Saturday, February 1, 2025

SWACHTA ABHIYAN IN INDRI

सफाई करने से नहीं रखने से रहती है: बीएस मलिक

कहा: स्वच्छता ईश्वर का दूसरा नाम

सेवानिवृत्त आईएएस की अगुवाई में चलाया स्वच्छता एवं पोलिथीन मुक्ति अभियान

इन्द्री, 1 फरवरी 

ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग हरियाणा के पूर्व महानिदेशक सेवानिवृत्त बीएस मलिक की अगुवाई में इन्द्री में पोलिथीन मुक्ति एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान की शुरूआत स्थानीय राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला से हुई। खंड शिक्षा कार्यालय के सामने बाजार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पुराने गेट, पीएम श्री स्कूल से होते हुए इन्द्री थाना व डीएसपी परिसर में भी विशेष रूप से बनाए गए औजारों से नाले-नालियों व मैदान से पोलिथीन निकाल कर एकत्रित किए और लोगों को गीले एवं सूखे कचरे का प्रबंधन करने का संदेश दिया। अभियान में बाबा महादेव गिरी, अध्यापक महिन्द्र कुमार, अरुण कुमार कैहरबा, मान सिंह चंदेल, धर्मवीर लठवाल, धर्मवीर लठवाल, अशोक मुरादगढ़, हरमन चंदेल, नरेन्द्र बंटी, सतबीर गिल सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे। इन्द्री थाना परिसर में थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बीएस मलिक व पूरी टीम का जोरदार स्वागत किया।


अभियान के बाद पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बीएस मलिक ने कहा कि स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छता बुनियादी जरूरत है। गांधी जी मानते थे कि सफाई ही ईश्वर का दूसरा नाम है। गांधी जी ने स्वतंत्रता आंदोलन के साथ-साथ जगह-जगह जाकर स्वच्छता अभियान चलाए। उन्होंने कहा कि सफाई करने से नहीं होती, रखने से रहती है। सफाई के बारे में हमें अपनी आदतें सुधारनी पड़ेंगी। उन्होंने कहा कि पोलिथीन सफाई का सबसे बड़ा शत्रु है। सामान्य गीले कचरे में पोलिथीन डाल देने से अनेक प्रकार की समस्याएं हो रही हैं। पोलिथीन धरती की अनेक परतों में चला गया है, जिससे धरती के पानी से रिचार्ज होने के रास्ते बंद हो गए हैं। स्कूल की प्रधानाचार्या वंदना चावला ने कहा कि बीएस मलिक पिछले करीब 20 वर्षों से सफाई अभियान चला रहे हैं। हरियाणा के सबसे बड़े ओहदों को सुशोभित करते हुए और सेवानिवृत्ति के बाद भी वे निरंतर अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इस मौके पर फ्लावर मैन डॉ. रामजी जयमल, वरिष्ठ प्राध्यापक रामिन्द्र कुमार, संगीत शिक्षक संजीव कुमार, राजेश कुमार, रूपेश शर्मा उपस्थित रहे।