हिन्दी पखवाड़ा
छठी से आठवीं और नौवीं से 12वीं कक्षा वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित
निबंध में भारती और संध्या ने पाया पहला स्थान
स्वरचित कहानी लेखन में याचिका की कहानी रही प्रथम![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgmcWqs-KOKu5SplfPW-oIAAOyvlAN8tQYMJ-1hHSh3WRH1sA2dSiQU8nzbxb6HS856isprxKjw3obG1WHeyidZfPdPS1VcRjidBM80HbVlgBLCNbn42Ct_G_4IZoH_KVgb1oRAbU8ulVGKoeW6QQRBt2RQ-IFtRY1WWCS0PdYnb7Y0__xZ_i6NX1_F7BzQ/w640-h340/6%20INDRI-1.jpg)
गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता अपने अध्यापकों के साथ।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgmcWqs-KOKu5SplfPW-oIAAOyvlAN8tQYMJ-1hHSh3WRH1sA2dSiQU8nzbxb6HS856isprxKjw3obG1WHeyidZfPdPS1VcRjidBM80HbVlgBLCNbn42Ct_G_4IZoH_KVgb1oRAbU8ulVGKoeW6QQRBt2RQ-IFtRY1WWCS0PdYnb7Y0__xZ_i6NX1_F7BzQ/w640-h340/6%20INDRI-1.jpg)
इन्द्री, 6 सितंबर
गांव
ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हिन्दी
पखवाड़ा के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी प्रधानाचार्य सुभाष भारती ने की और
संचालन हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा, सलिन्द्र कुमार मंढ़ाण और
हिन्दी अध्यापक नरेश कुमार मीत ने किया। विद्यार्थियों ने विभिन्न
प्रतियोगिताओं के जरिये राष्ट्रीय एकता में हिन्दी भाषा की अहमियत, संविधान
में हिंदी और जनसंचार माध्यमों व तकनीक में हिन्दी के योगदान को सराहा।
कक्षा
नौवीं से 12वीं के वर्ग की निबंध लेखन प्रतियोगिता में नौवीं-ए कक्षा की
छात्रा भारती ने पहला, 12वीं बी की छात्रा कामना ने दूसरा और कक्षा-11वीं
कॉमर्स के छात्र पुनीत ने तीसरा स्थान पाया। स्वरचित कहानी लेखन
प्रतियोगिता में कक्षा 11वीं कॉमर्स की छात्रा याचिका ने पहला, कक्षा 11वीं
विज्ञान की छात्रा प्रीत मल्होत्रा ने दूसरा और कक्षा नौवीं सी की छात्रा
शीतल ने तीसरा स्थान हासिल किया।
भाषण प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं ए
की छात्रा भारती ने पहला, 11वीं की छात्रा महक ने दूसरा और नौवीं सी की
छात्रा दीपिका ने तीसरा स्थान पाया। कविता पाठ प्रतियोगिता प्रथम-हंसिका
कक्षा-दसवीं-सी, द्वितीय-दीपिका कक्षा-नौवीं-सी और तृतीय निशा,
कक्षा-नौवीं-सी रही। नारा लेखन प्रतियोगिता में नौवीं सी की छात्रा प्रिया
पहले, नौवीं सी की छात्रा आंचल दूसरे और कक्षा दसवीं बी की छात्रा नेहा ने
तीसरा स्थान पाया। व्याकरण आधारित प्रश्नोत्तरी में रिया पहले, तन्नु दूसरे
और सिमरण तीसरे स्थान पर रही।
छठी से आठवीं वर्ग की निबंध लेखन
प्रतियोगिता में संध्या ने पहला, रीतू ने दूसरा और याविका ने तीसरा स्थान
पाया। चित्र कहानी लेखन में सिमरण पहले, समीना राज दूसरे और सृष्टि तीसरे
स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में रीतिका ने पहला, सिमरण ने दूसरा और
मुस्कान ने तीसरा स्थान पाया। कविता पाठ प्रतियोगिता में कृतिका पहले,
सिमरण दूसरे और चेतन तीसरे स्थान पर रहे। नारा लेखन प्रतियोगिता में कृति
गुप्ता, तमन्ना और मुस्कान क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
व्याकरण आधारित प्रश्नोत्तरी में देवांशी, याशवी और अंशिका ने क्रमश: पहले
तीन स्थान पाए। दृश्य घटना वर्णन में रूबी ने पहला, प्रियंका ने दूसरा और
ईशा ने तीसरा स्थान पाया।
![]() |
dainik tribune 7-9-2023 |
No comments:
Post a Comment