स्कूलों में मिलने वाला ज्ञान बच्चों को बनाता अच्छा नागरिक: मोर
बीडीपीओ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को बांटे पुरस्कार
इन्द्री, 1 अप्रैल
गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हवन-यज्ञ के साथ नए सत्र की शुरूआत की गई। स्कूल में आयोजित समारोह में बीडीपीओ अंग्रेज सिंह मोर ने शिरकत की और नंबरदार एसोसिएशन की तरफ से विभिन्न कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रभारी बलवान सिंह ने की। कार्यक्रम में धर्मपाल आर्य, नंबरदार सुभाष कांबोज व अंकित कांबोज सहित अनेक गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।
बीडीपीओ अंग्रेज सिंह मोर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूलों में ही जीवन की दिशा तय होती है। स्कूल में हमें सैद्धांतिक और व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त होता है, जोकि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाता है। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में बड़ी संख्या लड़कियों की है। इसके लिए लड़कियों को बधाई। उन्होंने कहा कि अन्य विद्यार्थियों को ऐसे विद्यार्थियों से प्रेरणा आगे बढऩा चाहिए।
स्कूल प्रभारी बलवान सिंह ने कहा कि बोर्ड की कक्षाओं में उनके स्कूल के विद्यार्थियों का हर साल अच्छा प्रदर्शन रहता है। यह प्रदर्शन अध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन और विद्यार्थियों की मेहनत से ही होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को निरंतर आगे बढऩे की प्रेरणा दी। इस मौके पर प्राध्यापक बलराज कांबोज, सतीश कांबोज व मुकेश शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित किया।
प्रवेश उत्सव में नए विद्यार्थियों का किया स्वागत
प्रवेश उत्सव में स्कूल प्रभारी बलवान सिंह, हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा व इतिहास प्राध्यापक सतीश कांबोज ने नए आए विद्यार्थियों का स्वागत किया। इस मौके पर बोलते हुए अरुण कैहरबा ने कहा कि नए आए विद्यार्थियों को स्कूल परिसर से परिचित करवाना पुराने विद्यार्थियों का दायित्व है। उन्होंने कहा कि सहयोग से ही शिक्षा की राह खुलती है। समारोह में नए विद्यार्थियों का परिचय लिया गया और तालियां बजाकर उनका स्वागत किया गया।
No comments:
Post a Comment