Friday, August 24, 2018

खण्ड स्तरीय लघु नाटिका व लोक नृत्य प्रतियोगिताएं

लघु नाटिका में जगाधरी कन्या स्कूल ने पाया पहला स्थान

जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम

यमुनानगर में कैंप स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम के तहत जगाधरी खण्ड की लघु नाटिका व लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों व टीमों ने हिस्सा लिया और कन्या भ्रूण हत्या, नशा व पर्यावरण प्रदूषण सहित विभिन्न प्रकार की समस्याओं को दूर करने का संदेश दिया।
समारोह की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य परमजीत गर्ग ने की। मंच का संचालन हिन्दी प्राध्यापक अरुण कैहरबा व गणित प्राध्यापक सुखजीत सिंह ने किया। खण्ड शिक्षा कार्यालय से आए उमेश अरोड़ा व विज्ञान अध्यापक दर्शन लाल बवेजा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। 
लघु नाटिका में कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाली नाटिका दिखाने वाली राजकीय कन्या व.मा. विद्यालय जगाधरी की टीम ने पहला स्थान हासिल किया।
रिचा और शशि बाला के निर्देशन में खेली गई नाटिका में नैंसी, रोशनी, तन्नु, पिंकी व खुशी ने अभिनय किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैंप की टीम ने नशे पर तंज कसे और दूसरा स्थान हासिल किया। अरुण कैहरबा के निर्देशन में टीम में रोहित कुमार, अली हसन, अश्वनी कुमार, मेहराज, सत्य प्रकाश, आर्यन ने अभिनय किया। तीसरा स्थान पाने वाली राजकीय व.मा. विद्यालय पुरानी सब्जी मंडी की टीम में मनीषा, याचना, निशा, महक, शिवानी व तनु ने पेड़ व  पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। टीम ने सरिता व मीनाक्षी के नेतृत्व में हिस्सा लिया।
लोक नृत्य में बुडिय़ा राजकीय स्कूल की टीम रही प्रथम-
लोक नृत्य में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुडिय़ा की टीम ने पहला स्थान पाया। रीना पुनिया व आरती गर्ग के निर्देशन में टीम में शिमला, भारती, आंचल, हिमांशी, प्रीति व महक ने शानदार नृत्य किया। अध्यापिका रिचा कालड़ा व शशि की अगुवाई वाली राजकीय कन्या विद्यालय जगाधरी की टीम ने दूसरा स्थान पाया, जिसमें दीक्षा, मनीषा, पायाल, मुस्कान व महक ने नृत्य किया।
राजकीय व.मा. विद्यालय हारनौल की टीम तीसरे स्थान पर रही। पीजीटी इक्षा द्रुपद त्यागी के निर्देशन में रजनी, जसबीर, रोजी व बोहती ने लोक नृत्य किया। कार्यक्रम के आयोजन में प्राध्यापक आलोक ढ़ोंढिय़ाल, संगीत अनुदेशक अभिषेक कुमार, मुख्याध्यापक दिलीप सिंह, श्याम कुमार सहित विभिन्न अध्यापकों ने योगदान किया।  -यमुनानगर, 24AUGUST, 2018









No comments:

Post a Comment