Sunday, April 2, 2023

RESULT ANNOUNCED IN ANNUAL FUNCTION IN GMSSSS BIANA (KARNAL)

कक्षा-11वीं विज्ञान में मुस्कान तथा काॅमर्स में तनु तथा कला में प्रियंका रही प्रथम

पीटीएम व समारोह में नाॅन बोर्ड कक्षाओं का परिणाम घोषित

इन्द्री, 31 मार्च
गांव ब्याना स्थित राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित समारोह एवं पीटीएम में पहली से आठवीं तथा नौवीं व 11वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई। विभिन्न कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी प्रधानाचार्य अरुण कुुमार कैहरबा ने की। छठी से 11वीं कक्षा के लिए आयोजित कार्यक्रम का संचालन परीक्षा प्रभारी मुकेश खंडवाल व विवेक कुमार ने किया। पहली से पांचवीं के समारोह का संचालन प्राथमिक पाठशाला प्रभारी स्नेह लता व प्राथमिक शिक्षक सुरेन्द्र कुमार ने किया।

कक्षा-11वीं विज्ञान संकाय में मुस्कान ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त करके पहला, कृति ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त करके दूसरा तथा साक्षी ने 85 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया और पुरस्कार प्राप्त किया। काॅमर्स संकाय में तनु 89 प्रतिशत अंकों के साथ पहले स्थान पर रही। रेनू देवी ने दूसरा और तनवी ने तीसरा स्थान पाया। कला संकाय में प्रियंका पहले, कामना दूसरे तथा महक तीसरे स्थान पर रही। नौवीं कक्षा में आॅवरआॅल तनुश्री ने पहला, देवेन्द्र ने दूसरा तथा वंशिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। नौवीं बी में स्नेहा रानी ने पहला, आदित्य ने दूसरा तथा ज्योति ने तीसरा स्थान पाया। नौवीं-सी में वंशिका पहले, मनप्रीत सिंह दूसरे तथा हंशिका तीसरे स्थान पर रही।

आठवीं में भारती, सातवीं में देवांशी तथा छठी में अंशिका ने पहाया पहला स्थान-
छठी-ए में अंशिका, कृतिका, परी सैनी, छठी-बी में रूबी, ज्योति, महक व सृष्टि, सातवीं-ए में देवांशी, कृति व सिमरण, सातवीं-बी में वंशिका, प्राची, देवांशू, आठवीं-ए में भारती, यशवी, सृष्टि तथा आठवीं-बी में सानिया, भावना सैनी व रक्षित ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। पहली कक्षा में ओजस्वी ने पहला, रूही ने दूसरा, दूसरी कक्षा में सानवी ने पहला, दीपांशु ने दूसरा, तीसरी कक्षा में पृशा ने पहला, मान्या ने दूसरा, चैथी कक्षा में पार्थ ने पहला, अनवी ने दूसरा तथा पांचवीं में तनवी ने पहला और लक्की ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
कार्यकारी प्रधानाचार्य अरुण कुमार कैहरबा, वरिष्ठ प्राध्यापक सुभाष चन्द, बलविन्द्र सिंह, संजीव कुमार, सतीश कांबोज, मुकेश कुमार, अध्यापक नरेश कुमार मीत ने विद्यार्थियों को परीक्षा परिणामों से सीख लेने तथा निरंतर अपने विकास पर ध्यान देने का संदेश दिया। अभिभावकों को बच्चों की प्रगति पर ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर प्राध्यापक अनिल पाल, सलिन्द्र कुमार, सन्नी चहल, सतीश राणा, सतीश कांबोज, राजेश कुमार, राजेश सैनी, संदीप कुमार, दिनेश कुमार, गोपाल दास, सीमा गोयल, महाबीर सिंह, निशा कांबोज, निर्मलजीत सिंह, विनीत सैनी, कुलदीप सिंह, गोपाल सिंह, कविता, जितेन्द्र कुमार, अभिभावक विनोद कुमार, प्रियंका कांबोज सहित कईं अभिभावक मौजूद रहे।




No comments:

Post a Comment