Wednesday, February 23, 2022

Winners of Mother Language Day Competition Hounered in GMSSS SCHOOL BIANA (KARNAL)

 मातृभाषा दिवस प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित

इन्द्री, 23 फरवरी 

उपमंडल के गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्राचार्य बलवान सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में हिन्दी प्राध्यापक सुदर्शन लाल, अध्यापक नरेश कुमार मीत, डीपीई संजीव कांबोज, प्राध्यापक यशपाल, मुकेश खंडवाल, ज्योति, मनीषा, ईएसएचएम मधु, सोनिया खोखर, प्रीति आहुजा का योगदान रहा।


प्रतियोगिताओं की रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता में प्रतीक्षा व खुशी ने पहला, अंशिका ने दूसरा और रक्षित ने तीसरा स्थान पाया। कथा वाचन में नौवीं कक्षा की कनिष्का ने पहला, आठवीं कक्षा की सुभाना चौहान ने दूसरा और छठी कक्षा अक्षिता व यशवी ने तीसरा स्थान पाया। कविता पाठ में छठी कक्षा की तमन्ना, कृति, रीतिका व अपेक्षा और 11वीं कक्षा की छात्रा खुशी ने विभिन्न कविताओं का पाठ करके प्रभावित किया। निबंध लेखन में 11वीं की नाजिया, नौवीं की समीक्षा व ज्योति ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान पाया। नाटक में स्नेहा, चैलसी, रीतिका, अपेक्षा, जानवी, सुशांत, पर्व, सूर्यांश व शिविका ने शिक्षा का संदेश दिया। 


इस मौके पर प्राचार्य बलवान सिंह व अरुण कैहरबा ने कहा कि विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं समय-समय पर आयोजित की जाती हैं। इन गतिविधियों में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थी बहुत कुछ सीखते हैं। उन्होंने कहा कि बहुत से विद्यार्थी विविध गतिविधियों में इसलिए हिस्सा नहीं लेते क्योंकि वे संकोच करते हैं। संकोच और शर्म छोड़ कर अपनी प्रतिभा को निखारें और आगे बढ़ें। डीपीई संजीव कांबोज ने अनुशासन से संबंधित निर्देश देते हुए कहा कि अनुशासन किसी भी विद्यार्थी का गहना है। जो विद्यार्थी नियमों की पालना करते हैं और समय को व्यर्थ नहीं गंवाते, वे विद्यार्थी सफलता की ऊंचाईयों तक जाते हैं।  












JAG MARG 24-02-2022


No comments:

Post a Comment