पेंटिंग में सब्जी मंडी स्कूल की दामिनी व निबंध लेखन में सरावां की मनु रही प्रथम
जिला स्तरीय कानूनी साक्षरता प्रतियोगिताएं सम्पन्न
हरियाणा विद्यालय शिक्षा विभाग द्वारा 2 फरवरी, 2019 को राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जगाधरी में डीईओ आनंद चौधरी के दिशानिर्देशन में जिला स्तरीय कानूनी साक्षरता प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं में जिला भर के स्कूलों के खण्ड स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं ने हिस्सेदारी की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीजेएम श्री अरविन्द्र कुमार ने शिरकत की और विद्यार्थियों को कानूनों की जानकारी रखने का संदेश दिया।कार्यक्रम के समापन पर उन्होंने विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संयोजन जिला विज्ञान विशेषज्ञ विशाल सिंघल और स्कूल के प्रधानाचार्य जयप्रकाश ने किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को आशीर्वाद देने के लिए उप जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी पृथी सैनी भी पहुंचे।
कानूनी साक्षरता कार्यक्रम के तहत 10 तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। लघु नाटक प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैंप की टीम ने पहला स्थान पाया। हिन्दी प्राध्यापक अरुण कैहरबा के निर्देशन में किए गए नाटक- अनपढता एक अभिशाप में विवेकानंद, राम, श्याम, शुभम, अजय, प्रवीन व प्रिंस कुमार ने शानदार अभिनय किया।
साढौरा स्कूल की सीमा रानी, मंजू, नागीदा, उषा, प्रियंका व नेहा की टीम ने दूसरा और जगाधरी लडक़ों के स्कूल की तानिया, तनु, कुलविन्द्र, मुस्कान, मानसी, कामिनी व शालू की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में सब्जी मंडी स्कूल की छात्रा दामिनी ने पहला, साढौरा से कुलविन्द्र ने दूसरा तथा जगाधरी स्कूल के रजत ने तीसरा स्थान पाया। निबंध लेखन में सरावां से मनु, एसएनवी मॉडल टाउन स्कूल से मधु व कैंप स्कूल की ज्योति ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान पाया।
भाषण में वंशिका साढ़ौरा और कविता पाठ में दमनदीप रही प्रथम-
भाषण प्रतियोगिता में साढौरा से वंशिका, सरावां से रूखसाना व जगाधरी से शकीला ने पहले तीन स्थानों पर कब्जा किया। कविता पाठ प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैंप की दमनदीप कौर ने पहला, सरावां स्कूल से निधि ने दूसरा और कैंप स्कूल की ही रोमा ने तीसरा स्थान पाया। नारा लेखन में साढौरा से यश ने पहला, सब्जीमंडी से दिलशाना ने दूसरा और कैंप स्कूल की आरती ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
नागल स्कूल की तनु व अंजुम रही प्रथम-
वाद-विवाद प्रतियोगिता में नागल स्कूल की तनु व अंजुम की टीम ने पहला, रसूलपुर स्कूल की सिमरणजीत व काजल ने दूसरा और कैंप स्कूल से नंदिनी व अनु की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पावर पोइंट प्रस्तुति में आयुष मॉडल कॉलोनी ने पहला, कैंप स्कूल के आनंद ने दूसरा और सरावां स्कूल के विशाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। डाक्यूमेंटरी फिल्म में सरावां स्कूल के लवजीत द्वारा बनाई गई डोक्यूमेंटरी ने पहला, जगाधरी से संदीप वर्मा ने दूसरा और कैंप स्कूल के विकास की डोक्यूमेंटरी ने तीसरा स्थान पाया।
क्विज प्रतियोगिता में सालेपुर स्कूल के नितिन, मोहित व अनिकेत की टीम ने पहला, कोटला स्कूल के रोहन व कामना ने दूसरा और कैंप स्कूल के मोनू व निशांत ने तीसरा स्थान पाया।
इस मौके पर राजेन्द्र सिंह, अनिल शर्मा, राज कुमार बक्शी, रामपाल, राम कुमार, शशी गुप्ता, लवन्या, प्रियंका वर्मा, सूर्यपाल, सुनील कुमार, अश्वनी वालिया, सुरेन्द्र सिंह, अरुण कुमार कैहरबा, अनीता, निशा, सुनीता शर्मा, आशीष रोहिला, रजिया, मुस्कान, पूजा, सुनीता मदान, रमेश कांबोज व पूनम डागर सहित अनेक अध्यापकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान किया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कैंप ( यमुनानगर ) के विद्यार्थियों ने किया शानदार प्रदर्शन-
जगाधरी स्थित राजकीय माडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय कानूनी साक्षरता प्रतियोगिता कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैंप के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
स्कूल के 30 विद्यार्थियों की टीम ने प्राध्यापक अरुण कैहरबा, निशा, सुनीता शर्मा व आशीष रोहिला के नेतृत्व में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
स्कूल की नाटक टीम द्वारा खेले गए नाटक ने पहला स्थान हासिल किया। कविता पाठ प्रतियोगिता में दसवीं कक्षा की छात्रा दमनदीप कौर ने पहला और रोमा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
विजेता विद्यार्थियों ने जिला स्तर पर स्थान प्राप्त करके मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भी क्वालीफाई किया है। सभी विद्यार्थियों को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं।
No comments:
Post a Comment