मलेरिया दिवस पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित
यशवी ने पहला और स्नेहा ने पाया दूसरा स्थान
इन्द्री, 25 अप्रैल
गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग के तरफ से आयोजित प्रतियोगिता में सातवीं कक्षा की छात्रा यशवी ने पहला, स्नेहा ने दूसरा और आठवीं कक्षा के हर्षित ने तीसरा स्थान पाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दंत चिकित्सक डॉ. शालिनी ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य बलवान सिंह और ईएसएचएम मधु रानी ने की। प्रतियोगिता का संचालन हिन्दी अध्यापक नरेश कुमार मीत और संस्कृत अध्यापिका सरोज बाला ने किया।
![]() |
1st Painting by Yashvi |
हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा, कॉमर्स प्राध्यापिका रीना नरवाल, हैल्थ इंस्पेक्टर रामेश्वर दास, अध्यापिका प्रवीण कुमारी, सोनिया खोखर, प्रीति आहुजा व लखपत सिंह ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। डॉ. शालिनी ने विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित करने के बाद संबोधित करते हुए कहा कि मलेरिया एक प्रकार का बुखार है जो ठण्ड या सर्दी (कंपकपी) लग कर आता है। मलेरिया रोगी को रोजाना या एक दिन छोडक़र तेज बुखार आता है। यह मादा एनाफ्लीज मच्छर से होता है। इसलिए कहीं भी मच्छर ना हो, इसके लिए प्रयास किए जाने चाहिएं। प्रधानाचार्य बलवान सिंह व हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने कहा कि स्वच्छता से कईं बिमारियों से मुक्ति मिल जाती है। पर्यावरण का ध्यान और स्वच्छता बनाए रखने से मच्छर पैदा होने से रोके जा सकते हैं।
![]() |
2nd Position Sneha 7th |
No comments:
Post a Comment