Saturday, March 30, 2024

ANNUAL RESULT ANNONCED IN GMSSSS BIANA (KARNAL)

 तुषांत, सानिया व सिमरण ने नौवीं के अलग-अलग समूहों में पाया पहला स्थान

पंकज, अंशु, नेहा व रिया 11वीं में रहे प्रथम

रा.मॉ.सं.व.मा. विद्यालय ब्याना में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित
ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विभिन्न कक्षाओं के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अपने अध्यापकों के साथ। 

इन्द्री 30 मार्च

गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नॉन बोर्ड कक्षाओं का वार्षिक परिणाम घोषित किया गया। समारोह में विद्यार्थियों के साथ बड़ी संख्या में अभिावकों ने हिस्सा लिया। उत्कृष्ट परिणाम वाले विद्यार्थियों को स्कूल की तरफ से स्कूल मुखिया सुभाष भारती, प्राध्यापक अरुण कुमार व सतीश राणा ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों व अभिभावकों ने बहुत ही आकर्षक सैल्फी कॉर्नर में फोटो खिंचाई। कार्यक्रम के आयोजन में प्राध्यापक राजेश कुमार, विवेक कुमार, संदीप कुमार, विनोद कुमार व संजीव कुमार ने अहम भूमिका निभाई। मंच संचालन प्राध्यापक मुकेश खंडवाल ने किया। घोषित परिणामों के अनुसार नौवीं-ए कक्षा में तुषांत ने पहला, तनु ने दूसरा और प्राणिक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। नौवीं-बी में सानिया प्रथम, भावना द्वितीय और आरती तृतीय स्थान पर रही। नौवीं-सी में सिमरण ने पहला, खुशी ने दूसरा और दीपिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 11वीं-ए में नेहा देवी ने प्रथम, कृष्ण ने द्वितीय और ऋतु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 11वीं-बी में रिया, तनु और मानसी तथा 11वीं-सी कॉमर्स में अंशु, दुर्गेश व यशप्रीत तथा 11वीं-डी विज्ञान में पंकज, श£ोक कुमार व जीवेश ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। आठवीं-ए में कृति ने पहला, देवांशी ने दूसरा तथा दिव्या ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। आठवीं में प्राची ने पहला, रुचि ने दूसरा और देवांशु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सातवीं-ए में अंशिका, कृतिका और परी सैनी ने क्रमश: पहले तीन स्थानों पर कब्जा कर लिया। छठी-ए में परमीत व याविका ने पहला, संध्या ने दूसरा और मानसी ने तीसरा स्थान पाया। अध्यापकों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की और बताया कि एक अप्रैल से नए सत्र की शुरूआत होगी।

इस मौके पर प्राध्यापक विनोद भारती, बलविन्द्र सिंह, बलराज सिंह, राजेश सैनी, सलिन्द्र कुमार, महेश कुमार, मुकेश खंडवाल, दिनेश कुमार, विनोद कुमार, संदीप कुमार, अनिल कुमार, विवेक कुमार, सीमा गोयल, गोपाल दास, सन्नी चहल, अश्वनी भाटिया, नरेश मीत, रमन बगगा, निशा, निर्मल सिंह, बिट्टू सिंह, रमन सैनी, संगीता, मीना कुमारी, विनीत सैनी, कुलदीप सिंह उपस्थित रहे।
















 

No comments:

Post a Comment