Saturday, February 4, 2012

INDRI SPAT-2012


लगातार दूसरी बार स्पैट क्वालीफाई करके नैंसी ने मनवाया प्रतिभा का लोहा। नैंसी ने 21 में से 20 और कुशल ने 18 अंक लेकर राज्य स्तरीय स्पर्धा में किया क्वालीफाई। छपरियां में खुशी की लहर।
अरुण कुमार कैहरबा
सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्ले4 इंडिया के तहत आयोजित स्पैट-2012 में उपमंडल के गांव छपरियां स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढऩे वाली नैंसी ने एक बार फिर क्वालीफाई करते हुए परचम लहराया है। शुक्रवार शाम को प्ले4 इंडिया की वैबसाईट पर जारी किए गए रिजल्ट में इसी गांव के दो बाल खिलाडिय़ों नैंसी व कुशल द्वारा स्पैट क्वालीफाई करने की सूचना मिलते ही गांव में खुशी की लहर फैल गई। गांव में दोनों खिलाडिय़ों के घरों में आस-पास के लोग आकर खिलाडिय़ों व उनके परिजनों को बधाईयां दे रहे हैं।
स्पैट-2011 की होनहार खिलाड़ी नैंसी ने स्पैट-2012 के तीसरे चरण में कुल 21 अंकों में से 20 अंक हासिल किए हैं। इसके अलावा वह प्राथमिक स्कूलों के राज्य स्तरीय खेलों में जीत का परचम लहरा चुकी है। ज्ञात हो कि खेल विभाग की कथित गलती के कारण नैंसी का स्पैट के दूसरे चरण का परिणाम घोषित नहीं हो सका था। इस वजह से वह 20 जनवरी को सोनीपत के माती लाल नेहरू खेल विद्यालय में आयोजित तीसरे चरण की स्पर्धा में हिस्सेदारी नहीं कर सकी थी। दैनिक ट्रिब्यून की खबर छपने के बाद खेल निदेशक के हस्तक्षेप के बाद खंड इन्द्री के खिलाडिय़ों की हिस्सेदारी के एक दिन बाद वह तीसरे चरण में हिस्सा ले पाई थी। लेकिन नैंसी ने तीसरे व अंतिम चरण में शानदार प्रदर्शन करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया था। जिसका परिणाम आज इंटनैट पर जारी हो गया। इस परिणाम से नैंसी लगातार दूसरे वर्ष 15सौ रूपये प्रतिमाह स्कोलरशिप, स्पोर्टस किट तथा प्रदेश के किसी भी समुन्नत खेल स्टेडियम में प्रशिक्षण की सुविधा प्राप्त कर सकेगी। नैंसी की इस उपलब्धि उसके पिता संजीव कुमार, माता अनीता, दादा माया राम फौजी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है। स्कूल अध्यापक बणी सिंह, सतपाल सैनी, सुभाष, मंजू रानी, रामजी लाल सैनी, ग्रामीण वेदपाल गुज्जर व राव वीरेन्द्र का कहना है कि खेलों के क्षेत्र में छोटी सी उम्र में अनेक उपलब्धियां हासिल करने वाली नैंसी लड़कियों के सशक्तिकरण का प्रतीक बन गई है। उन्होंने बताया कि उन्हीं के गांव के कुशल ने 21 में 18 अंक हासिल करके स्पैट क्वालीफाई किया है।
गांव के सरपंच चरण सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि दो-दो बच्चों के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में क्वालीफाई करने से गांव में खुशी का आलम है। उन्होंने कहा कि दोनों खिलाडिय़ों ने गांव का नाम रोशन किया है। पंचायत के द्वारा दोनों बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। शहीद सोमनाथ स्मारक समिति से जुड़े नरेश नारायण, महिन्द्र कुमार, कंवर लाल फौजी, ज्ञानचंद, नरेश सैनी, गुंजन, सुमन सैनी, उषा व शीला राठौर ने भी खिलाडिय़ों को बधाई दी।

No comments:

Post a Comment