नए संकल्प लेकर नए सत्र में बढ़ें आगे: अरुण कैहरबा
कहा: अच्छी आदतों का हमारे जीवन में अहम स्थान
प्रवेश उत्सव में नए विद्यार्थियों का किया जोरदार स्वागत![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgX8005SmAyqH9rp03fcFOISL2opnj4xxiF0ROAjb0ZFWaxMUyZVUK0n9tRkdDsZH5axXuFFV7XnVGG3lLDVp9LdEbLqH0Dti6UNGiE2223q3toFQOggk_TkoCi-aTxd3jE-SW1vCxsvCF2RKBP1cJG1YsFr9TMAE3JvRuFa-Ops4WkMhxifwqyEjGayhlN/w640-h308/PHOTO-1.jpg) |
गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित प्रवेश उत्सव में नए विद्यार्थियों का स्वागत करते अध्यापक। |
करनाल, 2 अप्रैल
गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में धूमधाम से प्रवेश उत्सव आयोजित किया गया। स्कूल में छठी और नौवीं कक्षा में नए विद्यार्थियों का जोरदार स्वागत किया गया। समारोह में विद्यार्थियों ने अपना परिचय दिया और सभी ने तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ विद्यार्थियों की पहली अभिव्यक्ति का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने कहा कि किसी भी बच्चे के जीवन में स्कूल का बदलना या फिर एक पड़ाव पार करके अगले पड़ाव में कदम रखना काफी महत्वपूर्ण होता है। इससे उनके जीवन की दशा व दिशा तय होती है। लेकिन नए स्कूल के नए परिवेश में पहली बार आते हुए अनेक प्रकार की आशंकाएं बच्चे लेकर आते हैं। उनके मन में कईं प्रकार के संकोच होते हैं। बच्चों को नए स्कूल के विभिन्न स्थानों के बारे में पता भी नहीं होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे में पुराने विद्यार्थियों का दायित्व है कि वे नए विद्यार्थियों के लिए सहयोग का हाथ बढ़ाएं ताकि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। अरुण कैहरबा ने कहा कि नए सत्र में हमें नए संकल्प, नई सोच और नए सपने लेकर आगे बढऩा है। पुरानी कमजोरियों व बुरी आदतों से छुटकारा पाना है। अपनी रूचियों, अभिरूचियों व सकारात्मक पक्ष की पहचान करनी है, उसे उजागर करना है और उसका विकास करना है। उन्होंने कहा कि किसी भी बच्चे के जीवन में अच्छी आदतों का आगे बढऩे में अहम स्थान होता है। अच्छी आदतों को अपनाते हुए और बुरी आदतों का त्याग करते हुए सभी बच्चों को शिक्षा के पथ पर निरंतर आगे बढऩा है। कार्यक्रम का संचालन डीपी रमन बग्गा ने किया।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgPGoPy43_RXwXPsuqMzLFsdp6tMQyTw1ALxXJF2atPg74kf9Jr0CxW8AlfoCqta1wN9MK60orvjQPlAyNSqP6yf1ksoY1W6JLJuFPNvBbGvR8GjgY_9Mi9NK-7VqkWqTKf4JNYiwo5dBFTwVnpj3WatG-ovSKFZOe62tnd9Jg6MhyB1ssE5DbOEi9hMvNd/w640-h556/PHOTO-3.jpg) |
स्कूल में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित करते हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा। |
स्नेहा, सिमरण व कृति ने हिन्दी वर्तनी खेल प्रतियोगिता में पाया पहला स्थान-
नए सत्र की शुरूआत के उपलक्ष्य में विभिन्न कक्षाओं में रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया। गतिविधियों में सक्रिय हिस्सेदारी करने पर विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। छठी कक्षाओं में पार्थ ने गुरु-चेला कहानी सुनाई। अस्मिता ने कविता का वाचन किया। दसवीं सी में आयोजित वर्तनी परीक्षण में दीपिका ने पहला, सिमरण ने दूसरा और शीतल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 12वीं बी में आयोजित हिन्दी वर्तनी खेल प्रतियोगिता में स्नेहा ने पहला और संजना ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। नौवीं ए में कृति ने पहला, मुस्कान ने दूसरा और उदित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। दसवीं बी में आयोजित अंताक्षरी शब्द प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेताओं को हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्राध्यापक विनोद भारतीय, सतीश राणा, सलिन्द्र मंढ़ाण, राजेश सैनी, बलराज कांबोज, सीमा चहल, राजेश कुमार, डॉ. महाबीर सिंह, संजीव कुमार, सन्नी चहल, मुकेश खंडवाल, संदीप कुमार, गोपाल दास, नरेश मीत, निशा कांबोज, रमन सैनी, संगीता, मीना उपस्थित रहे।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjg3dOr2ad8P5XRPUsU0iQexkZxkGnpBMbI33tXuhKuRgpqpjAoY41J_LW-maaDOCVSnOZ59W2wgF55_TvNPrP7ymJrZJKlrOpsB_68UpCriy5nfmvMAjy53jURSiwzlDikpOlfPawUdeBgRw25ItlgQ4rtbu4slFicRLf05F2kzdxzMNoErT8HkwRE4Yr2/w640-h640/IMG-20240403-WA0385.jpg) |
DAINIK TRIBUNE |
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjjEvbYcnaJup0S_TVXzxGSDDx3bMU8AZsMR0K_3zkfMFmO5ZloVOiQ2YgstTXgyDnkiX6bq6exgADHPA7ri2Gj1xaNjmsSafa_yexi35e_k2EYed2fqr1p4i340anVuhzvFqKUAKTtv7jlhhK0UbdZD9V8gss_3UkXGRS4BKPb0rgpKoANuauHq48y2MEz/w640-h278/INDORE%20SAMACHAR.jpg) |
INDORE SAMACHAR |
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi7IZY-LjSssWV1KyIZypD_uT9VZoCCDUT2Tt3z75kq4D3eqY6tAHhBOMrqSF0SRsepdgqGtYvZuIZcdLn5QpSEi8TpbsxEPqvJm518TZWox2dPTJe3TQ0GYRFWrxADHElj3O7E9W_5ZpG7Y6Nm4SiOopVfEQxgklAIaabTevPq3DaPPfS0EPVy-MI7AnPK/w640-h470/Screenshot_2024-04-03-08-31-08-38_e2d5b3f32b79de1d45acd1fad96fbb0f.jpg) |
DAINIK JAGMARG |
No comments:
Post a Comment