Saturday, February 26, 2022

BRPs guide students for board exam

परीक्षा की तैयारियों के लिए विद्यार्थियों का किया मार्गदर्शन

इन्द्री, 25 फरवरी 

गांव ब्याना स्थित राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बीआरपी धमेन्द्र चौधरी, रविन्द्र शिल्पी व कविता ने विभिन्न कक्षाओं में विद्यार्थियों का परीक्षा की तैयारियों के लिए मार्गदर्शन किया। बीआरपी टीम का स्कूल में पहुंचने पर स्कूल प्रभारी बलवान सिंह, प्राध्यापक अरुण कैहरबा, सुदर्शन लाल, बलराज कांबोज, राजेश सैनी, नरेश मीत, लिपिक आशीष ने स्वागत किया। टीम ने बारहवीं व दसवीं कक्षाओं में जाकर बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों पर चर्चा की। धमेन्द्र चौधरी विद्यार्थियों से अभी तक की तैयारियों के बारे में पूछताछ करते हुए कहा कि विद्यार्थियों की सफलता तैयारी की नियमितता और योजना पर निर्भर करती है। जो विद्यार्थी नियमित मेहनत करते हैं, सफलता उनके कदम चूमती है। जो विद्यार्थी परीक्षा की चुनौती से उदासीन हो जाते हैं, उनके लिए सफलता असंभव हो जाती है। बीआरपी रविन्द्र शिल्पी ने कहा कि समय का सदुपयोग करने के लिए योजना बनाकर विद्यार्थियों को आगे बढऩा चाहिए। हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने घरों में पढऩे के लिए जगह निर्धारित करनी चाहिए। सभी विषयों पर नियमित रूप से ध्यान दिया जाना चाहिए। इस मौके पर ईएसएचएम मधु, प्राध्यापिका निशा, सीमा गोयल, ज्योति सहित अनेक अध्यापक मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment