सांस्कृतिक उत्सव में मॉडल संस्कृति स्कूल ब्याना का सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन
चार प्रतियोगिताओं में पहला, एक-एक में दूसरा, तीसरा और सांत्वना पुरस्कार पाया
विद्यार्थियों का जोरदार अभिनंदन
इन्द्री, 20 अक्तूबर
खंड स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव में गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल के विद्यार्थियों ने छठी से आठवीं कक्षा वर्ग और नौवीं से 12वीं कक्षा वर्ग में कुल 8 प्रतियोगिताओं में शिरकत की। जिनमें से चार प्रतियोगिताओं में प्रथम, एक में द्वितीय, एक में तृतीय तथा एक में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। स्कूल में पहुंचने पर विजेताओं का जोरदार अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रभारी डॉ. सुभाष भारती ने की और संचालन अर्थशास्त्र प्राध्यापक बलराज ने किया।
हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा, हिन्दी अध्यापक नरेश कुमार मीत, गणित प्राध्यापिका सीमा गोयल व ब्यूटी एंड वेलनेस अनुदेशिका निशा कांबोज की अगुवाई में 48 विद्यार्थियों के दल ने खंड स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव में हिस्सा लिया। संगीत शिक्षक संजीव कुमार के निर्देशन में तैयार हुई गायन एवं नृत्य तथा अरुण कैहरबा के निर्देशन में तैयार हुई नाटक टीमों ने ऐसा शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल के प्रदर्शन के आधार पर सांस्कृतिक महोत्सव के समापन समारोह की अध्यक्षता कर रही प्रधानाचार्या पूनम चौधरी ने ब्याना स्कूल को ओवरऑल विजेता घोषित किया।
कक्षा पांच से आठ और नौ से बारह कक्षा वर्ग की लघु नाटिका की प्रतियोगिता में ब्याना स्कूल की टीमों ने पहला स्थान प्राप्त किया। हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा के निर्देशन में छह से आठ कक्षा वर्ग के बाल कलाकार सुशांत, दीक्षित, रमनपाल, अंशुमन, अनिकेत, नैतिक पांचाल, नैतिक कश्यप व जतिन तथा नौ से 12 वर्ग में बॉबी, हर्षित, तुषार, रक्षित, अर्मित, मनीष कुमार, हर्षित व बादल की टीमों ने पहला स्थान हासिल किया। नौ से बारह वर्ग की रागनी में पायल ने शहीद उधम सिंह के जीवन पर आधारित रागनी पेश करके पहला स्थान पाया। छठी से आठवीं कक्षा गर्व के समूह लोक नृत्य में इशिका, तमन्ना, सिमरण, मुस्कान, रीतिका, महक आदि की विद्यार्थियों की टीम ने पहला स्थान पाया। ब्याना की छात्रा समिष्ठी ने रागनी में दूसरा स्थान पाया। एकल नृत्य में कक्षा नौवीं से बारहवीं वर्ग के हरियाणवी समूह नृत्य में रीतू, सृष्टि, श्वेता, साक्षी, नेहा, रीतिका, तनु, मानसी राणा, इशिका, दीक्षा, सानिया, मंतसा और महक की टीम ने सांत्वना पुरस्कार पाया। अध्यापकों ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर प्राध्यापक बलविन्द्र सिंह, विनोद भारतीय, अनिल पाल, राजेश सैनी, सलिन्द्र मंढ़ाण, संदीप कुमार, संजीव कुमार, सन्नी चहल, विवेक शर्मा, डॉ. महाबीर, रमन बग्गा व चन्द्रवती, उपस्थित रहे।
![]() |
JAGMARG 20-10-2023 |
![]() |
JAGMARG 21-10-2023 |
No comments:
Post a Comment