Wednesday, February 23, 2022

Drug Awareness Workshop & Railly by Haryana State Narcotics Control Beuro in GMSSSS Biana (Karnal)

नशे को समाप्त करने के लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत: कुलबीर मलिक

नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो के अधिकारी अशोक वर्मा ने नशा व्यापारियों को दी चेतावनी

नशा मुक्ति कार्यशाला में ग्रामीणों ने की शिरकत, निकाली जागरूकता रैली

इन्द्री, 22 फरवरी

हरियाणा राज्य नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव के दिशा-निर्देश से उपमंडल के गांव ब्याना स्थित राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 47वीं एक दिवसीय नशा मुक्ति कार्यशाला और जागरूकता रैली आयोजित की गई। कार्यक्रम में भारतीय रैड क्रॉस सोसायटी के सचिव कुलबीर सिंह मलिक ने मुख्य अतिथि शिरकत की। विद्यालय के प्राचार्य बलवान सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और संचालन हिन्दी प्राध्यापक अरुण कैहरबा ने किया। प्राचार्य बलवान सिंह ने आए अतिथियों का स्वागत किया। ब्यूरो के जागरूकता अभियान और पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार रखे। 


रैडक्रॉस सचिव कुलबीर सिंह मलिक ने कहा कि नशे को जड़ से समाप्त करने के लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत है। उन्होंने विद्यार्थियों को सामाजिक बुराईयों को समाप्त करने के लिए अपने प्रयासों को तेज करने की अपील की। डॉ. अशोक वर्मा ने नशे का व्यापार करने वालों को चेतावनी के स्वर में कहा कि या तो यह धंधा जल्दी छोड़ दें, अन्यथा जिस दिन वे ब्यूरो की पकड़ में आ गए तो कठोरतम कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के द्वारा द्विस्तरीय कार्रवाई की जाती है। एक तरफ नशे के व्यापारियों की धरपकड़ करके उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाता है। दूसरा लोगों को जागरूक करने का काम किया जाता है। सम्बोधन के पश्चात सभी उपस्थित गणमान्य और विद्यार्थियों ने हाथ उठाकर जीवन में नशा न करने का वचन दिया और ब्यूरो को हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर नशे का व्यापार करने की सूचना देने का वचन भी दिया। मनोचिकित्सक नईम खान ने भी विद्यार्थियों को जागरूक किया। अरुण कैहरबा ने संचालन करते हुए कहा कि नशा नाश का सूचक है। नशा और बुराईयों से बच कर ही विद्यार्थी शिक्षा की राह पर आगे बढ़ सकते हैं। 


हम सबने यह ठाना है, भारत को नशा मुक्त बनाना है-


कार्यक्रम के अंत में नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता रैली के दौरान गांव की गलियों से गुजरते हुए अतिथियों, गणमान्य लोगों, शिक्षकों और विद्यार्थियों एवं पुलिस कर्मचारियों ने नशा मुक्ति के नारे गुंजायमान किए। रैली का नेतृत्व ब्यूरो के जागरूकता प्रभारी डॉ. अशोक वर्मा, हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा, डीपीई संजीव कांबोज, मुकेश खंडवाल, नरेश कुमार मीत व ग्रामीण अंकित कांबोज ने की।  रैली के दौरान नारे लगाए गए- नशा मुक्त हरियाणा जहाँ दूध दही का खाना, हम सबकी एक ही मांग बंद करो भुक्की और भांग, हम सभी ने ठाना है भारत को नशा मुक्त बनाना है, अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाना है, जो खाते हैं नशे की गोलियां वे सहते हैं जग की बोलियां, पोस्त भांग अफीम का नशा करता है जीवन की दुर्दशा। डॉ. अशोक वर्मा ने विद्यालय के 200 मीटर के क्षेत्र में दुकानदारों को तम्बाकू उत्पाद न बेचने का निर्देश दिया और औषधि विक्रेताओं को कहा कि वे कोई भी नशीली औषधि न रखेंगे और न बेचेंगे तथा साथ ही टीके भी नहीं रखेंगे। इस अवसर पर मनोचिकित्सक नईम खान, सुनील कुमारी, सुदर्शन लाल, राजेश सैनी, गौरव कम्बोज, सतीश कम्बोज सहित स्कूल के सभी अध्यापक मौजूद रहे।




No comments:

Post a Comment