Tuesday, December 30, 2025

PTM IN GMSSSS BIANA (KARNAL)

अध्यापक अभिभावक मिलन समारोह आयोजित

विद्यार्थियों की प्रगति व व्यवहार पर हुई विस्तृत चर्चा

इन्द्री, 30 दिसम्बर 


गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अभिभावक-अध्यापक मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बोर्ड की दसवीं व 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों की पूर्व बोर्ड परीक्षा और छठी से नौवीं व 11वीं कक्षाओं के तीसरे आवधिक परीक्षण के बाद और शीतकालीन अवकाश से पूर्व विद्यार्थियों के अभिभावकों से मिलन और विमर्श का यह भगीरथ प्रयास रहा। प्रधानाचार्य राम कुमार सैनी के नेतृत्व में सभी कक्षाओं के अध्यापकों ने अपने-अपने कक्षा-कक्षाओं में बैठ कर अभिभावकों से विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति पर चर्चा की। प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा, विनोद भारतीय, बलविन्द्र सिंह, अनिल पाल, राजेश सैनी, सलिन्द्र मंढ़ाण, राजेश कुमार, विवेक शर्मा, संदीप कुमार, दिनेश कुमार, बलराज कांबोज, मुकेश खंडवाल, स्वर्णजीत शर्मा, महेश कल्याणी, अध्यापक अश्वनी कांबोज, सोमपाल, संगीता, मीना सहित अनेक अध्यापकों ने अभिभावकों के साथ विचार-विमर्श किया। अध्यापकों ने अभिभावकों को विद्यार्थियों की मोबाइल का इस्तेमाल करने, गलत संगति, समय व्यर्थ गंवाने आदि की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सारा सिलेबस करवाया जा चुका है। अवकाश के दौरान उसकी दोहराई करना बच्चों की जिम्मेदारी है। साथ ही अभिभावकों का दायित्व है कि बच्चों का ध्यान रखें। उनके शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए शैक्षिक प्रगति को निरंतर मजबूत बनाए रखना पूरे परिवार का दायित्व है। प्रधानाचार्य राम कुमार सैनी ने कहा कि अभिभावक और अध्यापक दोनों बच्चों की शैक्षिक उन्नति के आधार स्तंभ हैं। दोनों की प्रेरणा उन्हें आगे बढऩे के लिए प्रेरित करती है। इसलिए इस तरह के मिलन कार्यक्रम विशेष महत्व रखते हैं।  









No comments:

Post a Comment