सुखद व स्नेहपूर्ण रहा करेड़ा खुर्द स्कूल का हर पल: अरुण कैहरबा
हिन्दी प्राध्यापक व अध्यापकों का विदाई समारोह आयोजित
यमुनानगर, 21 अप्रैल
गांव करेड़ा खुर्द स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में स्कूल से स्थानांतरित होकर करनाल जिला के गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गए हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा, स्कूल में पुनर्नियुक्ति पर कार्यरत रहे सेवानिवृत्त विज्ञान अध्यापक विजय गर्ग, सामाजिक विज्ञान अध्यापिका राजरानी का विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्याध्यापक विपिन कुमार मिश्रा ने की और स्कूल से गए अध्यापकों के योगदान को याद किया। कार्यक्रम में ईएसएचएम विष्णु दत्त, पंजाबी अध्यापिका सुखिन्द्र कौर, संस्कृत अध्यापिका रजनी शास्त्री, प्राथमिक पाठशाला के प्रभारी वीरेन्द्र कुमार, प्राथमिक शिक्षक सुल्तान सिंह, लिपिक मंजू, एलए रवि कुमार, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजेन्द्र कुमार सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने कहा कि एक अध्यापक को जहां भी काम करने का मौका मिलता है, वह स्कूल उसके लिए यादगार हो जाता है। करेड़ा खुर्द का स्कूल भी उनकी स्मृतियों में हमेशा रहेगा। यहां का हर पल सुखद, स्नेहपूर्ण और शिक्षाप्रद रहा है। उन्होंने कहा कि इसी स्कूल में अपने कार्यकाल के दौरान कोरोना जैसी महामारी ने परेशानी पैदा की। ऐसे में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए उन्होंने विद्यार्थियों के लिए वीडियो तैयार की और विद्यार्थियों के पास भेजी। उन्होंने कहा कि स्कूल के साथ उनका औपचारिक और कार्यात्मक रिश्ता ही नहीं है, बल्कि एक भावनात्मक रिश्ता भी बना है। इतने लंबे समय तक किसी स्कूल में काम करना विद्यार्थियों को बहुत कुछ पढ़ाना ही नहीं होता, पढ़ाते और मिलजुलकर कार्य करते हुए बहुत कुछ सीखना भी होता है। उन्होंने विद्यार्थियों, स्टाफ सदस्यों व समुदाय के स्नेह व सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि विद्यार्थियों को जब भी उनके मार्गदर्शन की जरूरत होगी, वे ऑनलाइन माध्यमों से मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
सेवानिवृत्त अध्यापक विजय गर्ग और राजरानी ने पदभारमुक्त कर दिए जाने के बावजूद विद्यार्थियों की भलाई के लिए स्कूल में नियमित रूप से अध्यापन करवाया। उन्होंने कहा कि स्कूल में उन्हें थोड़े समय ही काम करने का मौका मिला, लेकिन इस स्कूल में काम करना यादगार रहा। मुख्याध्यापक विपिन मिश्रा, ईएसएचएम विष्णु दत्त, पंजाबी अध्यापिका सुखिन्द्र कौर व रजनी शास्त्री ने विदा हो रहे अध्यापकों के स्कूल में दिए गए योगदान की सराहना की और आभार जताया। विद्यार्थियों ने भी अध्यापकों को भावपूर्ण विदाई दी।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgO0UvGfbBM3oEj14WrRezr41F1xBOCtbX3uOrc56HKQNBTuXnHiRHBDfq4UWpmMI9HxauA73E1zv47GPyTrKj8Eo4I7-GFVAzBu7I0Avs9kLjdSzZ1QAR32y3IsqeAQz2gdg09bQh9weye8xE3YY1-qjDrhD_q4V_MqBfAcB7_JCB_pV-tCujmLec2kA/w640-h410/IMG_20220421_130914.jpg)
![]() |
HARYANA PRADEEP 22 APRIL, 2022 |
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgO0UvGfbBM3oEj14WrRezr41F1xBOCtbX3uOrc56HKQNBTuXnHiRHBDfq4UWpmMI9HxauA73E1zv47GPyTrKj8Eo4I7-GFVAzBu7I0Avs9kLjdSzZ1QAR32y3IsqeAQz2gdg09bQh9weye8xE3YY1-qjDrhD_q4V_MqBfAcB7_JCB_pV-tCujmLec2kA/w640-h410/IMG_20220421_130914.jpg)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh_8VeYCyMyIfZ-q4QyBn8HTfwG1V8sM_pMrgJroVl2VZ5-TXEVbfMcEG5N3Ob2DvdMteGJcHREiFIFULMIYXhkM0swUSYuvEl9q9dQdy_B63ooObiuU_uWBDE9YnsREgYyXZmkwBVPvu7-zIepp8qHs7QvS4Q2zD1xcbXLqu7qAicgWvszm80DNN_62g/w640-h402/IMG_20220421_131022.jpg)
No comments:
Post a Comment