Wednesday, September 26, 2018

फास्ट फूड से बचने और हरी सब्जियों का अधिकाधिक सेवन करने का दिया संदेश

स्वास्थ्य परामर्श शिविर आयोजित

यमुनानगर, 26 सितंबर
कैंप स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में किशोर स्वास्थ्य परामर्शदाता सज्जन कुमार ने विद्यार्थी जीवन में पोषाहार का महत्व और सामुदायिक स्टाफ नर्स नीमा ने मानसिक स्वास्थ्य पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य परमजीत गर्ग ने और संचालन हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने किया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को हर सप्ताह बुधवार को मिलने वाली आयरन की गोली वितरित की।
सज्जन कुमार ने कहा कि किशोरावस्था बचपन और युवावस्था के बीच का समय है। इस दौरान सबसे अधिक विकास होता है और विद्यार्थियों को पोषाहार की जरूरत होती है। उन्होंने विद्यार्थियों को जंक फूड व फास्ट-फूड से बचने और हरी सब्जियों का अधिकाधिक सेवन करने का संदेश दिया। नीमा ने कहा कि सम्पूर्ण स्वास्थ्य में मानसिक स्वास्थ्य भी एक घटक है, जिसकी सबसे अधिक उपेक्षा की जाती है। उन्होंने विद्यार्थियों को योग और नियमित व्यायाम का संदेश दिया।
अरुण कैहरबा ने कहा कि हर सप्ताह स्कूल में मिलने वाली आयरन की गोली का सेवन करने का संदेश दिया। इस मौके पर आशीष, अंशु अरोड़ा, प्रिया, अभिषेक व ओमपाल उपस्थित रहे।
ईश्वर चन्द्र विद्यासागर का मनाया जन्मदिन-
राजकीय स्कूल कैंप में बुधवार को भारत में पुनर्जागरण आंदोलन के स्तंभ और समाज सुधारक ईश्वर चन्द्र विद्यासागर की जयंती मनाई गई।
कार्यक्रम के दौरान हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने कहा कि विद्यासागर का जन्म 26सितंबर, 1820 में पश्चिम बंगाल में हुआ था  उन्होंने समाज सुधार आंदोलन में अहम भूमिका निभाई। स्त्री शिक्षा और विधवा पुनर्विवाह के लिए उन्होंने अथक काम किया। उन्हीं के प्रयासों से विधवा पुनर्विवाह कानून बना। उन्होंने कहा कि भारत के समाज को उन्होंने दिशा देने का काम किया। इस मौके पर प्राध्यापक नरेश शर्मा, सेवा सिंह, रोहताश राणा, ओमप्रकाश, सुरेश रावल, आलोक ढौंढियाल, विपिन कुमार, सुखजीत सिंह, अंजुबाला, अनिल गुप्ता, ज्ञानचंद, मंजू शर्मा, सरिता कांबोज, मनप्रीत, चंचल, श्याम कुमार उपस्थित रहे।

Tuesday, September 25, 2018

एनएसएस दिवस व सामाजिक न्याय दिवस मनाया

निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली

यमुनानगर, 25 सितंबर
कैंप स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों द्वारा एनएसएस दिवस एवं सामाजिक न्याय दिवस मनाया गया। एनएसएस अधिकारी आलोक ढौंढियाल, हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा, गाईड कैप्टन दुर्गेश अटवाल के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली। रैली को प्रधानाचार्य परमजीत गर्ग ने स्कूल से हरी झंडी देकर रवाना किया।
हाथों में बैनर, फट्टियां और झंडियां लिए स्वयंसेवकों ने कैंप, जम्मू कॉलोनी, पुरी मार्केट की गलियों और बाजारों से होते हुए जोरदार नारे लगाए।
प्रियंका, एकता, पूजा, वृत्ति, हिमांशी, हीना वह निलेश ने नारे लगवाए और  जगह-जगह पड़ी गंदगी की सफाई करके लोगों को संदेश दिया। गलियों और चौराहों पर खड़े होकर स्वयंसेवकों ने नुक्कड नाटकों का मंचन किया और गीत गाए। विद्यार्थियों के हौंसले को देख कर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया और अभियान में उनका सहयोग किया। प्रधानाचार्य परमजीत गर्ग ने कहा कि स्वच्छता सबका दायित्व है। जागरूक लोगों की यह भी जिम्मेदारी है कि वे अन्य लोगों में भी जागरूकता की अलख जगाएं। एनएसएस की यह रैली इस जिम्मेदारी के अहसास को लेकर निकाली जा र
ही है।
अरुण कैहरबा, आलोक ढौंढियाल व दुर्गेश अंटवाल ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि सफाई करने से ही नहीं होगी, सफाई रखने की आदत डालनी होगी। सामाजिक न्याय दिवस के संदर्भ में बोलते हुए अरुण कैहरबा ने कहा कि जाति, धर्म और सम्प्रदाय की संकीर्णताएं हमारे सामाजिक विकास को बाधित कर रही हैं।
भेदभाव को समाप्त करके समतामूलक और न्यायसंगत समाज की स्थापना हो सकती है। इस मौके पर नरेश शर्मा, सेवा सिंह, रोहताश राणा, सुखजीत सिंह, सुरेश रावल, आषीष, राकेश मल्होत्रा उपस्थित रहे।