धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस समारोह
गांव करेड़ा खुर्द स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। गांव की सरपंच उपनीत कौर, पढ़ी-लिखी लड़की काजल, शिल्पा सैनी ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। स्कूल में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। मिश्री का माजरा गांव के सरपंच राम हुसन की तरफ से उनके भाई हरिदास, स्कूल प्रबंधन कमेटी की प्रधान मीनू, ईएचएम विष्णु दत्त व मुख्य शिक्षिका उषा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने किया। कार्यक्रम में एक साल के अंतराल में पैदा हुई लड़कियों को सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संयोजन अध्यापिका रजनी व वंदना ने किया। प्राध्यापक संदीप अहलावत, अध्यापक ओम प्रकाश, सुखिंद्र कौर, सुल्तान सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय योगदान किया। पंचायत की तरफ से सरपंच उपनीत कौर व राजेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को लड्डू का प्रसाद वितरित किया।
No comments:
Post a Comment