सत्तापक्ष और विपक्ष में हुई तीखी नोंक-झोंक
युवा संसद में विद्यार्थियों ने गरीबी, महंगाई व भ्रष्टाचार के उठाए मुद्दे
कैंप स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दिनांक 21 अगस्त, 2019 को युवा संसद का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से परिचित करवाने और लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता, आत्मविश्वासपूर्ण विचारों की अभिव्यक्ति, समानता व स्वतंत्रता जैसे मूल्यों को आत्मसात करवाने के लिए आयोजित हुई युवा संसद का निरीक्षण डाइट तेजली के प्राचार्य सुरेश कुमार, एससीईआरटी के विशेषज्ञ जय भगवान, डाइट के वरिष्ठ प्राध्यापक अशोक राणा, दुष्यंत चहल ने किया। कार्यक्रम का संयोजन प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा, ओम प्रकाश व सुनीता शर्मा ने किया। प्रधानाचार्य परमजीत गर्ग ने आए अतिथियों का स्वागत किया।युवा संसद में सत्तापक्ष और विपक्ष में विभिन्न विषयों पर जोरदार नोंक-झोंक व विचार-विमर्श हुआ। संसद की में सभी युवा सांसदों का आगमन होता है। मार्शल के द्वारा सदस्यों की गिनती करके अध्यक्ष को सूचना दी जाती है। अध्यक्ष का औपचारिक आगमन व अभिवादन होता है। नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलवाई जाती है। विदेशी मेहमानों का स्वागत किया जाता है। प्रश्नकाल में विपक्षी नेताओं द्वारा सरकार पर महंगाई, भ्रष्टाचार, गरीबी जैसे मुद्दों पर तीखे सवालों की बौछार की जाती है। संसद सदस्य खुश्बू द्वारा विशेषाधिकार हनन का मामला जोर-शोर से उठाया जाता है। विपक्ष की नेता सिमरण जमीन अधिग्रहण के विरोध में किए जा रहे प्रदर्शनों के दौरान पुलिस ज्यादतियों के मुद्दे पर काम रोको प्रस्ताव रखती है। विपक्षी पार्टी के नेता का अभिनय कर रहे प्रिंस, आदित्य, सलोनी द्वारा विभिन्न मुद्दों पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया जाता है। संसद की विधायी प्रक्रिया के तहत खाद्यापूर्ति मंत्री साक्षी ने खाद्य सुरक्षा बिल पेश किया। संसद में उस पर चर्चा की गई। मत विभाजन हुआ और बिल पास हो गया।
इन्होंने निभाई भूमिका-
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgzSagwIhOGr4JRZ8MPEVrivfwcl7z2HetpuoiyDRVwZDtEFFRLDZ39MqScp-sCzClMonehxowLmDSOEU6USEM_EHOP_9fVURrti65ABkc46Axt3uGBlSWI-VnoXIQOPpRkFlsWRu4pvYNC/s200/IMG_20190821_094307.jpg)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEidzBDrO9zEB15bilAGD-VGS_EPf_GCzsXev4c9zZtv4zk4Ydx_V7qUXfWsDPXPCeqcq8mxMyblUl95PzA5ZJlJlGITBsircqRVJX9Su7iCZmv2hFUU632T4xADLEk7UUBlw9OxIveP-nVH/s200/IMG_20190821_094223.jpg)