पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में तनु ने पाया पहला स्थान
बीआईएस क्लब द्वारा आयोजित की गई प्रतियोगिता
इन्द्री, 28 जुलाई
गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टेंडर्डस (बीआईएस) क्लब के अंतर्गत पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 26 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, जिसमें विद्यार्थियों ने बीआईएस के द्वारा की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों को प्रदर्शित करने के लिए पोस्टर बनाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राम कुमार सैनी ने की और संचालन क्लब के मेंटर विवेक कुमार ने किया। प्रतियोगिता में कक्षा 11वीं की छात्रा तनु ने पहला, लविशा ने दूसरा, भारती ने तीसरा तथा रीतिक ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। प्रथम आने वाली छात्रा को एक हजार रूपये, द्वितीय को 750 रूपये, तृतीय को पांच सौ और सांत्वना पुरस्कार के रूप में 250 रूपये नकद प्रदान किए गए। प्रधानाचार्य रामकुमार सैनी ने कहा कि बीआईएस उपकरणों व विभिन्न उत्पादों के स्टैंडर्ड को निर्धारित करता है। बाजार में नकली उत्पादों को खरीदने से बचने के लिए इसका हर व्यक्ति को ज्ञान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह ज्ञान एक अच्छे उपभोक्ता की कसौटी है। समारोह में प्राध्यापक डॉ. सुभाष चंद्र, अरुण कुमार कैहरबा, संजीव कुमार, राजेश सैनी, सतीश कुमार, संदीप कुमार, विनोद कुमार तथा विवेक कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment