Wednesday, July 11, 2012

LADKIYON KE KHEL



15सौ मीटर दौड़ में नैंसी ने लहराया परचम।

 चार सौ मीटर में कोमल और लंबी कूद में रंजीता जैनपुर ने पाया पहला स्थान। लड़कियों की खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न। 

इन्द्री, 10 जुलाई। स्थानीय राजकीय स्कूल के मैदान में लड़कियों की खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अपर प्राईमरी स्कूल की 15सौ मीटर दौड़ में नैंसी ने पहला, प्रियंका इन्द्री ने दूसरा और कोमल जोहड़ माजरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में कोमल जोहड़ माजरा ने पहला, निधि हलवाना ने दूसरा और रजनी राजेपुर ने तीसरा स्थान हासिल किया। लंबी कूद में रंजीता जैनपुर, आरती जैनपुर व मंजीत कैहरबा ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। खेलों का शुभारंभ खण्ड मौलिक शिक्षा अधिकारी व सर्व शिक्षा अभियान के बीआरसी कपूरचंद खान ने खिलाडिय़ों की दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया।
प्रतियोगिता के दौरान प्राथमिक व अपर-प्राथमिक स्कूल में पढऩे वाली छात्राओं की अलग-अलग स्पर्धाएं हुई। ऊंची कूद में नेहा जोहड़ माजरा पहले, पूनम दूसरे व नीतू जैनपुर तीसरे स्थान पर रही। चार सौ मीटर रिले रेस में प्रियंका की टीम ने पहला, आरती जोहड़ माजरा की टीम ने दूसरा और नैंसी छपरियां की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्राथमिक स्कूलों की कबड्डी के फाईनल में गढ़ी जाटान व जैनपुर क्लस्टर की टीमों का कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें गढ़ी जाटान की टीम विजेता बनी। विजेता टीम की जाह्नवी, निशा, काजल, अमरजीत ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता की उपविजेता बनी जैनपुर की टीम में कोमल, सेजल, सिब्बो व नैना ने अच्छा प्रदर्शन किया। सौ मीटर दौड़ में राखी गढ़ी साधान ने पहला, जाह्नवी गढ़ी जाटान ने दूसरा और काजल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। दो सौ मीटर दौड़ में कोमल गढ़ी गुजरान ने पहला, रेखा लबकरी ने दूसरा और रजनी जैनपुर ने तीसरा स्थान हासिल किया। कैरम में गांधीनगर की तानिया ने पहला, अनीता जैनपुर ने दूसरा व पारूल टपरियां ने तीसरा स्थान लिया। रिले रेस में जाह्नवी गढ़ी जाटान की टीम पहले तथा जैनपुर क्लस्टर की कोमल, रजनी व सिब्बो की टीम  दूसरे स्थान पर रही।
इस मौके पर वेदपाल, गौरव भारद्वाज, सुभाष लाम्बा, मनोज कुमार, जसविन्द्र, मनीष खेड़ा, राजीव सैनी, गुरतार सिंह, प्रदीप कुमार, विजय कुमार, सुमेरचंद, रणजीत, ओम प्रकाश, शैलजा, श्याम लाल, पूजा, बारू राम, विनय कुमार, युगल किशोर मित्तल व सुखविन्द्र उपस्थित रहे। समापन समारोह में बीआरसी ने विजेता खिलाडिय़ों को नगद पुरस्कार प्रदान किए।

No comments:

Post a Comment