Sunday, July 15, 2012

NSD RESULT


हरियाणा के तीन युवा कलाकारों का राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में हुआ दाखिला।

 पंजाब से एक, राजस्थान व दिल्ली से दो-दो का चयन। इन्द्री क्षेत्र के नरेश नारायण का दाखिला होने पर कलाकारों में खुशी की लहर। 

अरुण कुमार कैहरबा

इन्द्री, 1 जुलाई। देश के सुप्रतिष्ठित नाट्य संस्थान राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में हरियाणा के तीन युवाओं का दाखिला हुआ है, जिनमें इन्द्री के गांव कैहरबा निवासी नरेश कुमार नारायण भी शामिल हैं। क्षेत्र से पहली बार किसी नाट्य कर्मी का नाट्य विद्यालय में दाखिला होने पर स्थानीय कलाकर्मियों में खुशी की लहर है। इसके अलावा फरीदाबाद से महेश सैनी और सत्येन्द्र का भी दाखिला हुआ है।
राष्ट्रीय नाट्य संस्थान नई दिल्ली ने सत्र 2012-15 के लिए प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कर ली है। प्राथमिक परीक्षण के बाद देश भर से चयनित 120 नाट्यकर्मियों की16 से 20 जून तक संस्थान में कार्यशाला आयोजित की गई। रंगकर्म की सघन कार्यशाला में 26 युवाओं का अंतिम चयन हुआ है। संस्थान की वैबसाईट पर जारी की गई सूची में प्रदेश के तीन युवाओं को जगह मिली है। इसके अलावा पंजाब से विपिन कुमार, राजस्थान से विशाल चौधरी व बसू सोनी, दिल्ली से सैय्यद साहब अली व गंधर्व देवान, गुजरात से रेनिसन रोबर्ट, उत्तराखंड से यतेन्द्र बहुगुणा, मध्य प्रदेश से भूमिका दूबे व अन्नपूर्णा सोनी, छत्तीसगढ़ से अपराजिता डे, पश्चिम बंगाल से तपस्या दास गुप्ता, संपा मंडला, सुस्मिता सर व निकिता तेरेसा सरकार, तमिनाडू से पांडू आर, ए. अरिवझागन व थिरूनवुक्करासू एस., आंध्र प्रदेश से रामनजनेयूलू दूसारी, महाराष्ट्र से पीयूष पुरूषोत्तम धूमकेकर, कर्नाटक से पन्नागा एस.जी., आसाम से भास्कर बोरूआह, केरल से मार्तिन जिशिल, नागालैंड से तेमजेनजुंगुबा का चयन हुआ है।
इन्द्री क्षेत्र से चयनित नरेश करनाल जिला के साक्षरता अभियान की उपज हैं। उत्तर साक्षरता अभियान व सतत शिक्षा कार्यक्रम के दौरान चलाए गए सांस्कृतिक अभियान में उन्होंने नाटक की शुरूआत की। खण्ड इन्द्री के सफदर नाट्य मंच की नाटय प्रोडक्शन, निर्देशन, मंचन में उन्होंने अग्रणी भूमिका निभाई। साक्षरता अभियान के दिनों में ही वे हरियाणा ज्ञान विज्ञान समिति के नाट्य आंदोलन के साथ जुड़े और अनेक राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय नाटय अभियानों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इसके बाद उन्होंने हिमाचल प्रदेश में मंडी स्थित नाट्य संस्थान से थियेटर में डिप्लोमा किया। नरेश शहीद सोमनाथ स्मारक समिति व बिगुल रंग मंडल से भी जुड़े हुए हैं। संस्थान में दाखिला होने पर हरियाणा ज्ञान-विज्ञान समिति के सांस्कृतिक संयोजक नरेश प्रेरणा, स्मारक समिति के सलाहकार महिन्द्र कुमार, गुंजन, बुलबुल नाटक टीम के संयोजक साक्षी व गोपाल ने उन्हें बधाईयां दी हैं।
हलका विधायक डॉ. अशोक कश्यप का कहना है कि नरेश इन्द्री में सामाजिक सरोकारों से पूर्ण नाटक खेलता रहा है। देश के अग्रणी नाट्य संस्थान में चयन होने से वह अपनी नाट्य प्रतिभा निखार सकेगा और देश में कला को बढ़ावा देने के लिए काम करेगा।

Wednesday, July 11, 2012

LADKIYON KE KHEL



15सौ मीटर दौड़ में नैंसी ने लहराया परचम।

 चार सौ मीटर में कोमल और लंबी कूद में रंजीता जैनपुर ने पाया पहला स्थान। लड़कियों की खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न। 

इन्द्री, 10 जुलाई। स्थानीय राजकीय स्कूल के मैदान में लड़कियों की खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अपर प्राईमरी स्कूल की 15सौ मीटर दौड़ में नैंसी ने पहला, प्रियंका इन्द्री ने दूसरा और कोमल जोहड़ माजरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में कोमल जोहड़ माजरा ने पहला, निधि हलवाना ने दूसरा और रजनी राजेपुर ने तीसरा स्थान हासिल किया। लंबी कूद में रंजीता जैनपुर, आरती जैनपुर व मंजीत कैहरबा ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। खेलों का शुभारंभ खण्ड मौलिक शिक्षा अधिकारी व सर्व शिक्षा अभियान के बीआरसी कपूरचंद खान ने खिलाडिय़ों की दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया।
प्रतियोगिता के दौरान प्राथमिक व अपर-प्राथमिक स्कूल में पढऩे वाली छात्राओं की अलग-अलग स्पर्धाएं हुई। ऊंची कूद में नेहा जोहड़ माजरा पहले, पूनम दूसरे व नीतू जैनपुर तीसरे स्थान पर रही। चार सौ मीटर रिले रेस में प्रियंका की टीम ने पहला, आरती जोहड़ माजरा की टीम ने दूसरा और नैंसी छपरियां की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्राथमिक स्कूलों की कबड्डी के फाईनल में गढ़ी जाटान व जैनपुर क्लस्टर की टीमों का कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें गढ़ी जाटान की टीम विजेता बनी। विजेता टीम की जाह्नवी, निशा, काजल, अमरजीत ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता की उपविजेता बनी जैनपुर की टीम में कोमल, सेजल, सिब्बो व नैना ने अच्छा प्रदर्शन किया। सौ मीटर दौड़ में राखी गढ़ी साधान ने पहला, जाह्नवी गढ़ी जाटान ने दूसरा और काजल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। दो सौ मीटर दौड़ में कोमल गढ़ी गुजरान ने पहला, रेखा लबकरी ने दूसरा और रजनी जैनपुर ने तीसरा स्थान हासिल किया। कैरम में गांधीनगर की तानिया ने पहला, अनीता जैनपुर ने दूसरा व पारूल टपरियां ने तीसरा स्थान लिया। रिले रेस में जाह्नवी गढ़ी जाटान की टीम पहले तथा जैनपुर क्लस्टर की कोमल, रजनी व सिब्बो की टीम  दूसरे स्थान पर रही।
इस मौके पर वेदपाल, गौरव भारद्वाज, सुभाष लाम्बा, मनोज कुमार, जसविन्द्र, मनीष खेड़ा, राजीव सैनी, गुरतार सिंह, प्रदीप कुमार, विजय कुमार, सुमेरचंद, रणजीत, ओम प्रकाश, शैलजा, श्याम लाल, पूजा, बारू राम, विनय कुमार, युगल किशोर मित्तल व सुखविन्द्र उपस्थित रहे। समापन समारोह में बीआरसी ने विजेता खिलाडिय़ों को नगद पुरस्कार प्रदान किए।