Monday, August 15, 2022

INDEPENDENCE DAY CELEBRATED IN GMSSSS BIANA (KARNAL)

 विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थी भारती व मोहित ने किया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

ब्याना के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में कईं विद्यार्थियों को मिले पुरस्कार

इन्द्री, 15 अगस्त

गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में विद्यार्थियों ने अपने भाषणों, गीतों, कविताओं और नृत्य प्रस्तुतियों के जरिये देश की आजादी के लिए शहादत देने वाले शहीदों व यातनाएं सहन करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। गांव के अनेक लोगों ने समारोह में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य बलवान सिंह, एसएमसी प्रधान रजनी, ईएसएचएम मधु रानी व मुख्य शिक्षिका स्नेहलता ने की। मंच संचालन प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा, बलराज कांबोज, मुकेश खंडवाल व नरेश कुमार मीत ने किया। 


बारहवीं कक्षा की श्रवण एवं वाणी बाधित छात्रा भारती और 11वीं कक्षा के दृष्टिबाधित विद्यार्थी मोहित ने ध्वजारोहण करके स्वतंत्रता दिवस को समानता, न्याय व सहभागिता को समर्पित करने का आह्वान किया। प्रधानाचार्य बलवान सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि देश को आजादी अपने आप ही नहीं मिली है। इसके पीछे असंख्य वीरों व वीरांगनाओं के अथक प्रयास व बलिदान रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज जब हम आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं। तो यह जरूरी है कि हम अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए कर्तव्य भी निभाएं। उन्होंने विद्यार्थियों को सामाजिक दायित्वों को समझने और शिक्षा में मन लगाने का आह्वान किया।


विद्यार्थियों को मिला स्कूल टॉपर पुरस्कार-

समारोह में दसवीं व बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्कूल टॉपर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 12वीं नॉन मेडिकल में 90.8 प्रतिशत अंक पाने वाले आदित्य पुत्र विक्रम सिंह, 88 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान पाने वाले इशांत सैनी पुत्र प्रदीप कुमार व 87प्रतिशत अंक पाने वाले दिशांत कुमार पुत्र प्रेम प्रकाश, कॉमर्स संकाय में प्रथम रही रिम्सी पुत्र अमित कुमार, द्वितीय जोया पुत्री अलीशान व तृतीय कनिशा शर्मा पुत्री रणधीर, कला संकाय में प्रथम आए आर्यन पुत्र सतीश कुमार, द्वितीय रजविन्द्र कौर पुत्री बलजीत सिंह व तृतीय रहे मेहर पुत्री मोहम्मद रफी को स्कूल टॉपर पुरस्कार के रूप में प्रधानाचार्य व अध्यापकों ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इसी तरह दसवीं में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करके पहला स्थान पाने वाले गौतम पुत्र दीपक नारंग व रोहित पुत्र पन्नी लाल, द्वितीय रही खुश्बू पुत्री कुलदीप कुमार व तृतीय रही राखी को सम्मानित किया गया। 


उत्कृष्ट विद्यार्थी व उत्कृष्ट पाठक पुरस्कार मिले-

स्कूल में अनुशासन, सेवा व शिक्षा में संयुक्त रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दसवीं कक्षा के छात्र गोपाल, 12वीं विज्ञान से अमृत शर्मा, 12वीं कला संकाय से खुशी व अंशिका तथा आठवीं कक्षा के छात्र राहुल को उत्कृष्ट विद्यार्थी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। स्कूल पुस्तकालय की सर्वाधिक पुस्तकों के पठन व चर्चा के क्षेत्र में अद्भुत प्रदर्शन करने वाले नौवीं कक्षा की छात्रा सुभाना व सातवीं कक्षा की छात्रा सिमरण को उत्कृष्ट पाठक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। स्कूल में जुलाई महीने में पौधारोपण व पर्यावरण विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता के नौंवीं से 12वीं कक्षा वर्ग में प्रथम कृति, द्वितीय मुस्कान, तृतीय रिया व सांत्वना स्थान पाने वाले रजत व अनुशिका तथा छठी से आठवीं कक्षा वर्ग में प्रथम देवांशी, द्वितीय रीतिका व तृतीय रही यशवी को भी मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में ध्वज फहराने वाले विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों भारती व मोहित को विशेष सम्मान प्रदान किया गया।


ये रही सांस्कृतिक प्रस्तुतियां- 

प्राध्यापिका सीमा गोयल व निशा कांबोज सहित अनेक अध्यापकों की देखरेख में विद्यार्थियों ने हरियाणवीं, पंजाबी संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले नृत्य तथा स्वतंत्रता आंदोलन के वीरों को श्रद्धांजलि देने वाले तथा देशभक्ति की प्रस्तुतियां दी। दसवीं कक्षा की छात्रा रिया, 11वीं से मुस्कान, मंजीत कौर, हर्षिका व अमृत ने अपने भाषणों में स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास, विविध प्रयास, आजादी के बाद हुए विकास को रेखांकित किया। आरजू ने गीत गाकर देशभक्ति का परिचय दिया। 12वीं विज्ञान संकाय की छात्रा तनवी शर्मा व छठी कक्षा की छात्रा भूमिका ने ओजपूर्ण वाणी के साथ देशभक्ति पर आधारित कविताएं पेश की तो सभी ने तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ प्रस्तुति का स्वागत किया। मनीषा, तमन्ना, तानिया, महक, चाँदनी, मनप्रीत, सानिया, मन्तसा, साहिबा, मुसकान, रीतिका, दिव्या, इशिका, चैलसी व वंशिका ने पंजाबी गिद्दा की प्रस्तुति से खूब तालियां लूटी। रजनी, मोनिका, नव्या कांबोज, तनिषा, ईशा, वष्णवी की नृत्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। कृतिका, परी सैनी, दिशिका, सिमरण, मानसी व कृति ने तेरी मिट्टी में मिल जावां गीत पर नृत्य किया। ग्रामीण अशोक शर्मा, प्राध्यापक सतीश कांबोज, बलराज कांबोज व सुदर्शन लाल ने विद्यार्थियों की हौंसलाअफजाई के लिए आर्थिक सहयोग की घोषणा की।


कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राध्यापक सतीश कांबोज, सुदर्शन लाल, अनिल कुमार, मनीषा, ज्योति, मुकेश शर्मा, राजेश सैनी, गोपाल दास, राजेश कुमार, यशपाल मैहला, रीना नरवाल, संजीव कांबोज, सोनिया खोखर, प्रवीण कुमारी, निर्मलजीत सिंह, विनीत सैनी, सुरेन्द्र कुमार, गोपाल सिंह, कविता, लिपिक आशीष कांबोज, बिट्टू, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कुलदीप सिंह, अरुण कुमार, मिड-डे-मील वर्कर सलोचना देवी, सुषमा रानी व उषा देवी सहित समस्त स्टाफ सदस्यों का योगदान रहा। इस मौके पर गांव की तरफ से डॉ. संजय कुमार, कृष्ण कांबोज, नरेश कांबोज, बंटी, जोतीराम सैनी, किरण बाला, प्रतीक्षा, उर्मि, संतोष देवी सहित अनेक महिला-पुरूष मौजूद रहे।




































No comments:

Post a Comment