रोटी-चावल, दाल में मखनी
नहीं मिलेगी-नहीं मिलेगी।
प्याज-टमाटर की अब चटनी
नहीं मिलेगी-नहीं मिलेगी।
कंपनियों को छूट मिलेगी,
हमको-तुमको लूट मिलेगी।
शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा
नहीं मिलेगी-नहीं मिलेगी।
अच्छे दिनों के वादे मिलेंगे,
और चाहिए? नारे मिलेंगे
सपने साकार करे जो करनी,
नहीं मिलेगी-नहीं मिलेगी।
-अरुण कुमार कैहरबा
नहीं मिलेगी-नहीं मिलेगी।
प्याज-टमाटर की अब चटनी
नहीं मिलेगी-नहीं मिलेगी।
कंपनियों को छूट मिलेगी,
हमको-तुमको लूट मिलेगी।
शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा
नहीं मिलेगी-नहीं मिलेगी।
अच्छे दिनों के वादे मिलेंगे,
और चाहिए? नारे मिलेंगे
सपने साकार करे जो करनी,
नहीं मिलेगी-नहीं मिलेगी।
-अरुण कुमार कैहरबा
No comments:
Post a Comment