Thursday, November 18, 2021

Environment Awareness railly by students of GHS KARERA KHURD


गली-गली में जाएंगे, पर्यावरण बचाएंगे

नारों के साथ विद्यार्थियों ने निकाली पर्यावरण जागरूकता रैली

यमुनानगर, 18 नवंबर

गांव करेड़ा खुर्द स्थित राजकीय उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों ने गांव में पराली और कचरा न जलाने का आह्वान करते हुए पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली। गली-गली में जाएंगे, पर्यावरण बचाएंगे, पराली नहीं जलाएंगे, साफ-सफाई लाएंगे आदि नारों के साथ गांव की गलियों में घूमते हुए विद्यार्थियों ने लोगों को जागरूक किया। रैली को मुख्याध्यापक विपिन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली की अगुवाई हिंदी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा, विज्ञान अध्यापक विजय गर्ग, प्राथमिक पाठशाला के प्रभारी वीरेंद्र कुमार, प्राथमिक शिक्षक सुल्तान सिंह ने की। 


विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्याध्यापक विपिन कुमार ने कहा कि पर्यावरण को लेकर सामाजिक उदासीनता चिंता का कारण है। पराली एवं कचरा जलाने, उद्योगों और वाहनों के धुएं के कारण वातावरण में जहर घुलता जा रहा है। उन्होंने पर्यावरण जागरूकता लाने के लिए विद्यार्थियों का आह्वान किया।

हिंदी प्राध्यापक अरुण कैहरबा ने कहा कि हवा में हम सांस लेते हैं। जैसी हवा होगी, वैसा ही हमारा स्वास्थ्य होगा। वायु प्रदूषण आज की सबसे बड़ी समस्या है। हवा में जहरीले तत्व मिल जाने से हम अनेक प्रकार की बिमारियों के शिकार हो रहे हैं। इस समस्या को लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक भी सरकारों को निर्देश दे चुका है। उन्होंने कहा कि सामाजिक जागरूकता के बिना हम पर्यावरण संरक्षण के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाएंगे। इस मौके पर अध्यापिका सुखविन्द्र कौर, राजरानी, वंदना शर्मा, रवि कुमार, मंजू, राजेंद्र कुमार उपस्थित रहे।

नाटक टीम को किया सम्मानित-


राजकीय उच्च विद्यालय करेड़ा खुर्द की नाटक टीम ने खंड स्तर पर दो प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट स्थान हासिल किया। हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार व संस्कृत अध्यापिका रजनी शास्त्री के निर्देशन में तैयार किया गया नाटक- आओ नशे का नाश करें का मंचन खंड स्तरीय प्रतियोगिताओं में किया गया। कानूनी साक्षरता प्रतियोगिता की स्किट स्पर्धा में नाटक ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम की खंड स्तरीय ड्रामा प्रतियोगिता में नाटक ने तीसरा स्थान लिया। स्कूल में आयोजित समारोह में विद्यार्थियों ने नाटक टीम का तालियों के साथ अभिनंदन किया। मुख्याध्यापक विपिन कुमार ने नाटक टीम में शामिल नौवीं कक्षा की छात्रा भावना, मीनाक्षी, मानसी, तृप्ति, महक व प्रीति को सम्मानित किया और उम्मीद जताई के स्कूल के विद्यार्थी इसी तरह से अपनी उपलब्धियों से स्कूल व अपने माता-पिता का नाम रोशन करेंगे।



No comments:

Post a Comment