Wednesday, January 30, 2019

नेत्र जांच शिविर एवं तंबाकू नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम

नशा सेहत व जेब दोनों के लिए खतरनाक 

कैंप स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 30 जनवरी, 2019 को नेत्र जांच शिविर एवं तंबाकू नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत स्कूल में पेंटिंग, नारा लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला नोडल अधिकारी एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ विजय दहिया ने शिरकत की। कार्यक्रम का संयोजन आयुर्वेदिक मेडिकल अधिकारी डॉ गीता बेनीवाल ने की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य परमजीत गर्ग ने किया और संचालन हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने किया।

नेत्र जांच शिविर में ओप्टोमेटरिस्ट विजय कुमार ने 116 विद्यार्थियों के नेत्रों की जांच की और 70विद्यार्थियों को चश्मे की जरूरत पाई गई। स्वास्थ्य विभाग जरूरतमंद विद्यार्थियों को चश्मे व दवाई मुफ्त प्रदान करेगा। बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला संयोजक अरुण शर्मा, मीडिया अनुदेशक आशीष रोहिला, किशोर स्वास्थ्य सलाहकार पारुल, एएनएम कमलेश द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका प्राध्यापिका अनुराधा रीन, मंजू शर्मा, चंचल छिब्बर, सुखजीत सिंह, दर्शन लाल बवेजा ने निभाई। डॉ. विजय दहिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा एवं तंबाकू सेहत व जेब दोनों के लिए खतरनाक है। इससे अनेक प्रकार की बिमारियां फैलती हैं। कैंसर व दिल की बीमारी जान तक ले सकती हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को नशा से दूर रहना चाहिए। विद्यार्थियों को शिक्षा का ध्येय लेकर आगे बढना चाहिए। जो विद्यार्थी नशे के जाल में फंस जाते हैं, उनके लिए शिक्षा का मार्ग विकट हो जाता है।
अरुण कैहरबा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा व्यक्तित्व का नाश करने वाला है। प्रधानाचार्य परमजीत गर्ग ने स्वास्थ्य विभाग से आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सेवा सिंह, आलोक ढौंढियाल, रोहताश राणा, नरेश शर्मा, ओमप्रकाश, ज्ञानचंद, पंकज मल्होत्रा, चन्द्रशेखर, श्याम कुमार, राकेश शास्त्री, मनप्रीत कौर, ममता शर्मा, मंजू शर्मा, वंदना मोंगा, अनुराधा रीन, चंचल छिब्बर, अरुण कुमार, सुखजीत सिंह, विपिन कुमार, दर्शन लाल बवेजा, आशीष रोहिला, दुर्गेश अंटवाल, दलीप दहिया, रजनी शर्मा, ओमपाल, सचिन सिंगला, अंशु अरोडा, प्रिया मेहता, सुरेश कुमार उपस्थित रहे।

यह रहे प्रतियोगिताओं के परिणाम-

तंबाकू नियंत्रण जागरूकता पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में दसवीं कक्षा की छात्रा अर्चना ने पहला, छठी कक्षा की छात्रा ज्योति ने दूसरा और विकास सैनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग में सातवीं कक्षा के हर्ष ने पहला, अभय कुमार ने दूसरा और प्रेम कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। नारा लेखन में सातवीं कक्षा के विद्यार्थी सौरभ ने पहला, सुहानी ने दूसरा और ज्योति कुमारी ने तीसरा स्थान पाया।

सिमरण, अर्चना, सौरव, उपेन्द्र व सुजल बने ब्रांड एंबेसेडर-

स्वास्थ्य विभाग ने स्कूल के पांच विद्यार्थियों को क्षेत्र में नशा मुक्ति का संदेश फैलाने के लिए ब्रांड एंबेसेडर बनाया है। ब्रांड एंबेसडेर बनाए गए
विद्यार्थियों में 11वीं कक्षा की छात्रा सिमरण, दसवीं की छात्रा अर्चना, सातवीं कक्षा के सौरव, नौवीं कक्षा के उपेन्द्र और सुजल हैं। डॉ विजय दहिया बताया कि स्वास्थ्य विभाग एवं तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला के 50स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिसकी शुरूआत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैंप से की गई है।


No comments:

Post a Comment