Saturday, October 18, 2025

INCLUSIVE EDUCATION AWARENESS PROGRAM INDRI DAY-2

दिव्यांग बच्चों की शिक्षा व योजनाओं पर हुई गहन मंत्रणा

समावेशी शिक्षा का माहौल बनाने के संकल्प के साथ दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

इन्द्री, 18 अक्तूबर
स्थानीय पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्थित समावेशी शिक्षा केन्द्र में हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय समावेशी शिक्षा जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए समावेशी शिक्षा, सरकार की योजनाओं, शिक्षा बोर्ड द्वारा मिलने वाली सुविधाओं तथा सामान्य अध्यापकों व पुनर्वास कर्मियों की भूमिका को लेकर गहन मंत्रणा की गई और अपने स्कूलों में समावेशी शिक्षा का माहौल बनाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीआरसी (समावेशी शिक्षा) वंदना चावला ने की। कार्यक्रम का संयोजन विशेष अध्यापक अमित कुमार तथा संचालन विशेष अध्यापक प्रदीप कुमार ने किया। समावेशी शिक्षा विशेषज्ञ एवं प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा, डॉ. राजेश कुमार, प्रदीप कुमार व महिन्द्र कुमार ने विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की। समापन समारोह में धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य शशीभूषण शर्मा ने किया।

कार्यशाला के दूसरे दिन की शुरूआत विशेष अध्यापक प्रदीप कुमार ने विभिन्न योजनाओं व बोर्ड के द्वारा दिव्यांग बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं से की। दूसरे सत्र में अरुण कुमार कैहरबा ने समावेशी शिक्षा में सामान्य शिक्षकों की भूमिका पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समावेशी शिक्षा में सामाजिक, सांस्कृतिक, शारीरिक, भावनात्मक व भाषाई भिन्नताओं के बावजूद सभी बच्चों को समान अवसर प्रदान किए जाते हैं। अध्यापक शिक्षा प्रक्रिया का केन्द्रीय किरदार है। उन्होंने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के प्रति सही एवं सकारात्मक शब्दावली के प्रयोग का माहौल विकसित करने का आह्वान किया। महिन्द्र कुमार ने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के साथ किए गए अपने कामों के अनुभव सांझा करते हुए कहा कि बहुत से बच्चे बेहद विपरीत हालातों में रह रहे हैं। अध्यापकों की संवेदनशीलता व सहयोग की भावना बच्चों को आगे बढऩे में सहायक हो सकती है। डॉ. राजेश कुमार ने भिवानी में एक अध्यापक के दिव्यांग विद्यार्थी को आगे बढ़ाने के प्रयासों की प्रेरक कहानी सुनाते हुए अध्यापकों को प्रोत्साहित किया। शशीभूषण शर्मा ने आए सभी अध्यापकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी अध्यापकों को मिलजुल कर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करना चाहिए। इस मौके पर जसविन्द्र पटहेड़ा, नरेश मीत, आकाश, अनिल कुमार, संजीव कुमार, सुरेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, सूरजभान, जय कुमार, सूरज सिंह, नीलम, सीमा, बीना, शीला, पिंकी, सोनिया, बलजीत, महेश कुमार, सुशील कुमार आदि उपस्थित रहे।




Friday, October 17, 2025

INCLUSIVE EDUCATION AWARENESS PROGRAM AT INDRI DAY-1

समान्य बच्चों के साथ दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के लिए व्यापक जागरूकता की जरूरत: चावला

दो दिवसीय समावेशी शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम की हुई शुरूआत

इन्द्री, 17 अक्तूबर  
स्थानीय पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्थित समावेशी शिक्षा केन्द्र में हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में दो दिवसीय समावेशी शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ बीआरसी वंदना चावला ने किया। कार्यक्रम का संयोजन विशेष अध्यापक अमित कुमार व प्रदीप कुमार कर रहे हैं। कार्यक्रम के पहले दिन समावेशी शिक्षा विशेषज्ञ के रूप में प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा, डॉ. राजेश कुमार व प्रदीप कुमार ने स्रोत व्यक्ति के रूप में विचार सांझा किए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अध्यापक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, दिव्यांग बच्चों के अभिभावक और एसएमसी सदस्य हिस्सा ले रहे हैं।

वंदना चावला ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चों को सामान्य बच्चों के साथ शिक्षा प्रदान करने के लिए व्यापक जागरूकता की जरूरत है। समावेशी शिक्षा केन्द्र और उस पर तैनात विशेष शिक्षक निरंतर ऐसा माहौल बनाने में लगे हुए हैं, ताकि किसी भी बच्चे को बोझ ना माना जाए। विशेष अध्यापक प्रदीप कुमार ने आरपी डब्लूडी एक्ट-2016 के अनुसार 21 प्रकार की निशक्तताओं का विस्तृत परिचय दिया। प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने समावेशी शिक्षा की अवधारणा, उसकी महत्ता और प्रकार विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समावेशी शिक्षा भेदभावमुक्त, समता, स्वतंत्रता, न्याय व लोकतंत्र आदि मूल्यों पर आधारित शिक्षा है। सभी बच्चों की स्कूल में पहुंच, समान अवसर व भागीदारी के लिए व्यक्तिगत भिन्नताओं और निशक्तताओं के बारे में समाज में सकारात्मक धारणा का विकास करना जरूरी है। डॉ. राजेश कुमार ने निशक्तता की शीघ्र पहचान विषय पर विचार रखते हुए कहा कि जन्मपूर्व, जन्म के दौरान व जन्म के बाद निशक्तता की पहचान में आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर व स्कूल में आने के बाद अध्यापकों की अहम भूमिका होती है। इस मौके पर प्रधानाचार्य शशीभूषण शर्मा, डॉ. जसविन्द्र पटहेड़ा, नरेश मीत, महिन्द्र कुमार, आकाश, अनिल कुमार, संजीव कुमार, सुरेन्द्र कुमार, मुकेश, सूरजभान, जय कुमार, सूरज सिंह, नीलम, सीमा, बीना, शीला, पिंकी, सोनिया मान, बलजीत, महेश कुमार आदि उपस्थित रहे।





BUS SERVICE FOR STUDENTS IN SARKARI SCHOOL OF BIANA

 ब्याना के मॉडल संस्कृति स्कूल के बच्चों के लिए तीन बसें शुरू

बीईओ धर्मपाल चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कईं गांव के बच्चों को मिलेगा लाभ

इन्द्री, 13 अक्तूबर
गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यार्थियों को अपने गांव से स्कूल में आने-जाने के लिए बस सेवा शुरू हो गई। खंड शिक्षा अधिकारी धर्मपाल चौधरी ने हरी झंडी दिखा कर स्कूल के विद्यार्थियों के लिए तीन रूटों के लिए तीन बसों का शुभारंभ किया। बच्चों ने नारे लगाकर बस शुरू होने के प्रति खुशी व्यक्त की और अधिकारियों व अध्यापकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राम कुमार सैनी ने की।
खंड शिक्षा अधिकारी धर्मपाल चौधरी ने कहा कि सरकार की योजना के तहत ब्याना के सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए तीन बसों की शुरूआत की गई है। यह बस सेवा विद्यार्थियों के लिए पूर्णत: मुफ्त रहेगी। अलग-अलग रूटों पर तीन बसें चलने से बच्चे सुरक्षित रूप से अपने घर से स्कूल आ सकेंगे और स्कूल से घर जा सकेंगे। अभिभावकों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता कम होगी। इससे अभिभावकों का अपने बच्चों को स्कूल लाने-ले जाने का खर्च भी बचेगा। उन्होंने विद्यार्थियों से बस में आते जाते समय अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य राम कुमार ने बताया कि बस सेवा से स्कूल में कमालपुर गडरियान, नगली, न्यू हलवाना, रंदौली, गढ़ीबीरबल, लबकरी, मुसेपुर, समसपुर, कलसौरा, बीबीपुर ब्राह्मणान, बदरपुर, हलवाना, चांदसमंद, शाहपुर सहित अनेक गांवों से आने वाले सभी बच्चों को सुविधा होगी।
बीईओ धर्मपाल चौधरी, प्रधानाचार्य राम कुमार व प्राध्यापक अरुण कैहरबा ने शुभारंभ स्थल से लेकर गांव के बाहर तक विद्यार्थियों के साथ यात्रा की और विद्यार्थियों को बस सेवा की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर बीआरपी धर्मेन्द्र चौधरी, प्राध्यापक डॉ. सुभाष भारती, विनोद भारतीय, राजेश सैनी, अनिल पाल, बलराज कांबोज, नरिन्द्र कुमार, एबीआरसी सुखविन्द्र कांबोज, रमन बगा, नरेश मीत, अश्वनी कांबोज, बलिन्द्र कुमार, सोमपाल, बृजभूषण, स्कूल प्रबंधन समिति सदस्य, अभिभावक सोनी, समाजसेवी महेन्द्र गोयल सहित ग्रामीण मौजूद रहे।