Thursday, December 28, 2023

READING PROMOTION MONTH / BLOCK LEVEL LANGUAGE COMPITIONS

वर्तनी प्रतियोगिता में रिया, अंशिका व तमन्ना रही प्रथम

कहानी लेखन में प्राची, सोनम व नीतू ने मारी बाजी

पठन प्रोत्साहन के अंतर्गत भाषा प्रतियोगिताएं आयोजित
इन्द्री स्थित लडक़ों के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पठन प्रोत्साहन के तहत आयोजित भाषा प्रतियोगिताओं के विजेता अधिकारियों व अध्यापकों के साथ। 

इन्द्री, 28 दिसंबर

स्थानीय लडक़ों के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पठन प्रोत्साहन मास के तहत खंड स्तरीय हिन्दी और अंग्रेजी भाषा की कईं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम बीआरपी रविन्द्र शिल्पी, धर्मेन्द्र चौधरी और कविता कांबोज की देखरेख में आयोजित किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में हन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा, सुरेश कुमार, डॉ. सुरेन्द्र कुमार, प्रवेश कुमार, सुरिन्द्र कुमार, प्रमोहन, गुरनाम सिंह, अंग्रेजी प्राध्यापक विनोद कुमार, सीमा वर्मा, सतीश कुमार, जितेन्द्र भाटिया, वर्षा रानी, रणदीप फोर ने भूमिका निभाई। 

हिन्दी वर्तनी प्रतियोगिता में छठी कक्षा में खेड़ी मान सिंह स्कूल की छात्रा रिया ने पहला, खेड़ी बुटान स्कूल के अरमान ने दूसरा और कन्या स्कूल इन्द्री की छात्रा अनुराधा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सातवीं में डबकौली कलां स्कूल की अंशिका ने पहला, नागल स्कूल की आरूषी ने दूसरा तथा कन्या स्कूल इन्द्री की छात्रा सिमरण ने तीसरा स्थान पाया। आठवीं कक्षा में नागल स्कूल की तमन्ना ने पहला, नन्हेड़ा की मुस्कान ने दूसरा और चांदसमंद स्कूल के अंश ने तीसरा स्थान पाया। वाद-विवाद में छठी कक्षा में मुसेपुर स्कूल की छात्रा तनु ने पहला, जैनपुर साधान स्कूल की दीपा ने दूसरा तथा डबकौली कलां स्कूल के विद्यार्थी मानव ने तीसरा स्थान पाया। सातवीं कक्षा में नन्हेड़ा स्कूल से स्वाति ने पहला, जैनपुर साधान की माही ने दूसरा और नगला रोड़ान के हर्ष ने तीसरा स्थान पाया। कहानी लेखन की छठी कक्षा में नन्हेड़ा की प्राची ने पहला, गोरगढ़ की मधु ने दूसरा स्थान पाया। सातवीं कक्षा में जैनपुर साधान की सोनम ने पहला और गोरगढ़ स्कूल की मैनाज ने दूसरा स्थान पाया। आठवीं कक्षा में जैनपुर साधान स्कूल की नीतू ने पहला और कन्या स्कूल इन्द्री की पायल ने दूसरा स्थान पाया।

स्पेल-बी प्रतियोगिता में छठी कक्षा में खेड़ी बुटान की कीर्ति ने पहला, इन्द्री कन्या स्कूल की पलवी ने दूसरा और खेड़ी मानसिंह स्कूल सोनाक्षी ने तीसरा स्थान पाया। सातवीं कक्षा में खेड़ी मान सिंह स्कूल के आर्यन ने पहला, आठवीं में नागल की तमन्ना ने पहला, मुस्कान नन्हेड़ा ने दूसरा और अंष चांदसमंद ने तीसरा स्थान पाया।

वाद-विवाद प्रतियोगिता में नौवीं कक्षा में डबकौली कलां की आशा ने पहला, दसवीं में डबकौली कलां की दिव्या ने पहला, 11वीं कक्षा में कन्या स्कूल इन्द्री की महक ने पहला और 12वीं कक्षा में इसी स्कूल की तमन्ना ने पहला स्थान प्राप्त किया। कहानी लेखन में नौवीं में रीतू ने पहला और षबनम ने दूसरा, दसवीं कक्षा में दिव्यानी ने पहला और आर्यन ने दूसरा, ग्यारहवीं कक्षा में आरती ने पहला, बारहवीं में आयशा ने पहला और दीशू ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी टैंस प्रश्नोत्तरी में नौवीं कक्षा में आशिया, सिमरण, जयदेव ने क्रमष: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान पाया। ग्यारहवीं में अंजलि ने पहला और लक्ष्मी रानी ने दूसरा स्थान पाया। बारहवीं में इन्द्री कन्या स्कूल की वंशिका ने पहला स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम के आयोजन में विशेष शिक्षक अमित कुमार, पीटीआई संजीव कुमार, एबीआरसी निशा रानी, गरिमा शर्मा, सुनंदा रानी, अंजू, रीना, नीतू कांबोज, सविता देवी, शैलजा, युगल किषोर, सुखविन्द्र, बारू राम, सुरेन्द्र, अनिल कुमार, रजत कुमार, प्रदीप कुमार सहित अनेक अध्यापकों का योगदान रहा। 



  



No comments:

Post a Comment