सांस्कृतिक उत्सव में ब्याना स्कूल का शानदार प्रदर्शन
दो प्रथम और छह द्वितीय पुरस्कार जीते
स्कूल में विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
इन्द्री, 31 अगस्त
गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खंड स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव में स्कूल के शानदार प्रदर्शन को लेकर खुशियां मनाई गई। स्कूल प्रधानाचार्य बलवान सिंह सहित स्टाफ सदस्यों ने सांस्कृतिक उत्सव की विजेता टीमों को सम्मानित किया। हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने बताया कि स्कूल के विद्यार्थियों ने इन्द्री में 30 अगस्त को आयोजित सांस्कृतिक उत्सव में बेहतरीन प्रदर्शन किया। कक्षा नौवीं से 12वीं वर्ग में स्कूल की नाटक टीम ने से नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक नाटक का प्रदर्शन करके पहला स्थान प्राप्त किया। नाटक में अमृत, गुरप्रीत, अंशुल, अंकुश, अखिल, देवेन्द्र, नैतिक व मनप्रीत ने अभिनय किया। कक्षा पांचवीं से आठवीं वर्ग में भी स्कूल की नाटक टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया। इस टीम में नैतिक, नैतिक पांचाल, अंशुमन, दीपांशु, दीक्षित, रमन पाल, सुशांत, अनिकेत व जतिन ने अभिनय किया। नाटक के लिए पैनल तैयार करने में 12वीं कक्षा की छात्रा खुशी, अंशिका, नीकिता आदि ने सक्रिय सहयोग किया।
अरुण कैहरबा ने बताया कि स्कूल की नौवीं से 12वीं कक्षा की समूह नृत्य की प्रस्तुति को भी उत्सव में खूब सराहा गया। उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए बीडीपीओ साहब सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. राममूर्ति शर्मा की उपस्थिति में प्रस्तुति हुई, जिसे निर्णायक मंडल द्वारा दूसरे स्थान के लिए चुना गया। दिव्या, खुशी, आरजू, इशिका, शमा, रीतिका, निष्ठा, तनुश्री, मानवी, खुशी, पायल, उमा, वंशिका व अनुशिका ने प्रस्तुति में नृत्य व गायन किया। हारमोनियम पर संगीत अध्यापक राजेश कुमार ने साथ दिया। एकल नृत्य में इशिका ने दूसरा स्थान पाया। इसी वर्ग की रागनी गायन प्रतियोगिता में 12वीं विज्ञान संकाय की छात्रा तनवी शर्मा ने दादा लखमी चंद की रागनी गाई और दूसरा स्थान पाया। कक्षा पांच से आठ वर्ग में स्कूल की छात्रा स्नेहा के एकल नृत्य और समूह नृत्य प्रस्तुति को भी दूसरे स्थान के लिए चुना गया।
स्कूल की सांस्कृतिक टीमों ने अरुण कैहरबा, नरेश मीत व सीमा गोयल के नेतृत्य में हिस्सा लिया। स्कूल में आयोजित समारोह में स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने विजेता विद्यार्थियों का तालियों के गडग़ड़ाहट के साथ स्वागत किया।