Tuesday, August 12, 2025

REHEARSAL FOR SUB DIVISION LEVEL INDIPENDENCE DAY FUNCTION

जोरों पर हैं स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां

विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों व मास पीटी की रिहर्सल की
इन्द्री अनाज मंडी में उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की रिहर्सल करने के बाद एक सामूहिक चित्र में अध्यापक व विद्यार्थी।

इन्द्री , 12 अगस्त 

एसडीएम अशोक कुमार मुंजाल के निर्देशन में स्थानीय अनाज मंडी में उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के लिए रिहर्सल की गई। प्रधानाचार्य शेखर शर्मा, ज्योति खुराना, हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार व संगीत शिक्षक संजीव कुमार की देखरेख में खंड के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का अभ्यास किया। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इन्द्री व पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के दो सौ के करीब विद्यार्थियों ने मास पीटी की तैयारियां की। 

एसडीएम अशोक कुमार मुंजाल ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी अनाज मंडी में उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। समारोह की तैयारियों के लिए उत्साह के साथ रिहर्सल की जा रही है। 13 अगस्त को फाइनल रिहर्सल आयोजित की जाएगी। हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति, स्वतंत्रता आंदोलन, भारतीय सेना के शौर्य और हरियाणवी व पंजाबी संस्कृति पर केन्द्रित नृत्य, कोरियोग्राफी व समूह गीत आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। तैयारी कर रहे विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता है। इस मौके पर अनिल कुमार, संजीव कुमार, बलविन्द्र सिंह, बलवान सिंह, धीरज कुमार, दुष्यंत कुमार, प्रदीप कुमार, सीमा, अनु, सुदेश, सोनिया कांबोज, राजेन्द्र सहित अनेक कर्मचारियों ने योगदान दिया।  













No comments:

Post a Comment