समर कैंप
गीतों और नृत्य के जरिये किया प्रतिभा प्रदर्शन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैंप में हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे समर कैंप में हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने विद्यार्थियों को भिन्न-भिन्न प्रकार की कागज की टोपियां बनानी सिखाई।एक के बाद एक नई नई टोपियां बनती देख विद्यार्थियों के चेहरों पर चमक और खुशी बढ़ती जा रही थी। विद्यार्थियों ने टोपियां पहनकर अध्यापकों के साथ फोटो खिंचवाई और खुशी का इजहार किया।
स्कूल के प्रधानाचार्य परमजीत गर्ग की देखरेख में ग्रीष्मकालीन शिविर आयोजित किया जा रहा है। संगीत शिक्षक अभिषेक सिंह शिविर का संयोजन कर रहे हैं। बुधवार को शिविर में हिन्दी प्राध्यापक अरुण कैहरबा ने पहाड़ी टोपी, खानसामा टोपी, नेता टोपी, डिग्री लेते हुए पहनी जाने वाली टोपी सहित कईं प्रकार की टोपियां बनानी सिखाई। टोपियां बनाते हुए विद्यार्थियों
अरुण कैहरबा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर विद्यार्थियों को आनंददायी ढ़ंग से सीखने के अवसर प्रदान करते हुए समय प्रबंधन का पाठ पढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि छुट्टियों का समय हमें सीखने का मजा भी दे सकता है और बोरियत से भर भी सकता है। हमें समय को सही ढ़ंग से पढ़ते-सीखते हुए बिताने की आदत विकसित करनी होगी। उन्होंने कहा कि छुट्टियों के दौरान विद्यार्थियों का किताबों के साथ रिश्ता और अधिक मजबूत होना चाहिए। यह संबंध जितना प्रगाढ़ होगा, आगे बढऩे के रास्ते खुलते ही जाएंगे। योजना के अभाव में समय व्यर्थ गंवाते हुए विद्यार्थियों की किताबों से दूरियां बढ़ सकती हैं। उन्होंने शिविर में हिस्सा ले रहे विद्यार्थियों से अपने घरों में पढऩे का कौना विकसित करने का आह्वान किया। रिया, मंजीत, कर्मबीर, वर्षा सहित अनेक विद्यार्थियों ने शिविर में अध्यापकों का सहयोग किया।