धूमधाम से मनाया अध्यापक दिवस
स्कूल ने अध्यापकों किया सम्मानित
विद्यार्थियों ने अपने कक्षा-कक्षों का सजाया
इन्द्री, 5 सितंबर
गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अध्यापक दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच प्रतिनिधि विपिन कांबोज ने शिरकत की और अध्यक्षता स्कूल प्रभारी डॉ. सुभाष भारती ने की। कार्यक्रम का संचालन हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा व अर्थशास्त्र प्राध्यापक बलराज कांबोज ने किया। समारोह में सेवानिवृत्त इतिहास प्राध्यापक सतीश कांबोज की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम में अध्यापकों ने अपने अध्यापकों से प्रेरित होने, विद्यार्थियों के प्रेरित होने सहित अनेक प्रकार के संस्मरण सुनाए। विद्यार्थियों ने अपने कक्षा-कक्षाओं की साज-सज्जा की, अध्यापकों का स्वागत किया, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की और कईं विद्यार्थियों ने शिक्षक की भूमिका निभाते हुए शिक्षण कार्य किया। स्कूल की तरफ से स्कूल प्रभारी ने सभी अध्यापकों को कलम व गुलाब का पुष्प भेंट कर सम्मानित किया। डॉ. सुभाष भारती ने कहा कि शिक्षा जीवन का गहना है। यह गहना अनुशासन और मेहनत से मिलता है। अध्यापकों का सम्मान करने वाले विद्यार्थी जीवन के हर कदम में आगे बढ़ते हैं।
अरुण कैहरबा ने देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके अलावा भी महात्मा बुद्ध, संत कबीर, गुरु रविदास, प्रथम शिक्षिका सावित्री बाई फुले, महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले, डॉ. भीमराव अंबेडकर, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सहित कितने ही लोगों का जीवन और विचार प्रेरक शिक्षकों से किसी भी तरह से कम नहीं है। प्राध्यापक बृजेश वत्स, राजेश कुमार, विनोद भारतीय, सतीश कांबोज, मुकेश खंडवाल, नरेश मीत, विनोद कुमार, सलिन्द्र मंढ़ाण, गोपाल दास, विवेक शर्मा, सतीश राणा सहित अध्यापकों ने गीतों, कविताओं और विचारों के जरिये अध्यापक दिवस की अहमियत बताई।
प्राध्यापक राजेश सैनी डीएलएसए द्वारा सम्मानित-
स्कूल के अंग्रेजी प्राध्यापक राजेश सैनी को करनाल में जिला कानूनी सेवाएं प्राधिकरण द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। डीएलएसए की सीजेएम जसबीर कौर ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। राजेश सैनी ने इसके लिए शिक्षा विभाग और डीएलएसए का आभार व्यक्त किया।JAGMARG 6-9-2023 DAINIK JAGRAN 6-9-2023
No comments:
Post a Comment