स्वास्थ्य परामर्श शिविर आयोजित
यमुनानगर, 26 सितंबर![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiye-2SDaxjgJ6JEGBFCVKqXy1e6um_P6QEPOwPhPJ1_tbiRqHZKW9ihxx0ZaiIJaZApZY6ItoXwyTkU436D6k90FHdPcqKHNidDPyT-ScumMiAqaAKhJScVL8eHTmbn3HR698MhHOQERgJ/s320/PHOTO+HEALTH+SHIVIR-3.jpg)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg-9lvRmgOdRyKfGAA-hYr-kSKP-_mgSrX3yfLfaEGPxdWaslz11bv40SWgrBB9NO1FoDfYNREfBIsNipzUHroeN52_qLMROEJ6ESu504c3OGjzdF_Lkv0cY00VrUpD0ImtxcItfrdknrdW/s320/PHOTO+HEALTH+SHIVIR-4.jpg)
सज्जन कुमार ने कहा कि किशोरावस्था बचपन और युवावस्था के बीच का समय है। इस दौरान सबसे अधिक विकास होता है और विद्यार्थियों को पोषाहार की जरूरत होती है। उन्होंने विद्यार्थियों को जंक फूड व फास्ट-फूड से बचने और हरी सब्जियों का अधिकाधिक सेवन करने का संदेश दिया। नीमा ने कहा कि सम्पूर्ण स्वास्थ्य में मानसिक स्वास्थ्य भी एक घटक है, जिसकी सबसे अधिक उपेक्षा की जाती है। उन्होंने विद्यार्थियों को योग और नियमित व्यायाम का संदेश दिया।
अरुण कैहरबा ने कहा कि हर सप्ताह स्कूल में मिलने वाली आयरन की गोली का सेवन करने का संदेश दिया। इस मौके पर आशीष, अंशु अरोड़ा, प्रिया, अभिषेक व ओमपाल उपस्थित रहे।ईश्वर चन्द्र विद्यासागर का मनाया जन्मदिन-
राजकीय स्कूल कैंप में बुधवार को भारत में पुनर्जागरण आंदोलन के स्तंभ और समाज सुधारक ईश्वर चन्द्र विद्यासागर की जयंती मनाई गई।
कार्यक्रम के दौरान हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने कहा कि विद्यासागर का जन्म 26सितंबर, 1820 में पश्चिम बंगाल में हुआ था उन्होंने समाज सुधार आंदोलन में अहम भूमिका निभाई। स्त्री शिक्षा और विधवा पुनर्विवाह के लिए उन्होंने अथक काम किया। उन्हीं के प्रयासों से विधवा पुनर्विवाह कानून बना। उन्होंने कहा कि भारत के समाज को उन्होंने दिशा देने का काम किया। इस मौके पर प्राध्यापक नरेश शर्मा, सेवा सिंह, रोहताश राणा, ओमप्रकाश, सुरेश रावल, आलोक ढौंढियाल, विपिन कुमार, सुखजीत सिंह, अंजुबाला, अनिल गुप्ता, ज्ञानचंद, मंजू शर्मा, सरिता कांबोज, मनप्रीत, चंचल, श्याम कुमार उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment