प्रीत व प्रदीप की सी-2 टीम रही अव्वल
वैशाली और शबनम ए-2 टीम रही दूसरे स्थान पर
यमुनानगर, 21 अप्रैल।कैंप स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा विभाग की मजेदार शनिवार योजना के तहत प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
DAINIK BHASKAR 22-4-2018 |
DAINIK JAGRAN 22-4-2018 |
प्रतियोगिता में दसवीं कक्षा की छह टीमों ने हिस्सा लिया। प्रीत कुमारी व प्रदीप की सी-2 टीम ने दस अंक हासिल करके पहला स्थान प्राप्त किया। वैशाली और शबनम की ए-2 टीम 9 अंक प्राप्त करके दूसरे स्थान पर रही। संचित और प्रवीन की बी-2 टीम ने 8 अंक हासिल किए और तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों में कोतूहल बना रहा और छहों टीमों ने जीत के लिए कड़ा संघर्ष किया। प्रतियोगिता हर सप्ताह आयोजित की जाएगी और प्रतियोगिता में पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्र पूछे जाएंगे। इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों में सीखने की सकारात्मक स्पर्धा की भावना पैदा होगी।
No comments:
Post a Comment