Friday, August 24, 2018

खण्ड स्तरीय लघु नाटिका व लोक नृत्य प्रतियोगिताएं

लघु नाटिका में जगाधरी कन्या स्कूल ने पाया पहला स्थान

जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम

यमुनानगर में कैंप स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम के तहत जगाधरी खण्ड की लघु नाटिका व लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों व टीमों ने हिस्सा लिया और कन्या भ्रूण हत्या, नशा व पर्यावरण प्रदूषण सहित विभिन्न प्रकार की समस्याओं को दूर करने का संदेश दिया।
समारोह की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य परमजीत गर्ग ने की। मंच का संचालन हिन्दी प्राध्यापक अरुण कैहरबा व गणित प्राध्यापक सुखजीत सिंह ने किया। खण्ड शिक्षा कार्यालय से आए उमेश अरोड़ा व विज्ञान अध्यापक दर्शन लाल बवेजा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। 
लघु नाटिका में कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाली नाटिका दिखाने वाली राजकीय कन्या व.मा. विद्यालय जगाधरी की टीम ने पहला स्थान हासिल किया।
रिचा और शशि बाला के निर्देशन में खेली गई नाटिका में नैंसी, रोशनी, तन्नु, पिंकी व खुशी ने अभिनय किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैंप की टीम ने नशे पर तंज कसे और दूसरा स्थान हासिल किया। अरुण कैहरबा के निर्देशन में टीम में रोहित कुमार, अली हसन, अश्वनी कुमार, मेहराज, सत्य प्रकाश, आर्यन ने अभिनय किया। तीसरा स्थान पाने वाली राजकीय व.मा. विद्यालय पुरानी सब्जी मंडी की टीम में मनीषा, याचना, निशा, महक, शिवानी व तनु ने पेड़ व  पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। टीम ने सरिता व मीनाक्षी के नेतृत्व में हिस्सा लिया।
लोक नृत्य में बुडिय़ा राजकीय स्कूल की टीम रही प्रथम-
लोक नृत्य में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुडिय़ा की टीम ने पहला स्थान पाया। रीना पुनिया व आरती गर्ग के निर्देशन में टीम में शिमला, भारती, आंचल, हिमांशी, प्रीति व महक ने शानदार नृत्य किया। अध्यापिका रिचा कालड़ा व शशि की अगुवाई वाली राजकीय कन्या विद्यालय जगाधरी की टीम ने दूसरा स्थान पाया, जिसमें दीक्षा, मनीषा, पायाल, मुस्कान व महक ने नृत्य किया।
राजकीय व.मा. विद्यालय हारनौल की टीम तीसरे स्थान पर रही। पीजीटी इक्षा द्रुपद त्यागी के निर्देशन में रजनी, जसबीर, रोजी व बोहती ने लोक नृत्य किया। कार्यक्रम के आयोजन में प्राध्यापक आलोक ढ़ोंढिय़ाल, संगीत अनुदेशक अभिषेक कुमार, मुख्याध्यापक दिलीप सिंह, श्याम कुमार सहित विभिन्न अध्यापकों ने योगदान किया।  -यमुनानगर, 24AUGUST, 2018









Thursday, July 12, 2018

आनंददायी शिक्षा को बढ़ावा देने वाला अन्तर्राष्ट्रीय आंदोलन है स्काउटिंग: संदीप गुप्ता

पंचमढ़ी में हिमालयन वुड बैज का कोर्स करने वाले सुनील शर्मा व संजीव शर्मा हुए सम्मानित

डाईट तेजली में जिला यमुनानगर के यूनिट लीडरों की बैठक आयोजित

यमुनानगर, 12 जुलाई
भारत स्काउट एवं गाइड यमुनानगर इकाई की तरफ से गांव तेजली स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) में जिला भर के यूनिट लीडरों की बैठक का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी आनंद चौधरी के निर्देशानुसार आयोजित बैठक की अध्यक्षता डीओसी स्काउट संदीप गुप्ता ने की और मुख्य अतिथि के रूप में डाइट इंचार्ज तरसेम सिंह ने हिस्सा लिया। बैठक में पंचमढ़ी मध्यप्रदेश से हिमालयन वुड बैज का कोर्स करके लौटे स्काउट मास्टर सुनील शर्मा व संजीव शर्मा को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत सामूहिक स्काउट प्रार्थना के साथ हुई। उसके बाद डीओसी कब डॉ. अलका शर्मा ने अपने गीत से राष्ट्रीय भावना का संचार किया।
डीओसी संदीप गुप्ता ने स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन, कब मास्टर व यूनिट लीडर को संबोधित करते हुए कहा कि खेल-खेल में आनंददायी शिक्षा को बढ़ावा देने वाला स्काउट एक अन्तर्राष्ट्रीय आंदोलन है,
जिसका फैलाव 216 देशों में है। स्काउटिंग की सबसे बड़ी खूबी यह है कि हर कदम पर इसमें विद्यार्थियों और अध्यापकों के लिए प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग के आंदोलन के लिए जो विद्यार्थी व अध्यापक जितना कार्य करता है, उससे अधिक वह ग्रहण करता है। उन्होंने कहा कि उत्साही स्काउट मास्टर व गाइड कैप्टन की मेहनत से स्काउटिंग में यमुनानगर जिला का हरियाणा में दूसरा स्थान आया है। यह पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। लेकिन कम से कम पहला स्थान पाए बिना हम मानने वाले नहीं है। इसके लिए सभी को मिलकर मेहनत करनी होगी। 
तरसेम सिंह स्काउटिंग आंदोलन विद्यार्थियों को हौंसलों के पंख दे रहा है, जिनके बिना लंबी उड़ान नहीं भरी जा सकती। गवर्नर से सम्मानित हो चुके मधुकर चौहान ने प्रतिभागियों को अपने-अपने स्कूल में स्काउट यूनिट को और अधिक सक्रिय एवं प्रभावी बनाने के गुर सिखाए।
रजनीश गुप्ता ने कहा कि गरीब परिवारों के ऐसे विद्यार्थियों को स्काउटिंग ने देश और दुनिया के देशों में घूमने का मौका दिया है, जो जिला की सरहद को पार भी नहीं कर पाए थे। उन्होंने फीलिपींस में स्काउटिंग के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के अपने अनुभव भी सांझे किए। स्काउट मास्टर गोपाल सिंह ने राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए फाइल तैयार करने में बरतने वाले सावधानियों से अवगत करवाया। कार्यक्रम का संचालन स्काउट मास्टर दीपक कुमार ने किया।

बैठक में प्रशिक्षक गुरचरण सिंह, डीओसी कब मनोज पंजेटा, देवीदयाल सैनी, पवन शर्मा, गोपाल सिंह, योगेश कुमार, उमेश वत्स, रजनीश कालिया, अरुण कैहरबा, नेहा पठानिया, अनीता, अवतार सिंह, रोमियो शर्मा सहित अनेक स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन मौजूद रहे।