Sunday, August 31, 2025

PARENTS TEACHERS MEETING IN GMSSSS BIANA

सोशल मीडिया के युग में पुस्तक संस्कृति एक चुनौती: अरुण कैहरबा

अभिभावक- अध्यापक गोष्ठी में विद्यार्थियों के व्यवहार व संस्कार पर हुई विस्तृत चर्चा

इन्द्री, 30 अगस्त 

गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य राम कुमार सैनी के मार्गदर्शन में अभिभावक-अध्यापक गोष्ठियों का आयोजन किया गया। प्रत्येक कक्षा-कक्षा में कक्षा-प्रभारियों ने अभिभावकों को पीटी-2 में उनके बच्चों के अंकों से परिचित करवाया। अभिभावकों और अध्यापकों के बीच बच्चों की शैक्षिक प्रगति के साथ ही उनके व्यवहार व संस्कार पर विस्तृत चर्चाएं हुई।


हिन्दी प्राध्यापक व प्रवक्ता अरुण कुमार कैहरबा ने बताया कि बच्चों का स्क्रीन टाइम बढ़ गया है। सोशल मीडिया पर बच्चों का ज्यादा समय लगाने से बच्चों के ध्यान व एकाग्रता की समस्याएं पैदा हो रही हैं। किताब पढऩे के प्रति रूचि का निरंतर ह्रास हो रहा है। पुस्तक संस्कृति का विकास आज के समय की बड़ी चुनौती है। अभिभावकों के लिए यह चिंता का बड़ा कारण है। उन्होंने बताया कि इन सभी विषयों पर अभिभावकों व अध्यापकों के बीच विस्तृत चर्चा हुई। अध्यापकों ने अभिभावकों व अध्यापकों को स्कूल के विभिन्न प्रतिभावान विद्यार्थियों की उपलब्धियों से परिचित करवाया और उनसे प्रेरणा लेकर विद्यार्थियों को आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। प्राध्यापक डॉ. सुभाष भारती, सलिन्द्र मंढ़ाण, बलविन्द्र सिंह, सतीश राणा, विवेक शर्मा, राजेश सैनी, राजेश कुमार, गोपाल दास, मुकेश खंडवाल, संदीप कुमार, संजीव कुमार, विनोद भारतीय, विनोद कुमार, सीमा गोयल, नरेश मीत, अश्वनी कांबोज, बलिन्द्र कुमार, सोमपाल, संगीता, मीना सहित अनेक अध्यापकों ने अध्यापकों के साथ चर्चा की।









No comments:

Post a Comment