों में कैद होकर ना रह जाएं, घरों से बाहर निकलने के लिए प्रेरित हों। इसके लिए सरकार के स्तर पर अनेक प्रकार के उपाय करने होंगे। शौकीन लोग तो पिकनिक के लिए निकलेंगे ही, उन्हें भला कौन रोक सकता है। तो आओ चलें।
अरुण कुमार कैहरबा,हिन्दी प्राध्यापक,
रा.व.मा. विद्यालय, कैंप, यमुनानगर।
घर का पता-वार्ड नं-4, रामलीला मैदान,
इन्द्री, करनाल, हरियाणा-132041
मो.नं.-09466220145
Special on World Blood Donor Day
Blood donor rescues life and humanity
Arun Kumar Kaharba
People often
talk about blood relationships while talking. In the conversation of people,
you hear lots of things about your blood and blood relations. Perhaps this is
where a misunderstanding of racial and ethnic superiority is born. Being blind
in ego, man begins to think of others as inferior. There is no scientific basis
for this superiority gland. Yet due to this there have been many wars in the
history of the world. Hardliners such as Hitler gave birth to brutal ideas like
fascism. While pretending to be the superiority, they killed millions of Jews.
Even behind communal and communal riots, it also acts as a psychoanalytic
supremacist of racial blood. On the other side It is implied in the message of
blood donation that blood flowed in human beings rather than flowing in rivers
or streets. When a family needs blood for illness or accident, then the
importance of blood donation is revealed. Then, in the form of blood donation,
we also feel the sense of the religion of humanity.
In order to
promote blood donation and respect blood donors, the World Health Organization
decided to celebrate Blood Donor Day on 14th June. The question is why finally
that day was chosen for the blood donor day. Landstainer made significant
contributions to medical science by classifying the blood A, B, AB and O in
different blood groups. He was awarded the Nobel Prize in 1930 for his
contributions to physiology. To make his birthday memorable, this day was
chosen as Blood Donor Day. The motive was that blood was not trade. At the same
time, the Health Organization laid the foundation of 100% voluntary blood
donation policy. But so far only about 49 countries have implemented this.
According to
the World Health Organization, India needs 10 million units of blood every
year. But only 75 lakh units are available. About 25 lakh units die every year
due to lack of blood. According to statistics, there is a requirement of 3 lakh
50 thousand blood units per year in Delhi, but only 30 per cent of the
voluntary blood donors collect. The Delhi which is the same is from the rest of
India. It is not unreasonable that even though India's population has reached
over a billion. The number of blood donors is not even a percentage of the
total population. According to experts, blood donation of only 59 percent of
the total blood donation in India is voluntary. There are many countries in the
Third World who leave India in this case far behind.
The glory of
blood is not hidden from anyone. With blood, our life goes on, it can also save
the life in danger due to accident or disease. Blood is not made in the factory
and there is no artificial way to make it. At the same time, the process of
becoming blood in the human body always keeps moving. Medical science says, any
age 18 to 65 years and 45 kg Any healthy weight person can donate blood.
Provided he or sheis not suffering from HIV and Hepatitis B and C. Only 350 mg
of blood is given at a time. The supply of the blood is made within twenty four
hours of the body and the quality is filled up within 21 days. Those who give
regular blood donation to the heart related diseases are less disturbed. The
most important thing to know is that the structure of our blood is such that
the red blood cells contained in it end up in three months itself. Each healthy
person can donate blood once in three months. According to experts, half-liter
blood can save the lives of three people. But one important fact is that blood
can not be stored for long periods of time. There are many people in India, who
are awaiting blood donation. In the Indian Army, Major Suresh Saini has donated
blood 123 times. He performed a ritual of blood donation before marriage to his
daughter. Similarly, M.C. Dhiman as District Training Officer in Karnal Red
Cross Society has donated 59 times. Whenever someone needs blood, they contact
the blood donors to help in fulfilling their needs.
Despite all the scientific facts and figures,
there are many misconceptions about blood donation in society. There is a false
assumption that the body becomes weak by blood donation and it takes months for
the blood to be recovered. It is also a misconception that due to regular blood
transfusion the immune system is low and it accepts disease soon. These
misconceptions are so deeply rooted that people get upset by hearing the name
of blood donation. How can the work of humanity such as blood donation be
promoted through these confusions? A comprehensive awareness campaign is needed
to create a climate of voluntary blood donation while removing misconceptions.
For this, you have to communicate with the people. Blood donation has been an
important contribution to humanity. By promoting the blood donation trend, we
will move towards world peace, harmony and brotherhood.
Arun Kumar Kaharba,
Lecturer, Government Senior Secondary
School, Camp, Yamunanagar
Home address- Ward no-4, Ramlila
Maidan, Indri, District-Karnal (Haryana)
Mo.09466220145
विश्व रक्तदाता दिवस पर विशेष
जीवन और मानवता को बचाता रक्तदाता
अरुण कुमार कैहरबा
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEghicA5a9hlbNIKeQjMHH9K-_FUVjbroc4MzZE6X7l6X_ZM-EIka4DqJOMN7Vsg8MQR-JWc3hgEG5FsZgyre7gRwfflhCMU6SzMrHB_3tm2qejz0t2rIGXBK3rN_54c6q-lEvZxnJNzkm6f/s1600/ARTICLE+ON+BLOOD+DONOR+DAY+14-6-018.+DAINIK+SAVERA.jpg)
DAINIK SAVERA 14-6-2018
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEghicA5a9hlbNIKeQjMHH9K-_FUVjbroc4MzZE6X7l6X_ZM-EIka4DqJOMN7Vsg8MQR-JWc3hgEG5FsZgyre7gRwfflhCMU6SzMrHB_3tm2qejz0t2rIGXBK3rN_54c6q-lEvZxnJNzkm6f/s1600/ARTICLE+ON+BLOOD+DONOR+DAY+14-6-018.+DAINIK+SAVERA.jpg)
अक्सर बातचीत करते हुए लोग खून के रिश्तों की बात करते हैं। लोगों की बातचीत में अपना खून और पराया खून की भी बातें आपने खूब सुनाई देती हैं। शायद यहीं से नस्लीय एवं जातीय श्रेष्ठता का मिथ्या बोध जन्म लेता है। अहंकार में अंधा होकर मनुष्य दूसरों की जाति को हीन मानने लगता है। इस श्रेष्ठता ग्रंथि का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है। फिर भी इसके कारण विश्व के इतिहास में अनेक युद्ध हुए हैं। हिटलर जैसे कट्टर लोगों ने फासीवाद जैसे क्रूर विचार को जन्म दिया। इसी श्रेष्ठता का दिखावा करते हुए उन्होंने लाखों यहूदियों को मौत के घाट उतार दिया। साम्प्रदायिक व जातीय दंगों के पीछे भी यही नस्लीय रक्त की सर्वोच्चता का मनोविकार काम करता है। एक तरफ यह दूसरों का खून करने और खून बहाने की भावना है। वहीं दूसरी तरफ रक्तदान का संदेश है, जिसमें दुनिया को बांटने-तोडऩे की बजाय जोडऩे का संदेश दिया जाता है। रक्तदान के संदेश में यह निहित है कि रक्त नालियों या सडक़ों पर बहने की बजाय मनुष्य की नाडिय़ों में बहे। जब किसी परिजन के लिए बीमारी या दुर्घटना में हमें खून की ज़रूरत पड़ती है, तब रक्तदान की महत्ता का पता चलता है। तब रक्तदान के रूप में हमें मानवता रूपी धर्म के मर्म का भी अहसास होता है।
रक्तदान को बढ़ावा देने और रक्तदाताओं का सम्मान करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 2004 में हर वर्ष 14जून को रक्तदाता दिवस मनाने का निर्णय लिया था। सवाल यह है कि आखिर रक्तदाता दिवस के लिए यही दिन क्यों चुना गया। दरअसल यह दिन प्रसिद्ध जीव विज्ञानी एवं भौतिकीविद कार्ल लैण्डस्टाइनर का जन्मदिन (14जून, 1868) है। लैण्डस्टाइनर ने रक्त का ए, बी, एबी और ओ अलग-अलग रक्त समूहों में वर्गीकरण कर चिकित्सा विज्ञान में अहम योगदान दिया था। शरीर विज्ञान में उनके योगदान के लिए उन्हें 1930 में नोबेल पुरस्कार दिया गया था। उनके जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए यह दिन रक्तदाता दिवस के रूप में चुना गया। मकसद यही था कि रक्त का व्यापार ना हो। ज़रूरत पडऩे पर रक्त पैसे देकर ना खरीदना पड़े। इसके साथ ही स्वास्थ्य संगठन ने शत-प्रतिशत स्वैच्छिक रक्तदान नीति की नींव डाली। लेकिन अब तक लगभग 49 देशों ने ही इस पर अमल किया है। तंजानिया जैसे देश में 80 प्रतिशत रक्तदाता पैसे नहीं लेते। भारत सहित कईं देशों में बहुत से लोग पेशेवर रक्तदाता हैं, जोकि पैसे के बदले रक्त देते हैं। ब्राजील में तो यह क़ानून है कि आप रक्तदान के पश्चात किसी भी प्रकार की सहायता नहीं ले सकते।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार ही भारत में प्रतिवर्ष 1करोड़ यूनिट रक्त की ज़रूरत होती है। लेकिन उपलब्ध 75 लाख यूनिट ही हो पाता है। करीब 25 लाख यूनिट रक्त के अभाव में हर साल कितने ही मरीज दम तोड़ देते हैं। आंकड़ों के मुताबिक राजधानी दिल्ली में हर साल 3लाख 50 हजार रक्त यूनिट की आवश्यकता रहती है, लेकिन स्वैच्छिक रक्तदाताओं से इसका महज 30 फीसदी ही जुट पाता है। जो हाल दिल्ली का है वही शेष भारत का है। यह अकारण नहीं कि भारत की आबादी भले ही सवा अरब के पार पहुंच गयी हो। रक्तदाताओं का आंकड़ा कुल आबादी का एक प्रतिशत भी नहीं पहुंच पाया है। विशेषज्ञों के अनुसार भारत में कुल रक्तदान का केवल 59 फीसदी रक्तदान स्वैच्छिक होता है। वहीं तीसरी दुनिया के कई देश हैं जो इस मामले में भारत को काफ़ी पीछे छोड़ देते हैं।
रक्त की महिमा किसी से छुपी नहीं है। रक्त से हमारी जिन्दगी तो चलती ही है, इससे दुर्घटना या बीमारी के कारण खतरे में पड़े जीवन को भी बचाया जा सकता है। रक्त कारखाने में नहीं बनता और ना ही इसे बनाने का कोई कृत्रिम तरीका है। वहीं मनुष्य के शरीर में रक्त बनने की प्रक्रिया हमेशा चलती रहती है। चिकित्सा विज्ञान कहता है, कोई भी 18 से 60वर्ष उम्र और 45कि.ग्रा. वजन का कोई भी स्वस्थ्य व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। बशर्ते वह एचआईवी व हैपीटाईटिस-बी व सी से पीडि़त ना हो। एक बार में सिर्फ 350 मिलीग्राम रक्त दिया जाता है। दिए गए रक्त की पूर्ति शरीर में चौबीस घण्टे के अन्दर हो जाती है और गुणवत्ता की पूर्ति 21 दिनों के भीतर हो जाती है। नियमित रक्तदान करने वालों को हृदय सम्बन्धी बीमारियां कम परेशान करती हैं। जानने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमारे रक्त की संरचना ऐसी है कि उसमें समाहित लाल रक्त कणिकाएँ तीन माह में स्वयं ही समाप्त हो जाती हैं। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति तीन माह में एक बार रक्तदान कर सकता है। जानकारों के मुताबिक आधा लीटर रक्त तीन लोगों की जान बचा सकता है। लेकिन एक महत्वपूर्ण तथ्य यह भी है कि रक्त का लम्बे समय तक भण्डारण नहीं किया जा सकता। भारत में अनेक शख्सियतें हैं, जोकि रक्तदान की अलख जगा रही हैं। भारतीय सेना में सूबेदार मेजर सुरेश सैनी 120 बार रक्तदान कर चुके हैं। उन्होंने अपनी बेटी के विवाह में कन्यादान करने से पहले रक्तदान की रस्म अदा की। इसी प्रकार करनाल रैड क्रॉस सोसायटी में प्रशिक्षण अधिकारी के रूप में तैनात एम.सी. धीमान 59 बार रक्तदान कर चुके हैं। जब भी किसी को रक्त की जरूरत होती है, वे रक्तदाताओं से संपर्क करके जरूरत पूरी करने में मदद करते हैं।
![]() |
DAINIK HARIBHOOMI 14-6-2018 |
सारे वैज्ञानिक तथ्यों और शख्सियतों के बावजूद समाज में रक्तदान के प्रति अनेक भ्रांतियाँ व्याप्त हैं। मिथ्या धारणा है कि रक्तदान से शरीर कमजोर हो जाता है और उस रक्त की भरपाई होने में महीनों लग जाते हैं। यह ग़लतफहमी भी बनी हुई है कि नियमित रक्त देने से रोगप्रतिरोधक क्षमता कम होती है और उसे बीमारियां जल्दी जकड़ लेती हैं। ये भ्रांतियाँ इतनी गहरे तक व्याप्त हैं कि लोग रक्तदान का नाम सुनकर ही सिहर उठते हैं। इन भ्रम-भ्रांतियों के होते हुए रक्तदान जैसे मानवता के काम को कैसे बढ़ावा दिया जा सकता है। भ्रांतियों को दूर करते हुए स्वैच्छिक रक्तदान का माहौल बनाने के लिए व्यापक जागरूकता अभियान की ज़रूरत है। इसके लिए लोगों के साथ संवाद स्थापित करना होगा। रक्तदान मानवता को दिया गया महत्वपूर्ण योगदान है। रक्तदान की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने से भी हम विश्व शांति, सद्भाव और भाईचारे की तरफ बढ़ेंगे।
-अरुण कुमार कैहरबा,
हिन्दी प्राध्यापक, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कैंप, यमुनानगर।
घर का पता-वार्ड नं.-4, रामलीला मैदान, इन्द्री, जि़ला-करनाल (हरियाणा)
मो.नं.09466220145
Friday, June 1, 2018
समर कैंप की हुई शुरूआत
खेलों व गीतों के जरिये सीख रहे विद्यार्थी
यमुनानगर, 1 जूनगर्मियों की छुट्टियों में बच्चों की रचनात्मकता को नए आयाम देने के लिए कैंप स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में समर कैंप की शुरूआत हुई। शिविर के पहले दिन खेलों और गीतों के जरिये विद्यार्थियों को सीखने का मौका मिला।
शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ प्राध्यापक नरेश शर्मा ने किया। गतिविधियों का संचालन हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा व श्याम कुमार ने किया। एबीआरसी गुरविन्दर कौर व बीआरपी नीलम शर्मा ने शिविर का निरीक्षण करते हुए विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया।
इस मौके पर बोलते हुए अरुण कैहरबा ने कहा कि बच्चे कल्पनाशीलता, रचनाशीलता और नवीनता के स्रोत हैं। बच्चों के मन में सवाल पैदा होते हैं और यही सवाल नए प्रयोगों और खोज की नींव तैयार करते हैं।
![]() |
दैनिक भास्कर 2जून,2018 |
नीलम शर्मा व गुरविन्दर कौर ने विद्यार्थियों को खेल सिखाते हुए कहा कि शिविर तब सफल होगा, जब हर विद्यार्थी मंच पर आते हुए अपनी शर्म और संकोच को त्याग देगा। विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास करना ही इन शिविरों का उद्देश्य है। इस मौके पर वैशाली, महक, वंशिका, मुस्कान, सत्यप्रकाश, रहीम, उमा, नितिन, प्रियंका, खुशी सहित अनेक 50 के करीब बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया।
Subscribe to:
Posts (Atom)