Tuesday, September 25, 2012

GSSS PATHERA-HEALTH AWARENESS CAMP



लक्ष्य हासिल करने के लिए स्वस्थ्य रहना जरूरी: सैनी।

 स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित।

इन्द्री, 25 सितम्बर। 

गांव पटहेड़ा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित किया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों ने विद्यार्थियों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने के टिप्स बताए। इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ी शहीद भगत सिंह टीम की छात्राओं ने जागरूकता गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य रविन्द्र सचदेवा ने की।

शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरनाम सैनी ने कहा कि जीवन में आगे बढऩे के लिए विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। लक्ष्य के अनुसार मेहनत करते हुए स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बेहद जरूरी है। जो विद्यार्थी स्वस्थ रहता है, वही जीवन की ऊंचाईयां हासिल कर सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वस्थ रहने के लिए समय पर पौष्टिक भोजन लेने की हिदायत देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को भूखा नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कईं बार बच्चे व्रत रखते हैं, जिसका उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। उन्होंने बच्चों को व्रत नहीं रखने का संदेश दिया। डॉ. सुमन ने कहा कि कोई भी बिमारी होने पर सरकारी अस्पताल में जाकर डॉक्टरों से सम्पर्क करना चाहिए। झाड़-फूंक के द्वारा बिमारियों का ईलाज नहीं हो सकता। झाड़-फूंक व टोने-टोटकों से बिमारी गंभीर रूप धारण कर सकती है।
अध्यक्षीय संबोधन में रविन्द्र सचदेवा ने कहा कि विद्यार्थी काल जीवन का सुनहरा समय होता है। इस समय में अपने जीवन को सही दिशा देने के लिए प्रयास करना चाहिए। इसके लिए सकारात्मक नज़रिया अपनाने की जरूरत है। उन्होंने विद्यार्थियों को कोई भी दिक्कत आने पर स्कूल प्रशासन व अध्यापकों का सहयोग प्राप्त करने का आह्वान किया। हिन्दी प्राध्यापक व एनएसएस इंचार्ज अरुण कुमार के मार्गदर्शन में शीतल, मीनू, सलमा, अमनदीप कौर, आंचल, सोनिया, आरजू, ज्योति, काजल ने मिल जाए सबको शिक्षा-हमको देदो ऐसी उत्तम दीक्षा और नया समाज हम बनाएंगे आदमी को ढ़ूंढ़ते हुए गीत गाकर समां बांध दिया। इस मौके पर प्राध्यापिका सरिता, श्याम लाल, सुनीता, एएनएम राजदुलारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment