Thursday, September 28, 2023

SHAHEED BHAGAT SINGH JAYANTI IN GMSSSS BIANA (KARNAL)

संघर्ष और अध्ययन में है भगत सिंह के विचारों का सार

इंकलाब जिंदाबाद के नारों के साथ मनाई शहीद भगत सिंह जयंती

इन्द्री, 28 सितम्बर
गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने भगत सिंह के नारे- इंकलाब जिंदाबाद को जोशोखरोश के साथ बोला। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी प्रधानाचार्य डॉ. सुभाष भारती ने की और संचालन हिन्दी अध्यापक नरेश मीत ने किया। हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा, अंग्रेजी प्राध्यापक विनोद भारतीय, बृजेश वत्स और इतिहास प्राध्यापक मुकेश खंडवाल ने अपने विचार व्यक्त किए।
सुभाष भारती ने अपने संबोधन में कहा कि शहीद भगत सिंह के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए हमें गुलामी की मानसिकता को त्यागना होगा। आज आलस्य, अकर्मण्यता और अनेक बुराईयां त्याग कर हमें कर्मठता और मेहनत को अपनाते हुए आगे बढऩा चाहिए। शहीद भगत सिंह के जीवन और विचारों पर बोलते हुए अरुण कुमार कैहरबा ने कहा कि भगत सिंह भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी, पत्रकार, विचारक और दार्शनिक थे। 23वर्ष के उनके छोटे से जीवन काल को व्यक्त करने के लिए यदि दो शब्द कहने हों तो वे होंगे- संघर्ष और अध्ययन। इंकलाब जिंदाबाद और साम्राज्यवाद मुर्दाबाद के नारों में उनका दर्शन साफ झलकता है। उनकी अध्ययनशीलता हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है।
विनोद भारतीय ने कहा कि हमारे आगे बढऩे के मार्ग में जातिवाद और साम्प्रदायिकता बड़ा रोड़ा है। भगत सिंह के जीवन के अनेक प्रसंग और लेखनी बताती है कि वे जाति-सम्प्रदाय के भेदभाव से मुक्त एक बेहतर समाज की स्थापना करना चाहते थे। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित स्वरचित कविता सुनाई।
नरेश मीत ने कहा कि बचपन में पड़े प्रभावों और अध्ययन ने भगत सिंह को विशेष व्यक्तित्व का धनी बनाया। उन्होंने जेल में बिताए समय के कईं प्रसंग सुनाकर भगत सिंह के व्यक्तित्व की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। मुकेश खंडवाल ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के क्षेत्र में मेहनत करने का संदेश देते हुए अपनी स्वरचित कविता-ईश्वर सुनाई। बृजेश वत्स ने भगत सिंह के जीवन से  प्रेरणा लेने का संदेश दिया।
इस मौके पर प्राध्यापक बलविन्द्र सिंह, सतीश राणा, सलिन्द्र मंढ़ाण, संदीप कुमार, विवेक कुमार, नरेन्द्र कुमार, महाबीर सिंह, विनोद कुमार, निर्मल सिंह, सतीश कांबोज, सीमा गोयल, चन्द्रवती, निशा कांबोज उपस्थित रहे।

JAGMARG

Wednesday, September 6, 2023

हिन्दी पखवाड़ा / राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ब्याना

 हिन्दी पखवाड़ा

छठी से आठवीं और नौवीं से 12वीं कक्षा वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित

निबंध में भारती और संध्या ने पाया पहला स्थान

स्वरचित कहानी लेखन में याचिका की कहानी रही प्रथम
गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता अपने अध्यापकों के साथ।

इन्द्री, 6 सितंबर
गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हिन्दी पखवाड़ा के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी प्रधानाचार्य सुभाष भारती ने की और संचालन हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा, सलिन्द्र कुमार मंढ़ाण और हिन्दी अध्यापक नरेश कुमार मीत ने किया। विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के जरिये राष्ट्रीय एकता में हिन्दी भाषा की अहमियत, संविधान में हिंदी और जनसंचार माध्यमों व तकनीक में हिन्दी के योगदान को सराहा।
कक्षा नौवीं से 12वीं के वर्ग की निबंध लेखन प्रतियोगिता में नौवीं-ए कक्षा की छात्रा भारती ने पहला, 12वीं बी की छात्रा कामना ने दूसरा और कक्षा-11वीं कॉमर्स के छात्र पुनीत ने तीसरा स्थान पाया। स्वरचित कहानी लेखन प्रतियोगिता में कक्षा 11वीं कॉमर्स की छात्रा याचिका ने पहला, कक्षा 11वीं विज्ञान की छात्रा प्रीत मल्होत्रा ने दूसरा और कक्षा नौवीं सी की छात्रा शीतल ने तीसरा स्थान हासिल किया।
भाषण प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं ए की छात्रा भारती ने पहला, 11वीं की छात्रा महक ने दूसरा और नौवीं सी की छात्रा दीपिका ने तीसरा स्थान पाया। कविता पाठ प्रतियोगिता प्रथम-हंसिका कक्षा-दसवीं-सी, द्वितीय-दीपिका कक्षा-नौवीं-सी और तृतीय निशा, कक्षा-नौवीं-सी रही। नारा लेखन प्रतियोगिता में नौवीं सी की छात्रा प्रिया पहले, नौवीं सी की छात्रा आंचल दूसरे और कक्षा दसवीं बी की छात्रा नेहा ने तीसरा स्थान पाया। व्याकरण आधारित प्रश्नोत्तरी में रिया पहले, तन्नु दूसरे और सिमरण तीसरे स्थान पर रही।
छठी से आठवीं वर्ग की निबंध लेखन प्रतियोगिता में संध्या ने पहला, रीतू ने दूसरा और याविका ने तीसरा स्थान पाया। चित्र कहानी लेखन में सिमरण पहले, समीना राज दूसरे और सृष्टि तीसरे स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में रीतिका ने पहला, सिमरण ने दूसरा और मुस्कान ने तीसरा स्थान पाया। कविता पाठ प्रतियोगिता में कृतिका पहले, सिमरण दूसरे और चेतन तीसरे स्थान पर रहे। नारा लेखन प्रतियोगिता में कृति गुप्ता, तमन्ना और मुस्कान क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। व्याकरण आधारित प्रश्नोत्तरी में देवांशी, याशवी और अंशिका ने क्रमश: पहले तीन स्थान पाए। दृश्य घटना वर्णन में रूबी ने पहला, प्रियंका ने दूसरा और ईशा  ने तीसरा स्थान पाया।
dainik tribune 7-9-2023


Tuesday, September 5, 2023

TEACHER DAY CELEBRATED IN GMSSSS BIANA (KARNAL)

 धूमधाम से मनाया अध्यापक दिवस

स्कूल ने अध्यापकों किया सम्मानित

विद्यार्थियों ने अपने कक्षा-कक्षों का सजाया


इन्द्री, 5 सितंबर 

गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अध्यापक दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच प्रतिनिधि विपिन कांबोज ने शिरकत की और अध्यक्षता स्कूल प्रभारी डॉ. सुभाष भारती ने की। कार्यक्रम का संचालन हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा व अर्थशास्त्र प्राध्यापक बलराज कांबोज ने किया। समारोह में सेवानिवृत्त इतिहास प्राध्यापक सतीश कांबोज की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम में अध्यापकों ने अपने अध्यापकों से प्रेरित होने, विद्यार्थियों के प्रेरित होने सहित अनेक प्रकार के संस्मरण सुनाए। विद्यार्थियों ने अपने कक्षा-कक्षाओं की साज-सज्जा की, अध्यापकों का स्वागत किया, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की और कईं विद्यार्थियों ने शिक्षक की भूमिका निभाते हुए शिक्षण कार्य किया। स्कूल की तरफ से स्कूल प्रभारी ने सभी अध्यापकों को कलम व गुलाब का पुष्प भेंट कर सम्मानित किया। डॉ. सुभाष भारती ने कहा कि शिक्षा जीवन का गहना है। यह गहना अनुशासन और मेहनत से मिलता है। अध्यापकों का सम्मान करने वाले विद्यार्थी जीवन के हर कदम में आगे बढ़ते हैं।


अरुण कैहरबा ने देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके अलावा भी महात्मा बुद्ध, संत कबीर, गुरु रविदास, प्रथम शिक्षिका सावित्री बाई फुले, महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले, डॉ. भीमराव अंबेडकर, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सहित कितने ही लोगों का जीवन और विचार प्रेरक शिक्षकों से किसी भी तरह से कम नहीं है। प्राध्यापक बृजेश वत्स, राजेश कुमार, विनोद भारतीय, सतीश कांबोज, मुकेश खंडवाल, नरेश मीत, विनोद कुमार, सलिन्द्र मंढ़ाण, गोपाल दास, विवेक शर्मा, सतीश राणा सहित अध्यापकों ने गीतों, कविताओं और विचारों के जरिये अध्यापक दिवस की अहमियत बताई।


 

प्राध्यापक राजेश सैनी डीएलएसए द्वारा सम्मानित-

स्कूल के अंग्रेजी प्राध्यापक राजेश सैनी को करनाल में जिला कानूनी सेवाएं प्राधिकरण द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। डीएलएसए की सीजेएम जसबीर कौर ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। राजेश सैनी ने इसके लिए शिक्षा विभाग और डीएलएसए का आभार व्यक्त किया।

JAGMARG 6-9-2023

DAINIK JAGRAN 6-9-2023