Wednesday, August 17, 2022

5 Science Students selected for educational tour / GMSSSS BIANA (KARNAL)

 शैक्षणिक भ्रमण के लिए विद्यार्थियों को मिली वर्दी व पानी की बोतल

मॉडल संस्कृति स्कूल के पांच विद्यार्थी घूमेंंगे कपूरथला साइंस सिटी, वाघा बॉर्डर


इन्द्री, 17 अगस्त 

शिक्षा विभाग द्वारा विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के लिए गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के पांच विद्यार्थियों का चयन किया गया है। स्कूल में आयोजित समारोह में 11वीं कक्षा के विज्ञान संकाय के चयनित विद्यार्थियों को विभाग द्वारा भेजा गया ट्रैक सूट, कैप व पानी की बातल प्रदान किया गया। प्रधानाचार्य बलवान सिंह, हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा व रसायन विज्ञान प्राध्यापक अनिल पाल ने विद्यार्थियों को विभाग द्वारा भेजी गई सामग्री भेंट की और शैक्षणिक भ्रमण के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ रहे मुस्कान, गीतिका, कपिल, महक व मिलन 18 अगस्त को सुबह करनाल से शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना होंगे। शिक्षा विभाग के अधिकारियों व अध्यापकों के नेतृत्व में विद्यार्थियों को कपूरथला स्थित साईंस सिटी, अमृतसर में जलियांवाला बाग, स्वर्ण मंदिर, वाघा बॉर्डर, कुरुक्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जाने का मौका मिलेगा। इस दौरान विद्यार्थियों को अपोलो मिशन, चन्द्रयान-1, पीएसएलवी की प्रेक्षण प्रक्रिया, मानव के विकास का इतिहास, डायनोसोर के विभिन्न युगों व जलवायु परिवर्तन सहित अनेक विषयों पर विस्तार से जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए सीखने का यह स्वर्णिम अवसर है। उन्होंने शैक्षणिक यात्रा में विद्यार्थियों को अधिक से अधिक सवाल करके अपनी जिज्ञासा शांत करने के लिए प्रोत्साहित किया। अरुण कैहरबा ने विद्यार्थियों को पूरी यात्रा की रिपोर्ट लिखने के लिए विस्तृत निर्देश दिए। इस मौके पर स्टाफ सचिव सुदर्शन लाल, बलराज कांबोज, सीमा गोयल, निशा कांबोज, गोपाल दास, राजेश सैनी, ईशा मुंजाल, मुकेश शर्मा, संजीव कांबोज सहित विभिन्न स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।  



No comments:

Post a Comment