Sunday, October 1, 2023

MERI MATI MERA DESH PRABHAT PHERI BY STS. & TRS. OG GMSSSS BIANA

इन्द्री क्षेत्र में साधु राम खेड़ा और आत्मा राम नन्हेड़ा ने लिया आजादी की लड़ाई में हिस्सा: अरुण

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों ने निकाली रैली

हाथों में तिरंगा और स्वतंत्रता आंदोलन के नेताओं के चित्र लेकर गलियों में लगाए नारे

इन्द्री, 30 सितंबर
गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी के दौरान हाथ में तिरंगा और स्वतंत्रता आंदोलन के नेताओं और सेनानियों के चित्र लिए विद्यार्थियों ने सब रंगों का समावेश, भारत देश हमारा देश, इंकलाब ज़िंदाबाद, हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई, आपस में हैं भाई-भाई, भारत माता की जय, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का नारा तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है आदि नारे लगाए। 
प्रभात फेरी की अगुवाई हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा, सलिन्द्र कुमार मंढ़ाण, संस्कृत प्राध्यापक संजीव कुमार, शारीरिक शिक्षा प्राध्यापक नरेंद्र कुमार, अंग्रेजी प्राध्यापक बृजेश वत्स, हिन्दी अध्यापक नरेश मीत, संगीत शिक्षक संजीव कुमार ने की। स्कूल में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने कहा कि आजादी की लड़ाई में अनेक लोगों ने हंसते -हंसते प्राणों की आहुति दी थी। अनेक प्रकार की यातनाएं सही। इन्द्री क्षेत्र की बात करें तो गांव खेड़ा से साधू राम और गांव नन्हेड़ा से आत्मा राम का नाम आजादी की लड़ाई में विशेष रूप से उभर कर आता है, जो स्वतंत्रता आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए जेल में गए। आजादी के बाद भी उन्होंने समाज सुधार के अनेक कार्य किए। उन्होंने कहा कि गांव ब्याना से भरत सिंह नंबरदार ने शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया। स्कूल को अपग्रेड करवाने के लिए काम किया और स्कूल में भवन निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग किया। 
इस मौके पर वरिष्ठ प्राध्यापक सतीश राणा, विनोद भारतीय, अनिल पाल, सन्नी चहल, संदीप कुमार, मुकेश खंडवाल, राजेश सैनी, राजेश कुमार, दिनेश कुमार, बलराज, विवेक शर्मा, सतीश कांबोज, विनोद कुमार, डॉ. महाबीर सिंह आदि उपस्थित रहे।






JAG MARG 1-10-2023

DAINIK BHASKAR 1-10-2023

No comments:

Post a Comment