ब्याना के राजकीय स्कूल की युवा ग्राम पंचायत ने जिला स्तर पर पाया पहला स्थान
विद्यार्थियों ने पंचायत में स्वच्छता, पर्यावरण, शिक्षा व महिला समानता के मुद्दे उठाए
साक्षी व नेहा को उत्कृष्ट अभिनेता चुना गया
इन्द्री, 1 जनवरी
गांव
ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित
युवा ग्राम पंचायत ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल परिसर
में राजनीति विज्ञान प्राध्यापक बलविन्द्र सिंह व हिन्दी प्राध्यापक अरुण
कुमार कैहरबा के निर्देशन में विद्यार्थियों ने ग्राम सभा व ग्राम पंचायत
को मंचित किया। विद्यार्थियों ने ग्राम पंचायत की कार्यप्रणाली की
प्रक्रिया को दर्शाते हुए स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, सबकी शिक्षा, महिला
समानता, सद्भाव व उन्नत खेती का संदेश दिया। कार्यक्रम में बीईओ धर्मपाल
चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। डाइट शाहपुर से आए निर्णायक एवं
अवलोकनकर्ता डॉ. बृजेश वत्स ने जिला के सभी खंडों में हुई प्रस्तुतियों के
आधार पर खंड इन्द्री के ब्याना स्थित राजकीय मॉडल स्कूल को प्रथम घोषित
किया और मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर देने का
संदेश दिया। उन्होंने छात्रा साक्षी व नेहा को उत्कृष्ट विद्यार्थी घोषित
किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य राम कुमार सैनी ने की।
गांव की सरपंच अंजू रानी, पीएम श्री राजकीय स्कूल इन्द्री के प्रधानाचार्य
डॉ. करनैल चंद बैंस, बदरपुर के राजकीय स्कूल प्रधानाचार्य अरुण शर्मा,
प्राध्यापक डॉ. राजेश कुमार, स्कूल प्रबंधन समिति प्रधान सोनिया, स्वाति
कांबोज, समाजसेवी अनु कांबोज सहित गांव के अनेक गणमान्य लोगों ने युवा
ग्राम पंचायत देखकर सराहना की।
कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का
पुष्पगुच्छ व फूलमालाओं के साथ स्वागत किया गया। बीईओ धर्मपाल चौधरी ने कहा
कि विद्यार्थियों द्वारा दी गई प्रस्तुति ने ग्राम विकास के लिए ग्राम सभा
व पंचायत की भूमिका को इतने अच्छे ढ़ंग से दिखाया है कि ऐसी प्रस्तुति यदि
पूरे जिला के पंचायत प्रतिनिधियों के समक्ष की जाए तो इससे बड़ा संदेश
मिलेगा। परिणाम की घोषणा के बाद उन्होंने मंडल स्तर की प्रस्तुति के लिए
विशेष तैयारी की योजना पर चर्चा की और सफलता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी।
निर्णायक
डॉ. बृजेश वत्स ने प्रस्तुति का गहन विश£ेषण एवं समीक्षा प्रस्तुत की और
एक-एक बिंदु को लेकर चर्चा की। जिला स्तरीय परिणाम की घोषणा करते हुए
उन्होंने कहा कि खंड इन्द्री के गांव ब्याना के स्कूल की टीम ने प्रथम,
असंध खंड के राजकीय उच्च विद्यालय उपलानी ने दूसरा और घरौंडा खंड के राजकीय
वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खोरा खेड़ी की टीम ने तृीसरा स्थान प्राप्त किया
है। नियमानुसार मंडल स्तर पर जिला स्तर पर प्रथम आई टीम हिस्सा लेती है।
इसलिए ब्याना स्कूल की टीम को आगामी सफलता के लिए तैयारी शुरू कर देनी
चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा ग्राम पंचायत एनसीईआरटी का राष्ट्रीय
कार्यक्रम है। 55 मिनट तक हुई युवा ग्राम पंचायत में 51 विद्यार्थियों ने
हिस्सा लिया। युवा ग्राम पंचायत में विद्यार्थियों ने सरपंच, ग्राम सचिव,
पंच, नंबरदार, अधिकारियों और सामान्य ग्रामिणों की भूमिका में शानदार अभिनय
किया। मंच संचालन हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने किया।
![]() |
| THE TRIBUNE |












No comments:
Post a Comment