Thursday, November 28, 2019

कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों के जरिए बांधा समां


राज्य स्तरीय कल्चरल फेस्ट-2019 दूसरा दिन

नीलोखेडी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रहे राज्य स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव के दूसरे दिन प्रतिभागी कलाकारों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने कला के जरिये समां बांध दिया। महोत्सव के दूसरे दिन के कार्यक्रमों का शुभारंभ समग्र शिक्षा अभियान की जिला परियोजन संयोजक सपना जैन ने दीप प्रज्वलित करके किया। शुभारंभ के मौके पर फेस्ट के नोडल अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मपाल चौधरी, उप जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल मौजूद रहे।
इस अवसर पर कलाकारों को संबोधित करते हुए नोडल अधिकारी धर्मपाल चौधरी ने कहा कि कला जीवन को साधने और सुंदर बनाने का जरिया है। प्रकृति जन्म से ही मनुष्य को कला प्रेमी बनाती है, लेकिन सामाजिक दायरों में फंस कर मनुशष्य कला से दूर होता जाता है। उन्होंने कहा कि कला से जुडे लोग जाति, लिंग, धर्म, क्षेत्र व भाषा की संकीर्णताओं में नहीं फंसते और लोगों को भी मन से आजाद प्रवृति का बनाते हैं। उन्होंने कहा कि कला कोई जुबान, मजहब व रंग नहीं होता। लेकिन कला सभी लोगों की जुबान, मजहब और रंगों का समावेश करती है। उन्होंने कहा कि कला के जरिये समाज को समृद्ध और संवेदनशील बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कल्चरल फेस्ट में भाग ले रहे नन्हें कलाकार इस बात को प्रमाणित कर रहे हैं कि वे सब एक हैं।
सपना जैन ने कहा कि कल्चरल फेस्ट में लडकों से कहीं ज्यादा लड़कियां हिस्सा ले रही हैं। समाज में लडकियों के प्रति परंपरागत सोच को सांस्कृतिक कार्यक्रम तोड रहे हैं। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में लडकियों का उत्साह देखते ही बनता है। उन्होंने लड़कियों के साथ आए अध्यापकों व उनके अभिभावकों की सराहना करते हुए कहा कि तमाम विपरीत मानसिकता के बावजूद उन्होंने लडकियों को मौका देकर महिला सशक्तिकरण के बढते कदमों को हौंसला दिया है।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी ने कहा कि एक स्वस्थ माहौल में सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किसी उपलब्धि से कम नहीं है। बडी संख्या में आए कलाकारों को नीलोखेड़ी की जनता ने सर आंखों पर बिठाया है। रहने-खाने की व्यवस्थाओं में सभी का सहयोग कलाकारों को संबल दे रहा है। उन्होंने कहा कि विपरीत मौसम के बावजूद व्यवस्था में किसी तरह की कोई बाधा नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि कलाकारों को हर प्रकार की सुख-सुविधा पहुंचाने के लिए शिक्षा विभाग पूरी तरह मुस्तैद है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ऐसे मंचों से देश को बेहतरीन कलाकार मिलेंगे।
राजपाल चौधरी ने बताया कि नौवीं से बारहवीं कक्षा की स्किट स्पर्धा में हिसार की टीम ने पहला, अंबाला ने दूसरा और पानीपत की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। करनाल की टीम को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया है। सांझी प्रतियोगिता में सोनीपत की टीम प्रथम, चरखी दादरी को द्वितीय, रेवाडी तृतीय और जींद को सांत्वना पुरस्कार मिला। एकल नृत्य में सोनीपत ने पहला, कैथल ने दूसरा, भिवानी ने तीसरा और रेवाडी को सांत्वना पुरस्कार मिला। समूह नृत्य में सोनीपत को पहला, रेवाडी को दूसरा, गुरूग्राम को तीसरा और कैथल को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। समूह गान में कैथल को पहला, रेवाडी दूसरा, गुरूग्राम को तीसरा और करनाल को सांत्वना पुरस्कार मिला। रागणी प्रतियोगिता में कैथल ने पहला, फतेहाबाद दूसरा, रेवाड़ी तीसरा और सोनीपत ने सांत्वना पुरस्कार पाया। इस मौके पर रैडक्राॅस करनाल के जिला प्रशिक्षण अधिकारी एमसी धीमान की अगुवाई में स्वयंसेवियों द्वारा स्टाल लगाकर रैडक्राॅस के बारे में जानकारी दी रही है और जरूरत पडने पर प्राथमिक सहायता प्रदान की जा रही है।
इस मौके पर उप जिला शिक्षा अधिकारी विद्योत्मा, खंड शिक्षा अधिकारी चन्द्रेश विज, महावीर सिंह, प्रिंसिपल महेन्द्र सिंह नरवाल, श्याम लाल, विवेक सिंह, वीना, संजीव कुमार, उमा रेडू, दलबीर, धर्मबीर, अर्चना, दीक्षा, प्रवीन, वीरभान शर्मा, शरणपाल, राकेश राणा, सत्यपाल, महिन्द्र खेडा, अरुण कुमार कैहरबा, मान सिंह, सियाराम शास्त्री, अनिल सैनी, कुलदीप, रामनिवास सोलंकी, सुरेश फौजी, कप्तान सिंह, मुकेश कुमार उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment