लघु नाटिका में मॉडल संस्कृति स्कूल ब्याना की टीम ने पाया पहला स्थान
समूह व एकल नृत्य में इन्द्री स्कूल पहले और ब्याना दूसरे पर रहा
नाटक, नृत्य व संगीत से झूम उठा हुआ माहौल
सांस्कृतिक महोत्सव में हुई रंगारंग प्रस्तुतियां
इन्द्री, 30 अगस्त
स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खंड स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव धूमधाम से आयोजित किया गया। समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर बीडीपीओ साहब सिंह ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीईओ डॉ. राममूर्ति शर्मा ने की और समापन समारोह में विजेताओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कक्षा पांच से आठ और कक्षा 9-12 के अलग-अलग वर्गों में लघु नाटिका, समूह नृत्य, एकल नृत्य व एकल रागनी की प्रतियोगिताओं में खंड के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने शिरकत की। लघु नाटिका के निर्णायक मंडल में अमित कुमार व रमनदीप तथा नृत्य व गायन प्रतियोगिता में डॉ. सुनीता व सुनीता रानी ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संयोजन प्रधानाचार्या रमा पुरी ने किया। मंच संचालन एबीआरसी शैलजा, बीआरपी कविता व धमेन्द्र ने किया।
नौंवीं से बारहवीं कक्षा समूह की लघु नाटिका प्रतियोगिता में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ब्याना की टीम ने अपनी लघु नाटिका में सिंगल यूज प्लास्टिक व पोलिथीन के स्थान पर कपड़े के थैले का प्रयोग करने का संदेश दिया और पहला स्थान प्राप्त किया। हिन्दी प्राध्यापक अरुण कैहरबा के निर्देशन में खेले गए नाटक में अमृत, अंशुल, अंकुश, अखिल, मनप्रीत, गुरप्रीत सिंह, नैतिक व देवेन्द्र ने अभिनय किया। गढ़ीबीरबल स्कूल की टीम ने दूसरा और भादसों की टीम तृतीय स्थान पाया। कक्षा पांचवीं से आठवीं वर्ग समूह में भी राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय ब्याना की टीम पहले स्थान पर रही। गांव नन्हेड़ा स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल की टीम दूसरे स्थान पर रही।
नौवीं से बाहरवीं कक्षा के समूह नृत्य व एकल नृत्य प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक इंद्री की टीम प्रथम व संस्कृति मॉडल स्कूल ब्याना की टीम द्वितीय स्थान पर रही। एकल लोक नृत्य प्रतियोगिता में कन्या वरिष्ठ माध्यमिक इन्द्री की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रागनी में पहला स्थान इन्द्री व दूसरा स्थान ब्याना ने पाया।
पांचवीं से आठवीं कक्षा के सोलो फोक डांस प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इन्द्री ने पहला, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल ब्याना ने दूसरा व तीसरा स्थान जीपीएस नन्हेडा ने पाया। इसी वर्ग में सोलो डांस फोक प्रतियोगिता में पहला स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक इन्द्री, दूसरा संस्कृति मॉडल स्कूल ब्याना व तीसरा कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कार्यक्रम के संयोजन में बीआरपी रविन्द्र शिल्पी, महिन्द्र खेड़ा, युगल किशोर, अनुपमा, नीतू व निशा में योगदान किया। इस मौके पर प्राध्यापक अरुण कुमार, सीमा गोयल, अध्यापक नरेश मीत, राजेश कुमार, सुनील अलाहर, सबरेज अहमद, अजैब सिंह, रणजीत रोजिया, अमित, उधम सिंह, नीतू कांबोज, रीना, नरेन्द्र बंटी व देवेन्द्र सहित अनेक स्कूलों के अध्यापक मौजूद रहे।
हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने बताया कि समारोह में हिस्सा लेने के लिए विद्यार्थी लंबे समय से तैयारियों में जुटे थे। गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कईं अध्यापकों द्वारा तैयारियां की जा रही थी। सुबह प्रधानाचार्य बलवान सिंह ने विद्यार्थियों और अध्यापक अरुण कुमार कैहरबा, नरेश मीत व सीमा गोयल को शुभकामनाएं दी और विद्यार्थियों को स्कूल का नाम रोशन करने का संदेश दिया। स्कूल की आशाओं के अनुरूप विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करके दो प्रथम पुरस्कार और छह द्वितीय स्थान प्राप्त किए।
No comments:
Post a Comment