Wednesday, October 23, 2013

स्पैट-2014 के प्रथम चरण के तहत खेल

खेल शिक्षा का अभिन्न हिस्सा: अरुण।स्पैट-2014 के प्रथम चरण के तहत खेल आयोजित।

करनाल जिला के गांव पटहेड़ा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्पैट-2014 के प्रथम चरण के तहत गत कईं दिन से खेल आयोजित करवाए जा रहे हैं। बुधवार दिनांक 23 अक्तूबर, 2013 को विद्यार्थियों ने स्पैट की विभिन्न स्पर्धाओं का कड़ा अभ्यास किया। हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार व पीटीआई स्नेहलता के मार्गदर्शन में दीपक, रीना, रोहताश, शुभम, कर्मजीत, अंकुश, मोहम्मद तालिब, तमन्ना व शुभम ने विद्यार्थियों का अभ्यास करवाया। 
विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अरुण कुमार ने कहा कि आज खेल शिक्षा का अभिन्न हिस्सा हैं और खेलों के बिना शिक्षा की कल्पना भी नहीं की जा सकती। अनेक खिलाड़ी अपनी मेहनत व लगन की बदौलत देश व दुनिया के चमकते सितारे हैं, जिनके पदचिन्हों पर चलकर बच्चे व युवा अपनी सफलता के ख्वाब बुनते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने प्ले फॉर इंडिया योजना के तहत छोटी उम्र में ही खेल प्रतिभाओं की खोज का अभियान चलाया है। इसके प्रति वर्ष स्पैट (स्पोर्टस एंड फिजीकल एप्टिट्यूड टैस्ट) आयोजित करवाया जाता है। तीन चरणों में होने वाले इस टैस्ट के द्वारा 8 से 19 वर्ष तक के बच्चे एवं किशोर हिस्सा ले सकते हैं। तीनों चरण में सफल रहने वाले 8 से 14 वर्ष तक के खिलाडिय़ों को 15सौ रूपये और 15 से 19 वर्ष तक के खिलाडिय़ों को दो हजार रूपये प्रतिमाह वजीफा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि स्पैट के तहत सात स्पर्धाएं होती हैं। स्कूल स्तर पर होने वाले पहले चरण में 30मी. फ्लाईंग स्टार्ट, छह गुणा दस दौड़ और स्टेंडिंग ब्रॉड जंप स्पर्धा होती है। लेकिन द्वितीय और तीसरे चरण में 800मी. दौड़, फोरवार्ड बैंड एवं रीच, एस.वी. जम्प और मडिसिन बॉल नाम की चार स्पर्धाएं ओर भी शामिल हो जाती हैं। प्रत्येक स्पर्धा के कुल तीन अंकों के हिसाब से सात स्पर्धाओं के कुल 21 अंकों होते हैं। क्वलीफाई करने के लिए जिनमें से 17 अंक लेने अनिवार्य हैं। उन्होंने के स्पैट एक ऐसा मंच है, जिसके माध्यम से खेल प्रतिभाओं की पहचान की जाती है और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए उन्हें उनके पसंदीदा खेलों में प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने स्पैट में सफलता हासिल करने के लिए सभी विद्यार्थियों से कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया। प्रधानाचार्य जयभगवान सैनी व मुख्याध्यापक लाल चंद ने स्पैट में हिस्सा ले रहे विद्यार्थियों का हौंसला बढ़ाया। इस मौके पर रमेश दत्त, श्याम लाल, राजेन्द्र उपस्थित रहे।   


No comments:

Post a Comment