गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए जाने जाते हैं सरकारी स्कूलः अंजू सरदाना
सीएमजीजीए और बीईओ ने स्कूल का निरीक्षण किया
सीएमजीजीए जिनसन जाॅर्ज ने ई-अधिगम योजना के प्रभावों पर विद्यार्थियों से की चर्चा
इन्द्री, 6 अप्रैल
गांव
ब्याना स्थित राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खंड
शिक्षा अधिकारी अंजू सरदाना, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी जिनसन जाॅर्ज,
बीआरपी धर्मेन्द्र ने निरीक्षण किया। अधिकारियों ने स्कूल परिसर में खिले
फूलों, दाखिला प्रक्रिया, कक्षा-कक्ष में शिक्षण कार्य, प्रधानमंत्री
पोषाहार योजना, स्कूल के रसोईघर, प्रयोगशालाओं का निरीक्षण किया और सराहना
की। स्कूल के कार्यकारी प्रधानाचार्य अरुण कुमार कैहरबा ने आए अधिकारियों
का स्वागत किया। सीएमजीजीए जिनसन जाॅर्ज ने शिक्षा विभाग द्वारा ई-अधिगम के
तहत विद्यार्थियों को दिए गए टेबलेट के बारे में विद्यार्थियों के समूह के
साथ विस्तृत चर्चा की। उन्होंने योजना के क्रियान्वयन और विद्यार्थियों को
मिलने वाले लाभ के बारे में बच्चों से सवाल किए और बच्चों ने बेझिझक अपनी
बात रखी। सीएमजीजीए ने कहा कि ब्याना स्कूल बहुत सुंदर स्कूल है। परिसर में
खिले विभिन्न प्रकार के फूल अभिभावकों और बच्चों को अपनी ओर खींचते हैं।
खंड
शिक्षा अधिकारी अंजू सरदाना ने कहा कि ब्याना स्कूल खंड का एकमात्र माॅडल
संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल है, जोकि सीबीएसई बोर्ड से जुड़ा हुआ है।
यहां पर हिन्दी के साथ-साथ अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि स्कूल ने अपनी गुणवत्ता और सौंदर्यीकरण में लंबी छलांग
लगाई है, जोकि बहुत खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल किसी भी
मामले में कम नहीं हैं। लोगों में सरकारी स्कूलों के प्रति लोगों का
विश्वास बढ़ा है और अब वे सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों को प्रवेश दिलाने
के लिए उत्साहित हैं। खंड शिक्षा अधिकारी ने परिवार पहचान पत्र में डाटा
टेगिंग के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने
पोषाहार योजना के तहत विद्यार्थियों के लिए बनाए गए राजमा चावल का स्वाद
चखा और भोजन की सराहना की।
कार्यकारी प्रधानाचार्य अरुण कुमार कैहरबा
ने अधिकारियों को बताया कि ब्याना स्कूल खंड इन्द्री का सबसे पुराना और
ऐतिहासिक स्कूल है। आजादी से कईं साल पहले इसकी स्थापना हो गई थी। स्कूल के
निर्माण और विकास में समुदाय का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा
कि आज स्कूल में इन्द्री सहित 30 से भी अधिक गांवों के विद्यार्थी शिक्षा
प्राप्त करने के लिए आते हैं। कुशल अध्यापकों की टीम स्कूल को
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए अथक मेहनत कर रही है। इस मौके पर
एबीआरसी सुखविन्द्र सिंह, प्राध्यापक अनिल पाल, सुभाष चन्द, राजेश सैनी,
नरेश मीत, राजेश कुमार, सतीश कांबोज, बलराज, सतीश राणा, गोपाल दास, सीमा
गोयल, निशा कांबोज, चन्द्रवती, निर्मल सिंह, आशीष कांबोज सहित सभी अध्यापक
मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment