Saturday, December 7, 2019

पढ़े भारत बढ़े भारत


जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने किया प्रतिभा प्रदर्शन

समग्र शिक्षा के चेयरमैन एवं एडीसी केके भादू के निर्देशानुसार डाइट तेजली में पढे भारत बढे भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें जिला भर के स्कूलों से छठी, सातवीं और आठवीं कक्षा के खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं ने हिस्सेदारी की। विद्यार्थियों की प्रतिभा ने दर्शकों व निर्णायक मंडल को हैरान कर दिया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समग्र शिक्षा के जिला परियोजना संयोजक एवं डाइट प्राचार्य सुरेश कुमार ने षिरकत की और विजेताओं को प्रमाण-पत्र एवं मैडल सौंपे। कार्यक्रम में अभियान के एपीसी सुभाष चंद ने विशेष रूप से शिरकत की और मंच संचालन डाइट में हिन्दी प्राध्यापक तरसेम चंद ने किया।
हिन्दी वर्तनी प्रतियोगिता के छठी कक्षा वर्ग में राजकीय उच्च विद्यालय रसूलपुर की सपना ने पहला, गन्दापुरा राजकीय स्कूल की महक ने दूसरा और घिलौरा राजकीय विद्यालय की निकिता ने तीसरा स्थान हासिल किया। सातवीं कक्षा वर्ग में मुंडाखेडा राजकीय स्कूल की अमीशा, भटौली की षीतल और बकाना स्कूल के मोनिंद सिंह ने क्रमषः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। आठवीं कक्षा वर्ग में बकाना की सीमा देवी प्रथम, पीपलीवाला के माजिद खान ने द्वितीय और छछरौली स्कूल की तन्वी तृतीय स्थान पर रही।
वाद-विवाद प्रतियोगिता के छठी कक्षा वर्ग में बैंडी स्कूल के अनिकेत ने पहला, मलिकपुर खादर की आमना ने दूसरा और ढलौर की डोली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सातवीं कक्षा में गढी बंजारा की रेखा ने पहला, रसूलपुर की कशिश ने दूसरा और बैंडी की कृति ने तीसरा स्थान पाया। आठवीं कक्षा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैंप के सौरव ने पहला, मलिकपुर खादर की सादिया ने दूसरा और सरस्वती नगर की राशि ने तीसरा स्थान हासिल किया।

अंग्रेजी स्पैल-बी प्रतियोगिता के छठी कक्षा वर्ग में छछरौली की सिमरण ने पहला, बिलासपुर मॉडल स्कूल की शिवांशी ने दूसरा कान्हडी कलां के लक्षित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सातवीं कक्षा में अंटावा की ज्योति, बिलासपुरा मॉडल स्कूल की प्रिया और कान्हडी कलां के तुशार क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाया। आठवीं कक्षा में बंभौल के मनसबजीत ने पहला, मंधार की कशिश ने दूसरा और ससौली की तानिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
हिन्दी कहानी लेखन प्रतियोगिता के छठी कक्षा वर्ग में राजकीय उच्च विद्यालय मसाना रांगडान की सोनम ने पहला, सब्जी मंडी जगाधरी की स्नेहा ने दूसरा और कलावड की रूखसार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सातवीं कक्षा में मसाना रांगडान की अंजलि, जागधौली की खुशी और रसूलपुर के हर्श ने पहले तीनों स्थान पर कब्जा किया। आठवीं कक्षा वर्ग में सारण की शिवानी, बिलासपुर की खुशी, अलाहर की कुमकुम ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाया।
अंग्रेजी प्रश्श्नोत्तरी प्रतियोगिता के छठी कक्षा वर्ग में मॉडल बिलासपुर के धीरज, रसूलपुर की जसमीत कौर और खेडा कलां की अनु ने क्रमशः पहले सर्वोच्च तीनों स्थानों पर कब्जा किया। सातवीं कक्षा वर्ग में मॉडल बिलासपुर की रीतिका, मसाना रांगडान की प्रियंका, कैंप स्कूल की ज्योति ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। आठवीं कक्षा वर्ग में मंधार की कशिश ने पहला, मानकपुर के विकास ने दूसरा और बिलासपुर मॉडल स्कूल की भावना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
विभिन्न स्पर्धाओं में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ उषा नागी, अरुण कुमार कैहरबा, तरसेम चंद, दुश्यंत चहल, रचना कलडा, उमेष प्रताप, संतोष रानी, सविता रानी, पल्लवी, पूनम कपिला, राम नरेश, बनारसी दास, शशि गुप्ता, बीर सिंह, राजेष कुमार ने निभाई।
विद्यार्थियों को संदेश देते हुए डीपीसी सुरेश कुमार ने कहा कि विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक, खेल और सृजनात्मक गतिविधियां षिक्षा का महत्वपूर्ण अंग हैं। इनके बिना विद्यार्थियों की संपूर्ण प्रतिभा के विकास की कल्पना करना बेमानी है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को षुभकामनाएं देते हुए बताया कि जिला स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले 15 विद्यार्थी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। उन्होंने अध्यापकों को उनकी तैयारी करवाने का संदेश दिया। एपीसी सुभाष चंद ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले निर्णायक मंडल, सभी बच्चों व अध्यापकों का आभार व्यक्त किया।


No comments:

Post a Comment