Sunday, July 15, 2012

NSD RESULT


हरियाणा के तीन युवा कलाकारों का राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में हुआ दाखिला।

 पंजाब से एक, राजस्थान व दिल्ली से दो-दो का चयन। इन्द्री क्षेत्र के नरेश नारायण का दाखिला होने पर कलाकारों में खुशी की लहर। 

अरुण कुमार कैहरबा

इन्द्री, 1 जुलाई। देश के सुप्रतिष्ठित नाट्य संस्थान राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में हरियाणा के तीन युवाओं का दाखिला हुआ है, जिनमें इन्द्री के गांव कैहरबा निवासी नरेश कुमार नारायण भी शामिल हैं। क्षेत्र से पहली बार किसी नाट्य कर्मी का नाट्य विद्यालय में दाखिला होने पर स्थानीय कलाकर्मियों में खुशी की लहर है। इसके अलावा फरीदाबाद से महेश सैनी और सत्येन्द्र का भी दाखिला हुआ है।
राष्ट्रीय नाट्य संस्थान नई दिल्ली ने सत्र 2012-15 के लिए प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कर ली है। प्राथमिक परीक्षण के बाद देश भर से चयनित 120 नाट्यकर्मियों की16 से 20 जून तक संस्थान में कार्यशाला आयोजित की गई। रंगकर्म की सघन कार्यशाला में 26 युवाओं का अंतिम चयन हुआ है। संस्थान की वैबसाईट पर जारी की गई सूची में प्रदेश के तीन युवाओं को जगह मिली है। इसके अलावा पंजाब से विपिन कुमार, राजस्थान से विशाल चौधरी व बसू सोनी, दिल्ली से सैय्यद साहब अली व गंधर्व देवान, गुजरात से रेनिसन रोबर्ट, उत्तराखंड से यतेन्द्र बहुगुणा, मध्य प्रदेश से भूमिका दूबे व अन्नपूर्णा सोनी, छत्तीसगढ़ से अपराजिता डे, पश्चिम बंगाल से तपस्या दास गुप्ता, संपा मंडला, सुस्मिता सर व निकिता तेरेसा सरकार, तमिनाडू से पांडू आर, ए. अरिवझागन व थिरूनवुक्करासू एस., आंध्र प्रदेश से रामनजनेयूलू दूसारी, महाराष्ट्र से पीयूष पुरूषोत्तम धूमकेकर, कर्नाटक से पन्नागा एस.जी., आसाम से भास्कर बोरूआह, केरल से मार्तिन जिशिल, नागालैंड से तेमजेनजुंगुबा का चयन हुआ है।
इन्द्री क्षेत्र से चयनित नरेश करनाल जिला के साक्षरता अभियान की उपज हैं। उत्तर साक्षरता अभियान व सतत शिक्षा कार्यक्रम के दौरान चलाए गए सांस्कृतिक अभियान में उन्होंने नाटक की शुरूआत की। खण्ड इन्द्री के सफदर नाट्य मंच की नाटय प्रोडक्शन, निर्देशन, मंचन में उन्होंने अग्रणी भूमिका निभाई। साक्षरता अभियान के दिनों में ही वे हरियाणा ज्ञान विज्ञान समिति के नाट्य आंदोलन के साथ जुड़े और अनेक राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय नाटय अभियानों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इसके बाद उन्होंने हिमाचल प्रदेश में मंडी स्थित नाट्य संस्थान से थियेटर में डिप्लोमा किया। नरेश शहीद सोमनाथ स्मारक समिति व बिगुल रंग मंडल से भी जुड़े हुए हैं। संस्थान में दाखिला होने पर हरियाणा ज्ञान-विज्ञान समिति के सांस्कृतिक संयोजक नरेश प्रेरणा, स्मारक समिति के सलाहकार महिन्द्र कुमार, गुंजन, बुलबुल नाटक टीम के संयोजक साक्षी व गोपाल ने उन्हें बधाईयां दी हैं।
हलका विधायक डॉ. अशोक कश्यप का कहना है कि नरेश इन्द्री में सामाजिक सरोकारों से पूर्ण नाटक खेलता रहा है। देश के अग्रणी नाट्य संस्थान में चयन होने से वह अपनी नाट्य प्रतिभा निखार सकेगा और देश में कला को बढ़ावा देने के लिए काम करेगा।

No comments:

Post a Comment