फूलों से महकेगा जगाधरी-यमुनानगर
फूलों की पौध मुफ्त बांटने का काम शुरू
जिला बागवानी अधिकारी डॉ. कृष्ण ने की शुरूआत
जगाधरी/ यमुनानगर, 17 नवंबरजगाधरी में बुडिय़ा चौक के पास श्मशान घाट में करीब महीना भर पहले फ्लावर मैन डॉ. रामजी जयमल व उनकी टीम द्वारा लगाई गई विभिन्न प्रकार के फूलों की पौध तैयार हो चुकी है। खुशी उन्नति केंद्र महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष हरविंदर कौर ढिल्लों की अध्यक्षता में बुधवार को पौध वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में जिला बागवानी अधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार ने पौध वितरित करके अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में फूलों के अभियान से जुड़े हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा, जिला बागवानी सलाहकार डॉ. देवेन्द्र सिंह, खुशी उन्नति केंद्र की जिला अध्यक्ष रजनी सोनी, प्रदेश महासचिव रुपिंदर कौर, हरजीत कौर मल्होत्रा, रीता चहल, गायत्री, सुनील शोरेन व अभिषेक सहित अनेक स्वयंसेवियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में बागवानी अधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार ने फूलों के इस अनोखे अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि यह अभियान पर्यावरण के संरक्षण के लिए बहुत अहम है। उन्होंने कहा कि पौध का एक-एक पौधा उपयोग में लाया जाना चाहिए ताकि फूलों का वातावरण निर्मित किया जा सके। उन्होंने प्राकृतिक तरीके से खेती करने पर बल दिया और मधुमक्खी द्वारा शहद तैयार करने की प्रक्रिया और शहर की उपयोगिता के बारे में बताया।
आओ पर्यावरण बचाएं, चलो फूल लगाएं-
अरुण कुमार कैहरबा ने अपने संबोधन में कहा कि मौजूदा परिवेश में विकास की अंधी दौड़ लगी है। इस दौड़ में हम प्रकृति से कटते जा रहे हैं। पर्यावरण और प्रकृति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जिसका खामियाजा मनुष्य चुका भी रहा है। अनेक प्रकार की बिमारियां जन्म ले रही हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के भयंकर दौर से हम निकले हैं। आने वाले समय में भी कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरी है कि हम प्रकृति माँ का सम्मान करें। प्रकृति का संरक्षण करें। उन्होंने कहा कि डॉ. रामजी जयमल के द्वारा शुरू किया गया अभियान प्रकृति के और नजदीक जाने और फूलों के रंग व सुगंध से अपने वातावरण को सम्पन्न करने का अभियान है। उन्होंने कहा कि फूलों का चाहवान प्रत्येक व्यक्ति इस अभियान में स्वैच्छिक रूप से हिस्सा ले सकता है। उन्होंने अध्यापकों से अपने शिक्षा संस्थानों, कर्मचारियों को अपने विभाग के कार्यालयों को फूलों से सुसज्जित करने और फूलों की पौध मुफ्त प्राप्त करने का आह्वान किया।
लोगों के सहयोग से धूल की जगह फूलों से महकेंगे दोनों शहर-
फूलों की पौध लगवाकर मुफ्त बांट रही हरविन्दर कौर ढि़ल्लों ने कहा कि खुशी उन्नति केन्द्र ने यमुनानगर व जगाधरी शहर को फूलों से सजाने का सपना देखा है। उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग से यह सपना हकीकत में बदल सकता है। उन्होंने कहा कि जगाधरी व यमुनानगर में हर तरफ धूल व धूआं दिखाई देता है। यदि सभी का सहयोग मिले तो धूल की जगह हमारे शहर में फूल खिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो भी चाहे यहां से फूल प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पौध बांटने का काम आज से शुरू हो गया है, आने वाले कुछ दिन लगातार यह काम किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment